यहां आपकी देवरानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने यानि बधाई संदेश भेजने के लिए happy birthday wishes for devrani in hindi शेयर की हैं जो बहुत पसंद आने वाली है।
एक जेठानी का अपनी देवरानी के साथ रिश्ता बहुत अच्छा होता है। यह रिश्ता दर्शाता है कि उनके परिवार में कितना प्रेम और मिलनसार है। ऐसे में एक जेठानी द्वारा अपनी देवरानी को हैप्पी बर्थडे विश करना उनके रिश्तों की गहराई को और ज्यादा मजबूत करता है।
हमारे द्वारा शेयर की गई ये Devrani Birthday Wishes Quotes Shayari for WhatsApp Facebook जेठानी-देवरानी के रिश्ते को ध्यान में रखकर लिखी गई है। हमें पूर्ण फीसदी विश्वास है कि यह बर्थडे विशेज न सिर्फ आपको बल्कि आपकी देवरानी जी को भी बहुत अच्छी लगेगी।
Happy Birthday Wishes for Devrani in Hindi
आप रहो सदा खुश
मेरे देवर और आपकी जोड़ी है बड़ी सुहानी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती हूं
मैं आपको मेरी प्रिय देवरानी।
सफलता की हर ऊंचाई पर नाम हो आपका
कभी ना बीते आपकी जवानी,
जन्मदिवस के स्पेशल अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं देवरानी।
खुशियों की बुलंदी पर रहो आप
कभी ना आए आंखों से पानी,
हैप्पी बर्थडे का दिन है तो मैं आपको मुबारक देती हूं देवरानी।
तुम जैसी हो देवरानी तो सदा खुश रहती है जेठानी।
Happy Birthday Devrani!
सब्जी में मिर्ची ज्यादा है तो थोड़ा मिला लेना नमक,
प्यार, मोहब्बत की कमी ना हो कभी
चेहरे पर रहे सदा चमक।
जन्मदिन मुबारक हो देवरानी!!!
जन्मदिन पर यह दुआ मेरी कि
आपके दामन से कभी ना हो खुशियां जुदा,
जीवन में आगे बढ़ते रहो आप
कोई मुश्किल आए तो हल करे उसे खुदा।
Happy Birthday to My Devrani
दुनिया की हर खुशी मिले आपको
जीवन में बनी रहे मोहब्बत और प्यार,
रिश्ते को ऐसे ही निभाते रहे
कभी ना छूटे आपके यार।
जन्मदिन की बधाई हो देवरानी!!!
आप हैं देवर जी की जान,
वो अपना दिल करते हैं आप पर कुर्बान,
ऐसा ही प्यार बनाए रखें आपका भगवान
पूरे हो आपके सारे अरमान।
birthday wishes for devrani
इस संसार की खुशियां मिले तुम्हें सारी,
चांद सितारों से भी हसीन हो जिंदगी तुम्हारी,
जन्मदिन के खास अवसर पर ऐसी दुआ है हमारी।
Have a Great Birthday
प्यार बना रहे सदा हमारा
कोई तोड़ न सके इस रिश्ते को,
ना आए कोई दरार
आनंद से घुमाते रहे इस फरिश्ते को।
Wish You Happy Birthday Devrani
फूलों-सा हसीन चेहरा तुम्हारा,
फ़िदा है इस पर यह जमाना सारा,
उपहार मिले तुम्हें ढेर सारे
यह जन्मदिन रहे बहुत प्यारा।।
जन्मदिन की बधाई हो प्रिय देवरानी जी!!!
Birthday Quotes for Devrani in Hindi
देवरानी का जन्मदिन एक ऐसा अवसर है जो सारे परिवार के लोगों के चेहरे पर ढेर सारी खुशियां और प्यार भर देता है। मैं प्रिय देवरानी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
जब से इस परिवार में तुम्हारा आगमन हुआ है, देवर जी का चेहरा सदा खुशियों से मुस्कुराता रहता है। हैप्पी बर्थडे देवरानी!!!
सुख समृद्धि से भरा रहे जीवन तुम्हारा
कभी ना आए किसी चीज की कमी,
मेहनत करो इतनी कि सारे जहां में जयकार करें तुम्हारा यह सरजमी।
Happy Birthday to Devrani
सदा सफलता के पथ पर आगे बढ़ना
बनाए रखना पूरे परिवार का सम्मान,
भगवान दे तुम्हें ऐसा वरदान कि पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
जन्मदिन मुबारक हो देवरानी जी!
प्यार, मोहब्बत, खुशी और
उल्लास से भर दी है ढाणी,
बड़ी अच्छी है हमारी देवराणी।
🎂 birthday wishes for devrani 🎂
सच्चाई और अच्छाई के दम पर
अपने जीवन के हर लक्ष्य को पाना,
दुआ है हमारी खुशियों से भरा हो
आपके जन्मदिन का नजराना।
Have a Wonderful Birthday
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक हो आपको,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं भरी सौगात मुबारक हो आपको।
Happy Birthday My Devrani
आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,
इस दुनिया का हर गम आप से अनजान रहे,
खुशियों से झूम उठे जिंदगी आपकी
सदा आपके अंदर सबसे अच्छा इंसान रहे।
Wishing You Happy Birthday
खुद भी नाचेंगे,
तुमको भी नचायेंगे,
बड़ी धूमधाम से तुम्हारा बर्थडे मनायेंगे।
birthday wishes for devrani
यह भी देखें: देवरानी जेठानी शायरी हिन्दी में
हर घड़ी प्यार से भरी रहे,
जीवन में सदा विश्वास की अलख जगी रहे,
बहुत अच्छी जोड़ी है तुम्हारी
सदा हजारों वर्षों तक लगी रहे।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो देव रानी!!!
खुशियों का ना टूटे तुमसे कभी नाता,
सदा सर पर आशीर्वाद बनाएं भाग्य विधाता।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो देवरानीजी!
कभी दूर हो आपकी जवानी,
आप है दुनिया की सबसे अच्छी देवरानी।
Wishing you super duper birthday
Devrani Birthday Wishes in Hindi
कभी ना आए जीवन में बेखुदी
हर लम्हा रहे हसीन,
जन्मदिन की तरह ही ढेर सारी खुशियां मिले आपको हर दिन।
Happy Birthday My Dear Devrani
सारे जहां की खुशियां आपको मिले
आपके जीवन में सदा खुशियों के फूल खिले,
भगवान का आशीर्वाद है आप पर इतना कि
आपके जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किलें।
Happy Birthday Devrani
गुलाब के फूल से भी हसीन है आपका चेहरा,
सदा खुशियों से भरा रहे आपका सवेरा,
कभी ना आए किसी चीज की कमी
सदा जोश का आपके जीवन में रहे बसेरा।
देराणी को जन्मदिन की मुबारकबाद!!!
आज तुम्हारे मुस्कुराने और ढेर सारी खुशियां बिखेरने का दिन है। मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की अनंत बधाइयां और शुभकामनाएं।
सूरज की हर नई किरण
आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाएं,
सपने जो है आपने सजाएं,
आप वो पूरे कर पाएं।
जन्मदिन की बधाई हो मेरी देवरानी को!!!
आज का दिन तुम्हारे लिए साल के सबसे खूबसूरत दिनों में से एक है। मैं तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और जन्मदिन की हार्दिक बधाई देती हूं।
चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी सारी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती हूं मैं आपको
आप है मेरी देवरानी बहुत बड़ी दुलारी!!!
birthday wishes for devrani
तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! तुम्हारे लिए आने वाला हर दिन ढेर सारे प्यार, हंसी, खुशी और उत्साह से भरा हो। हैप्पी बर्थडे!!!
खुशी का दिन आया है
पार्टी की कर ले तैयारी,
मत बनाना कोई बहाना
जश्न मनायेंगे रात सारी।।
Happy Birthday, Cute Devrani!
यह भी पढ़ें:
👉 Happy Birthday Wishes to Husband
👉 Birthday Wishes for Father in Hindi
मेरी तरफ से मेरी छोटी देवरानी को अवतरण दिवस की बहुत-बहुत बधाई। भगवान तुमको सदा खुशियों का हाथ बनाए रखें, यही मेरी दुआ है।
जीवन में ना रहे कभी बेरुखी,
सदा चलती रहे खुशियों की चक्की।
हैप्पी बर्थडे देवरानी जी
Happy Birthday Cake Devrani Images
ऐसी शुभकामनाएं दे आपको ईश
कि पूरी हो आपकी हर ख्वाहिश।
Happy Birthday Devrani ji
दुआ है मेरी भगवान से
कि वो तुम्हें इतना सफल बनाएं,
कि सारे जहां में लोग तुम्हारे गुण गाएं।
Wish You Happy Birthday Dear Devrani.
सफल बनो इतने कि
सारी दुनिया हो आप पर फिदा,
खुशियां कभी ना हो आपसे जुदा,
ऐसा आशीर्वाद दे आपको खुदा।।
Have a Wonderful Birthday!
जिंदगी में मिले इतना प्यार कि कभी ना टूटे खुशियों का द्वार,
जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं हो आपको अनंत बार।।
Happy Birthday My Lovely Devrani
साल में आता है एक बार लेकिन खुशियां लाता है हजार,
दुआ है मेरी रब से कि आप यह दिन मनाएं बार-बार।।
Wishing You Best Birthday.
जन्मदिन आया है आपका
खूब मिले आपको प्यार,
जन्मदिन की शुभकामना हो
दुआ कर रहे हैं मनुहार।।।
Happy Birthday Devrani Ji
तुम्हारे जैसे इंसान के जन्म का जश्न मनाने के लिए साल का एक दिन काफी नहीं है क्योंकि तुम बहुत स्पेशल हो। हैप्पी बर्थडे!!!
गुलाब की पंखुड़ियों की तरह हसीन हो आपकी जिंदगी,
फूलों के बाग की तरह खूबसूरत हो आपकी जिंदगी,
तारों और आसमान की तरह चमकती हो आपकी जिंदगी,
दुआ करता हूं रब से इन सब से भी हसीन हो आपकी जिंदगी।।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो?!!
हीरा नहीं, कोहिनूर हो आप
ईश्वर की भेजी विरासत हो आप,
क्या कहूं आपके बारे में
भगवान की मुलाकात हो आप।।
Happy Birthday My Devrani!!
चांद की चांदनी भी फीकी पड़ जाए,
आपके चेहरे पर इतना नूर है,
जन्मदिन के जश्न में हम भी शामिल
होते हैं पर क्या करें,,, दूर हैं।।
birthday wishes for devrani
Happy Birthday Wishes for Devrani in Marathi
आपल्यासारख्या व्यक्तीचा जन्म साजरा करण्यासाठी वर्षाचा एक दिवस पुरेसा नसतो कारण आपण खूप खास आहात. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!!!
वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा! आपल्यासाठी येणारा प्रत्येक दिवस खूप प्रेम, हास्य, आनंद आणि उत्साहाने भरलेला आहे. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
नाते आपल्या प्रेमाचे दिवसेंदिवस असेच फुलावे वाढदिवशी तुझ्या तू माझ्या शुभेच्छांच्या पावसात भिजावे वाढदिवसाच्या हार्दीक शुभेच्छा.
दिवस आज आहे खास,
तुला उदंड आयुष्य लाभो हाच मनी ध्यास.
वाढदिवसाच्या 🎂 हार्दिक शुभेच्छा
सुख, समृद्धी, समाधान, दिर्घायुष्य & आरोग्य तुला लाभो! वाढदिवसाच्या अगणित शुभेच्छा!
तुमचे आयुष्य न्फुलासारखे सुगंधित राहो आणि सूर्यापेक्षा अधिक तेजस्वी हो. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
माझ्या लहान भाच्याला अवतार दिनाच्या अनेक अभिनंदन. देव तुम्हाला सदैव आशीर्वाद देो, हा माझा आशीर्वाद आहे.
देवरानीचा वाढदिवस असा एक प्रसंग आहे ज्याने संपूर्ण कुटुंबाच्या चेह यावर खूप आनंद आणि प्रेम भरून जाते. प्रिय देवरानी यांना वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
आनंदाच्या वर रहा कधीही पाण्याने येऊ नका, वाढदिवसाच्या शुभेच्छा असल्यास मी देवराणी यांचे अभिनंदन करतो.
यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Sister in Hindi
हर इंसान के लिए जन्मदिन का उत्सव बहुत खास होता है तो ऐसे में आप अपनी प्रिय देवरानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और मुबारक के साथ बधाई शायरी भेजना ना भूलें।
अगर आपका जन्मदिन हो और कोई इंसान आपको बर्थडे विशेज भेजता है तो आपको बहुत अच्छा लगता है, उसी तरह आप अपनी देवरानी को भी हैप्पी बर्थडे विशेज को भेजकर बहुत अच्छा महसूस कराएं कि आप उनके लिए बहुत खास है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल devrani birthday wishes in hindi पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपना प्यार बनाएं रखें। धन्यवाद.