एक भाभी अपने प्यारे देवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इन happy birthday devar ji quotes in hindi कलेक्शन में से कोई मैसेज या शायरी भेजें जो आपके रिश्ते की डोर को और ज्यादा मजबूत बनाएं। Birthday Wishes for Devar Quotes in Hindi
कहा जाता हैं कि ससुराल में भाभी का सबसे अच्छा दोस्त उसका देवर होता है। ऐसे में देवर को बर्थडे विश करने के लिए भाभीजी इन happy birthday devar ji shayari message wishes status in hindi को Whatsapp Facebook पर भेज सकती है।
Happy birthday devar ji quotes in hindi
बड़ा अच्छा मिला है मुझे परिवार,
हर कोई देता है बहुत सारा 💓 प्यार,
पर देखने पड़ते हैं कईयों के तेवर,
जन्मदिन की बधाई देती हूं मेरे प्रिय देवर।

जब तुम रहते हो घर तो
सब पहनते है खुशियों के जेवर,
खुशी नसीब होती है वो भाभी
जिसे मिलते हैं आपके जैसे देवर।
HAPPY BIRTHDAY DEVAR JI!
अच्छे लगते हैं आप
पर कतई पसंद नहीं आपके तेवर,
सदा खुश रहो आप
जन्मदिन का ऐसा आशीर्वाद देती हूं
मैं आपको प्रिय देवर।

सफलता की हर ऊंचाई पर पहुंचे आप
खुशियों के सजते रहे आप पर जेवर,
जन्मदिन मुबारक हो आपको
हर जन्म में मुझे मिले आपके जैसा देवर।।
दिल से निकली है दुआ हमारी,
जिंदगी में खुशियां मिले बहुत सारी,
कभी गम ना दे खुदा आपको
ऐसी शुभकामनाएं है हमारी।
Happy Birthday My Devar ji
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज ने अंबर से सलाम भेजा है,
आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो
ऐसी शुभकामनाओं के साथ
हमने जन्मदिन का पैगाम भेजा है।
Birthday wishes for devar quotes in hindi
हंसी का स्रोत है आप
आपके पास रहती हैं खुशियों की चाबी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती है आपको
आपकी यह प्रिय भाभी।।।
हर सपना पूरा हो आपका
धन दौलत से भरे रहे भंडार,
जन्मदिन के अवसर पर
शुभकामनाओं के साथ
आपको मिले देर सारी उपहार।।
मिठास से भरा रहे हमारा रिश्ता
कभी ना आए इसमें कोई दरार,
भगवान दे आपको ऐसा आशीर्वाद
कि जीवन में हमेशा बना रहे प्यार।।
Happy Birthday Devar !!
चेहरे पर रहे आपके मुस्कान
चाहे हो दिन या रात,
रब करे ऐसी मुबारक कि
आपके जीवन में हमेशा हो हमसे मुलाकात।
जन्मदिन की बधाई हो देवर जी!!!
सफलता की हर सीढ़ी चढ़ो आप
अच्छे से अच्छे हो आपके ख्यालात,
प्यार, मोहब्बत से भरी हो जिंदगी
खुशियो के बने रहे हमेशा ख्यालात।।
Happy Birthday Devar Ji 🎂🎂
देवर का जन्मदिन आया है
तो आओ ढेर सारी खुशियां मनाएं,
केक काटें, पार्टी दे
साथ में अनंत शुभकामनाएं।।।
प्यार, मोहब्बत और खुशियों से भरे रहे तुम्हारे तेवर,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे देवर।
देवर को जन्मदिन की बधाई संदेश
सुख-समृद्धि से भरी हो आपकी हर घड़ी,
जीवन में रहे सदा प्रगति और उन्नती की लड़ी।।
जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई हो देवरजी!!!
खूब मिला है मुझे आपके परिवार का प्यार,
सदा जीवन में रहती है खुशियां छाई,
प्रिय देवर जी को बर्थडे के अवसर पर
मैं देती हूं दिल की गहराईयों से बधाई।।
सारे स्वप्न पूरे हो आपके
कभी ना आए किसी चीज की कमी,
प्यार, उत्साह, मोहब्बत और रिश्तो के बंधन से
भरी रहे सदा आपकी सरजमीं।
Happy Birthday My Devar !!
खूब मिला है सम्मान आपको
बढ़ता रहे सदा आपके लिए प्यार,
यह जन्मदिन आपके लिए
लेकर आए खुशियों की नई बहार।
Happy Birthday to My Devar

जिंदगी है खुशियों की सौगातें,
करते रहे हमसे मुलाकातें,
पता नहीं कब कट जाती है जिंदगी
और बाकी रह जाती है कुछ बातें।
Happy Birthday Devar ji
इसे भी देखें: Birthday Wishes for Husband in Hindi
दुआ है मेरी भगवान से कि आपके जीवन में कोई मुश्किल ना आए,
आबाद रहो आप इतने कि कोई आपको रुला ना पाए,
आपके चेहरे की हंसी कोई चुरा ना पाए।।
जन्मदिन की शुभकामना हो देवर
Birthday का खास अवसर है तो भेज रहे हैं हम आपके लिए
जिंदगी की खास दुआएं,
देवरजी का बर्थडे है तो हम देते हैं आपको अनंत शुभकामनाएं।
चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
जीवन में ना आए कोई मुश्किल भारी,
चेहरे पर मुस्कान लगती है आपके बहुत प्यारी,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं मैं आपको बहुत सारी।
Happy birthday wishes for devar ji in hindi
जीवन का हर पल रहे खुशियों से भरा
रंगों से भी रंगीन हो हर सवेरा,
कभी ना तरस हो किसी चीज की
आपके हृदय में रहे सदा लक्ष्मी जी का बसेरा।।
Happy Birthday My Devar
जन्मदिन साल में आता है एक बार
लेकिन लाता है खुशियां हजार,
दुआ करती हूं मैं भगवान से
आपके जीवन में सदा बना रहे प्यार।।
Happy Birthday Dear Devar Ji
आपके द्वारा की गई मीठी बातें और शरारतें हमेशा मुझे उत्साहित रखती है। मैं जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।
दुआ करता हूं भगवान से कि
आपकी जिंदगी में ना हो कभी कोई गम,
चाहे आ जाए करोड़ों मुश्किलें पर
कभी पीछे ना हटे आपके कदम,
इतना साहस और शौर्य मिले आपको
कि हर परेशानी पड़ जाए कम।
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद हो देवरजी!!!
फूलों की तरह आप रहो खिलखिलाते,
वादियों की भांति आप रहो मुस्कुराते,
दुआ है मेरी भगवान से कि
हजारों साल तक यूं ही आप रहो जन्मदिन मनाते।
आप रहो जीवन में इतने खुश
कि सारी दुनिया हो आपकी दिवानी,
जन्मदिन का शुभ अवसर आया है
तो यह घड़ी है बड़ी सुहानी,
अभी तो शुरू हुआ है सफर जीवन का
लंबी रेस है आपको लगानी,
जीवन में आयेगी हजार मुश्किल
लेकिन हर हाल में उनसे है पार पानी।।
Happy Birthday My Lovely Devar ji
खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा
कभी ना आए कोई विवाद,
जन्मदिन के अवसर पर मैं आपको देती हूं बहुत मुबारकबाद।
सूरज और चांद रोशनी लेकर आए,
चिड़िया अपनी चहचहाहट से गीत गाएं,
दुआ करते हैं हम भगवान से कि
हजारों साल तक आपका जन्मदिन ऐसे ही आएं।।
Have a Great Birthday, My Devar ji
आपकी बड़ी भाभी की तरफ से प्यारे छोटे देवर जी को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहो, यही मेरी दुआ है।
आपके जीवन में कभी कोई बाधा ना आए। आप हमेशा सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलें। इन्हीं दुआओं के साथ मैं आपको बर्थडे विश करती हूं। Happy Birthday My Devar 🎂🕯️
हमसे ना देखे जाते है तुम्हारे तेवर,
by the way, हैप्पी बर्थडे देवर।
देवर बर्थडे स्टेटस Happy Birthday Devar ji Status in Hindi
मेरे प्यारे देवर जी को जन्मदिन के अवसर पर दिल की गहराइयों से बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
खुशियों से चमकता रहे आपका चेहरा,
ढेर सारा जोश और उत्साह लाए हर नया सवेरा,
जीवन में सदा बना रहे सफलता का बसेरा।।
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरे देवर
दुआ है मेरी कि
आप पाओ ऐसा मुकाम,
सारे जहां में हो आपका नाम,
हर कोई करें आपको सलाम।
हैप्पी बर्थडे मेरे देवरजी !!
आपके जीवन में सदा
खुशियों के फूल खिले,
दुआ करता हूं मैं कि
जीवन में कोई मुश्किल ना मिले।।
HAPPY BIRTHDAY MY DEVARJI
हंसी की बहार है आप,
खुशी की लहर है आप,
क्या कहें आपके बारे में
मुस्कान की कहर है आप।
Happy Birthday Devar Ji
सूरज की रोशनी से भी ज्यादा चमक हो तुम्हारी,
सारे जग में हो आपके वारे-न्यारे,
जन्मदिवस की लाखों बधाइयां देते हैं आपको
आप है लाखों में एक देवर हमारे।।
Great Birthday Wishes for Devar
जन्मदिन के अवसर पर
रब से दुआ करते हैं हम कि
आप अपनी हर मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में आए कभी अंधेरा
तो खुदा खुद रोशनी जलाएं।।
Happy Birthday My Little Devar
दुनिया की सारी खुशी मिले आपको
कभी ना हो आपके चेहरे पर शिकन,
कभी न जाना परिवार से ज्यादा दूर
करते रहना सबसे थोड़ा बहुत मिलन।
जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं देवरजी!!!
जन्मदिन की खास अवसर पर
यह दुआ है हमारी,
जितने है चाँद-सितारे
उनसे भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी।।
Have an Amazing Birthday 🎂🎂
खुशनसीब होती हैं वो भाभी
जिसे मिलते हैं आपके जैसे देवर,
कभी रहते हैं मुलायम
तो कभी दिखाते हैं अपने तेवर,
दुआ है मेरी भगवान से
हर परिवार में सजे ऐसे जेवर।।
Wishing You Happy Birthday Devar Ji !!
तमन्नाओं से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो आपका हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल।।
Happy Birthday My Dear Devar
Happy Birthday Devar Ji Shayari
मस्त चलती रहे जिंदगी
मिलता रहे सभी का प्यार,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामनाओं के साथ देवरजी
मैं कहती हूँ आप है मेरे सबसे अच्छे यार।।

क्या तारीफ करूं आपकी
आप है महान से भी महान,
जन्मदिन के विशेष अवसर पर
मैं दुआ करती हूं रब से
कि पूरे हो आपके हर अरमान।।
हैप्पी बर्थडे देवर जी!!!
सूर्य के प्रकाश से भी ज्यादा हो दुनिया में आपकी चर्चा,
आया है आज आपका जन्मदिन तो कंजूसी मत करना 😂
चाहे कितना भी हो जाए खर्चा। 💸
Happy Birthday Devar Saheb
जीवन में कभी ना हो किसी चीज की कमी,
सदा खुशियों से भरी रहे जीवन की डायरी,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
यही है मेरी आपके लिए हैप्पी बर्थडे देवरजी शायरी।।

खुशियों से चमकता रहे आपका चेहरा
आप अपने जीवन में हर सफलता पाएं,
दुआ है मेरी भगवान से कि
आने वाला हर दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आएं।
जन्मदिन मुबारक हो देवर जी!!!
बच्चे, बड़ों और हम सबका
आप करते है बहुत सम्मान,
फूलों से भी खूबसूरत है आपकी मुस्कान,
सारे परिवार की है आप जान।
Happy Birthday to Devar ji 🎂💐
सच हो वो आपके सारे इच्छाएं
जो है आपके सपनों में,
खुशी और सफलता की जोड़ी
सदा रहे आपके कदमों में।
Happy Birthday Cute Devar
Also Check: देवरानी को जन्मदिन की बधाई
आपके जीवन में हमेशा
खुशियों के फूल खिलखिलाते रहें,
आप हर दिन हर पल मुस्कुराते रहें,
दुआ है मेरी भगवान से
आप हजारों सालों तक यूं ही अपना जन्मदिन मनाते रहें।।
Happy Birthday to Devar
आसमान से फूल बरसे और
मिले आपको ढेर सारी खुशियां,
जन्मदिवस के खास अवसर पर देवर,
मैं देती हूं आपको बहुत बधाइयां।
बार-बार यह दिन आएं,
ऐसी है मेरी दुआएं,
जन्मदिन के अवसर पर देवरजी
मेरी तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।।
Happy Birthday Devar Ji Wishes in Marathi
माझ्या वाढदिवसाच्या शुभेच्छा माझ्या प्रिय देवर जी यांना माझ्या हृदयातील खोलवरुन खूप खूप अभिनंदन आणि शुभेच्छा.

प्रिय बंधू, आपण नेहमी आनंदी आहात आणि आपल्या आयुष्यात पुढे रहा. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा. Loyal Birthday Wishes for Devar
तुमच्या आयुष्यात कधीही कशाचीही कमतरता भासू शकली नाही आणि आपण नेहमीच यशाच्या मार्गावर पुढे जा, माझ्याकडून वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
आपणास नेहमीच प्रेमाचा उत्साह आणि उत्साह असू द्या. मी तुम्हाला वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देतो.
उद्याचा प्रत्येक दिवस तुमच्यासाठी खूप आनंद आणेल, वाढदिवसाच्या शुभेच्छा. Live Long & Happy Birthday Wishes for Devar ji
देव आपल्याला इच्छित सर्व आनंद देवो. आपण आणि माझ्या संपूर्ण कुटुंबास वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
देव तुम्हाला असे आशीर्वाद देईल, तुमच्या आयुष्यात कोणत्याही गोष्टीची कमतरता नाही. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
आपल्या जीवनात कठोर परिश्रम करा आणि यशाच्या प्रत्येक टप्प्यावर जा. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा।
उद्या तुम्हाला वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा. Amazing Birthday Wishes for Devar
या वाढदिवसामुळे तुम्हाला खूप आनंद आणि प्रेम मिळेल।
तुझ्या प्रिय मेहुण्याकडून तुझ्या मेहुण्याला वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
We Hope, आपको देवर के जन्मदिन की बधाई का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य साझा करें।