शादी से पहले सगाई एक बहुत महत्वपूर्ण स्तम्भ होती है। इस दौरान मंगेतर का जन्मदिन आने पर आप उसे बधाई शुभकामना देने के लिए यहाँ दी गई इन birthday wishes for fiance in hindi भेज सकते है। इन fiancé birthday wishes को male और female दोनों को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है और आशा करते है कि यह बेहद पसंद आने वाली है।
हर इंसान की एक समय के बाद शादी होती है और उस शादी से पहले अक्सर सगाई की जाती है। यदि आपकी सगाई हो चुकी है और आपके fiancé यानि मंगेतर का बर्थडे का आ रहा है तो आप अपने मंगेतर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बहुत excited हो रहे होंगे या होगी। इस दौरान आप सोच सकते है कि अपने mangetar ko birthday wish kaise kare तो आपके लिए इस पोस्ट में दिए बधाई संदेश बहुत उपयोगी साबित होने वाले है।
Happy Birthday Wishes for Fiance in Hindi
दुनिया के सबसे खूबसूरत आदमी यानि मेरे होने वाले पति को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना और बधाई। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो तुम मेरे जीवन में आए।
यह जन्मदिन मुझे हमेशा याद रहेगा क्योंकि हमारी सगाई होने के बाद यह तुम्हारा पहला जन्मदिन है। I love you, Happy Birthday Fiance
लंबे समय से करते थे एक-दूसरे को प्यार
अब हो गई है हमारी सगाई,
जल्द बजेगी शादी की शहनाई,
मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की बधाई।
एक दिन तुम मेरे crush थे। अब हमारी सगाई हो गई है, जल्द ही शादी हो जाएगी। इससे बढ़िया जिंदगी क्या हो सकती है! Happy Birthday My Love My Fiance.
आप न सिर्फ मेरे भविष्य के पति है बल्कि वो इंसान है जो मेरे भविष्य की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करेंगे। 🤣😂 जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो!
तुम्हारी मंगेतर के रूप में मैं तुम्हें जन्मदिन की पहली बार शुभकामनाएं दे रही हूं। हैप्पी बर्थडे प्रिय मंगेतर
सगाई और शादी के बीच का समय बहुत शानदार होता है और हम इस समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। Wishing You Great Birthday My Boy
तुम्हारे जन्मदिन का यह जश्न जीवन भर जारी रहेगा क्योंकि जल्द ही हम एक-दूसरे के पति पत्नी बनने वाले है। Many Many Returns of the Day, HBD.
मेरे जीवन की सबसे स्पेशल महिला जन्मदिन का सबसे स्पेशल उपहार (gift) पाने का हक रखती है और वो उपहार मैं हूं। Happy Birthday Fiance
तुम ना सिर्फ मेरे मंगेतर हो बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे विश्वसनीय इंसान हो। मैं तुम्हारा प्रेम 💓 पाकर अद्भुत महसूस करती हूं। जन्मदिन 🍰 मुबारक हो तुम्हें!
मंगेतर को जन्मदिन की बधाई
तुम्हारा मंगेतर होने के रूप में मैंने ना सिर्फ तुमसे शादी करने का वादा किया है बल्कि जीवन के हर पल को खुशियों के साथ बिताने का सुअवसर भी पाया है। Happy Birthday My Life
दुआ है मेरी भगवान से
हर दिन तुम्हारे चेहरे पर खुशियां छाई हो,
मेरी तरफ से मेरे मंगेतर को
जन्मदिन की बधाई हो।
हमारी सगाई हुई थी या नहीं, तुम्हारा बर्थडे हमेशा मेरी खुशियों का कारण रहा है और रहेगा क्योंकि यह वो दिन है जब मेरे सपनों के राजकुमार का जन्म हुआ था। Happy Birthday to You
हमारी सगाई हो गई है और अब हम शादी करने के रास्ते पर है। मुझे यकीन है कि यह साल तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियों से भरा रहेगा। हैप्पी बर्थडे मंगेतर जी!
मेरे भविष्य के पति यानि मेरे मंगेतर और उस आदमी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं जो मेरे लिए सब कुछ है।
हर दिन मैं भगवान का तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। मैं तुम्हारे लिए दुनिया की सारी खुशियों की कामना करती हूं। Happy Birthday My Fiance
अचानक एक दिन तुम मेरी जिंदगी में आये और आज हम एक-दूसरे के मंगेतर बन गए है। इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है। हैप्पी बर्थडे
Finally हम गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से मंगेतर बन गए हैं, और जल्द ही पति पत्नी भी बन जाएंगे। Wishing You Happy Birthday My Dear Fiancé
काश इस दिन को मनाने के लिए मैं तुम्हारे साथ होती लेकिन जल्द ही हम हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ होंगे। Happy Birthday My Love
मंगेतर के रूप में तुम्हें पहली बार जन्मदिन की शुभकामनाएं देना मुझे उस दिन की याद दिलाता है जब मैंने तुम्हें गर्लफ्रेंड के रूप में पहली बार जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। Happy Romantic Birthday Wishes for You My Fiance
Birthday Wishes for Fiance Female in Hindi
हमेशा के लिए हो जाएंगे एक-दूसरे के
जल्द आएगा वो लम्हा,
जन्मदिन की बधाई हो तुम्हें
अब मुझसे नहीं रहा जाता तन्हा।
Happy Birthday My Love
दिल में उमड़ रहा ढेर सारा प्यार है,
अब तो बस तेरा हो जाने का इंतजार है।
Happy Birthday Fiancee
तुम हो मेरी लाइफ,
जल्द बनोगी मेरी वाइफ।
🎂 Happy Birthday Cutee 💞
आज का दिन तुम्हारे ह्रदय में ढेर सारा प्यार और आनंद ले कर आए। Happy Birthday My Future Wife
आज का स्पेशल दिन तुम्हारे लिए अनंत खुशियां लेकर आए। मेरे जीवन के प्यार और मेरी भावी पत्नी को जन्मदिन मुबारक हो
तुम मेरे लिए पूरा संसार 🌍 हो। तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं हूं। हैप्पी बर्थडे 🎂 मेरी भविष्य की पत्नी जी! 😃😂
मैं तुम्हें किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता हूं। Wishing You Happy Birthday My Fiancee
तुम मेरे दिल की धड़कन 💓 हो और यह तो तुम जानती होगी कि जब तक दिल में धड़कन है, तब तक जीवन है। Have a Happy Birthday
तुम मेरी जिंदगी का वो चांद हो जिसके बिना मेरी रातें सुहानी नहीं हो सकती। Happy Birthday My Sweetheart
इस स्पेशल दिन पर मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं जब तक तुम से नहीं मिला था, तब तक नहीं जानता था कि सच्चा प्यार क्या होता है? जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरी भावी धर्मपत्नी!
Happy Birthday Message SMS for Fiance Male in Hindi
मेरे होने वाले पति देव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। तुम हमेशा मेरे सपनों के राजकुमार थे और मैं तुम्हारी रानी।
भगवान तुम्हें अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि का आशीर्वाद दें। Happy Birthday to My Future Husband
तुमसे नहीं हो सकता कोई Best
क्योंकि तुम ही हो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ।
Happy Birthday King of my life.
भगवान से मेरी दुआ है कि हम यूं ही एक-दूसरे के साथ हजारों जन्मदिन मनाएं और खुशियों के साथ जिएं। हैप्पी बर्थडे
जन्मदिन की शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ हर परिस्थिति में रहने का वादा करती हूं। I Love You My Jaan & Happy Birthday
मेरे माता पिता के होने वाले दामाद तथा मेरे बच्चों 👫 के होने वाले पिता 👨👨👦👦 को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो।
उस इंसान को जन्मदिन मुबारक हो जिससे मैं जल्दी शादी करने जा रही हूं। Happy Birthday 🎂 My Husband to be.
जब मैं पहली बार तुमसे मिली थी तो मेरे दिल में कुछ हलचल सी हुई थी और यह बात दिमाग में लगातार गुनगुना रही थी कि तुम वो व्यक्ति हो जिसे मैं हमेशा के लिए चाहती हूं। Happy Birthday to You My Fiance 🎂💐💐
आपको वो इंसान हो जिसने यह बीड़ा उठाया है कि मैं तुम्हें आजीवन खुश रखूंगा। 😂 Happy Birthday to You!
जब हम एक-दूसरे के साथ होते हैं तो जानती नहीं कि समय कैसे निकल जाता है, कुछ पता ही नहीं चल पाता है। मैं आशा करती हूं कि हमारा यह प्यार का आजीवन ऐसा ही बना रहे। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
हमारी सगाई हो गई है और अब हम बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब ऑफिशियल रूप से एक-दूसरे के पति-पत्नी बन जायें। 😋 Happy Birthday My Dear Fiance
Best Birthday Shayari for Fiance in Hindi
खुशियों से भरा रहे जीवन
कभी ना आए कोई गम,
बाहों में भरकर बाहें
एक-दूसरे के दिल से जुड़े हैं हम।
Happy Birthday 🎂 My Fiance ❤️
बड़ा खूबसूरत होता है
प्यार और रोमांस का रिश्ता,
बर्थडे की बधाई हो तुम्हें
तुम हो मेरा फरिश्ता।
हो गई है सगाई
जल्द होगी शादी हमारी,
एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं
अब इंतजार है पार्टी तुम्हारी।
गजब की मुस्कुराहट है तुम्हारी
इस मुस्कान का कोई तोल नहीं होगा,
मिलने को तो मिल जाएंगे हजारों लोग
पर कोई तुम्हारे समान अनमोल नहीं होगा।
Happy Birthday to You My Fiance
जल्द ही संभल जाएंगे हम
नहीं करेंगे समय की कोई बर्बादी,
सगाई होने के बाद जल्द ही हो जाती है शादी।
जन्मदिन मुबारक हो!
बहुत अहमियत रखते हैं आप
दिल में आपके लिए बहुत जगह,
रिश्ता हमारा बहुत अनमोल है
ना आए कोई इसके टूटने की वजह।
Happy Birthday to You
दुआ है मेरी भगवान से
पूरे हो तुम्हारे सारे ख्वाब,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
तुम्हें मेरे नवाब।
जब तुम होते हो साथ
तो खुशियों का नहीं रहता कोई ठिकाना,
प्यार, प्रेम और रोमांच का हो
तुम बहुत बड़ा खजाना।
Wish You Happy Birthday
जिंदगी भर के लिए बनाया है तुम्हें अपना,
रब करे पूरा हो तुम्हारा हर सपना।
Happy Birthday Fiancee
दिल में हजारों ख्वाइश
रब करे वो होगी सब पूरी,
जिंदगी हो तुम मेरी
तुम्हारे बिना मैं हूं अधूरी।
Happy Birthday Wishes
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर दिए गए fiance birthday wishes in hindi पसंद आए होंगे और इनकी मदद से आपका अपने मंगेतर को हैप्पी बर्थडे विश करना आसान रहा होगा। हमारी इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद्। अगर आपके पास कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं।