Birthday wishes for damad in hindi: हमने इस लेख में आपकी प्यारी बेटी के पति यानि दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए happy birthday wishes for son in law शेयर की है। इनके द्वारा परिवार का कोई भी सदस्य दामाद जी को जन्मदिन की बधाई दे सकता है।
भारत में दामाद को ससुराल में भी बेटे का दर्जा दिया जाता है। जब भी दामाजी ससुराल आते हैं तो परिवार का हर सदस्य बहुत खुश होता है और बड़े जोश एवं उत्साह के साथ दामाद जी का स्वागत किया जाता है।
हमारे यहां दामाद को जमाई या जमाई राजा भी कहा जाता है तो आप इस आर्टिकल में दिए happy birthday damad ji बधाई संदेश मैसेज शायरी कोट्स से अपने जमाई राजा को जन्मदिन की बधाई अवश्य दें।
दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हमारे दामाद जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं।
मेरी प्रिय बेटी के पति और हमारे परिवार के दामाद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान से आपके स्वस्थ एवं लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं। happy birthday damad ji
प्रिय दामाद जी को दिल की गहराइयों से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
हमारे परिवार के दामाद जी को उनके जन्मदिन के खास अवसर पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहें। happy birthday damadji
आपके जन्मदिन के स्पेशल दिन पर मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें। आपके जीवन में कभी खुशियों की कमी ना रहे। हैप्पी बर्थडे दामाद जी!
आपके जीवन में कभी दुख ना आएं
यही है मेरी ईश्वर से फरियाद,
जन्मदिन की बहुत मुबारक हो आपको
आप है बहुत खूबसूरत दामाद।
दामाद जी, आपको जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं। परमात्मा की कृपा से आप लंबे जीवन को प्राप्त करें।
birthday wishes for son in law from mother in law
दामाद जी को हृदय की अतल गहराइयों से जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
प्रिय दमाद जी को बर्थडे के खास अवसर अवसर जी को बर्थडे के खास अवसर अवसर खास अवसर पर हमारे पूरे परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। प्रभु से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।
यह भी पढ़ें:- Motivational Birthday Wishes in Hindi
आप यूं ही मेहनत करते रहे। भगवान आपको एक दिन सफलता की मंजिल तक जरूर पहुंचाएगा। मैं आपके जन्मदिन पर उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की दुआ करता हूं। हैप्पी बर्थडे दामाद जी!
Birthday Wishes for Son In Law in Hindi
आप न सिर्फ दामाद हो बल्कि इस परिवार के सदस्य हो। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो दामाद जी!
मेरी बेटी हमेशा आपके बारे में बात करती रहती है। आपका स्वभाव बहुत मृदु है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद और बधाइयां।
आप इस घर के दामाद के साथ-साथ बेटे भी हैं। भगवान आपको हमेशा खुश रखें। आपको हैप्पी बर्थडे दामाद जी! 🎂🕯️
आपने हमेशा हमें अपने माता-पिता की तरह प्यार किया है। हम आपके जैसा प्यारा दामाद पाकर बहुत खुश है। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! 🎂💐
भगवान आपके चेहरे की इस प्यारी मुस्कान को कभी भी दूर ना करें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।
आप अपने काम से हम सभी को ऐसे ही प्रेरित करते रहें। उम्र भले ही छोटी हो लेकिन आपके पास ज्ञान की कोई कमी नहीं है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
आप अपने लक्ष्यों का कभी भी पीछा ना छोड़े। एक दिन वो आपकी मंजिल जरूर बनेंगे। भगवान आपको सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें। happy birthday damad ji
See Also: Birthday Wishes for Mama ji in Hindi
हर दिन एक नया दिन होता है लेकिन आज का दिन बड़ा ही स्पेशल है क्योंकि आज हमारे दामाद जी का बर्थडे है। दामाद जी को बर्थडे के अवसर पर बहुत-बहुत बधाई हो!
वो परिवार बड़ा ही सौभाग्यशाली होता है जिसे आप के जैसा समझदार दामाद मिलता है। हमारी तरफ से आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
पूरी फैमिली के प्रिय दामाद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो। मेरी बिटिया को हमेशा खुश रखना। 😊
दामाद जी को जन्मदिन की बधाई शायरी
दामाद जी का जन्मदिन आया है,
पूरे परिवार में खुशियां लाया है,
परिवार के हर सदस्य की तरफ से
दामाद जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां है।
नाच गाने की नहीं रहेगी कोई कमी
जमाई राजा का आया है जन्मदिन,
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको
परिवार की खुशियां अधूरी है आपके बिन।
आप सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहो
हम आपको देते हैं दुआएं,
आपकी आंखों का हर ख्वाब पूरा हो
ऐसी है जन्मदिन की शुभकामनाएं।
कड़े परिश्रम से मुंह ना मोड़ना
सफलता नहीं रहेगी आपसे दूर,
दामाद जी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं ससुर।
दुआ करता हूं ईश्वर से
आपके जीवन में खुशियां आए हैं भरपूर,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
यह प्यारा सा संदेश भेजें हैं आपके ससुर।
बड़ी खुशियों का दिन है आज
हर चेहरे पर है उत्साह,
दमाजी के बर्थडे पर दुआ है मेरी
सदा मोहब्बत से भरी रहे जीवन राह।
Happy Birthday Damad Ji
परमात्मा से है मेरी प्रार्थना
आपके जीवन में दुख की घड़ी ना आएं,
सासू मां की तरफ से दामाद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप हर दिन मुस्कुराते रहो
मुश्किल परिस्थितियां कभी ना आएं,
प्रिय दामाद जी को ससुर जी की ओर से
बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
चेहरे पर थोड़ी-सी शर्म है पर खुशियों से मुस्कुरा रहे हैं जमाई,
जन्मदिन की शुभ वेला पर आपको दिल से हार्दिक बधाई।
जमाई राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें, यही ईश्वर से कामना है।
Birthday wishes for damad in hindi
आप बहुत अच्छे हैं। अगर आप हमें अच्छे नहीं लगते तो हम हमारी बेटी का ब्याह आप से नहीं करवाते। 😂 Happy Birthday Dear Son In Law! 🎂💐
दुनिया के सबसे अच्छे दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम हमारी बेटी के लिए आप से बेहतर पति की मांग नहीं कर सकते।
आप एक शानदार दामाद होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार बेटे और पिता भी है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो दामाद जी!
आपको हमारी फैमिली का हिस्सा बना कर हमें बहुत गर्व महसूस होता है। प्रिय दमाद को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी बधाई हो।
A very happy birthday to you our son in law! बर्थडे की पार्टी में कहीं गायब ना हो जाना वरना हमारी बिटिया बड़ी कुटाई करती है। 🤣😂
उस इंसान को जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक हो जो वास्तव में हमारी बेटी के लिए बना है। happy birthday my son in law! 🎂🕯️
शायद ही कोई ऐसा दामाद होगा जो अपने जन्मदिन को ससुराल में मनाता है। 🤣🤣 By the way, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो! 🎂
एक नजर यहाँ भी: Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
हम आपको जन्मदिन पर एक शानदार तोहफा देना चाहते थे लेकिन तभी हमें महसूस हुआ कि हमारी बिटिया के रूप में हमने आपको सबसे अच्छा तोहफा दे दिया है। Have a super duper birthday son in law, Keep Fun! 🎉
आप ना सिर्फ देखने में सुंदर व अच्छे हैं बल्कि आपका व्यक्ति बहुत शानदार है। आपको जन्मदिन की बधाई हो। अपनी बर्थडे पार्टी को एंजॉय करें।
आपके ससुराल वालों की तरफ से जन्मदिन की शानदार शुभकामनाएं हो दामाद जी। आपकी बर्थडे पार्टी बहुत जबरदस्त रहे।
दामाद के जन्मदिन पर कविता
हर दिन आगे बढ़ो आप
ना हो किसी चीज की कमी,
खुशियों से भरा रहे जीवन
आँखों में न आये कभी नमी,
आये भी तो हो खुशियों की नमी,
दुआ करता हूँ ईश्वर से
सदा हंसती रहे आपकी सरजमीं।
सदा बना रहे अपनों का साथ
जीत मिले आपको हर सफर में
कभी ना हो हार,
जन्मदिन के अवसर पर प्रार्थना है रब से
आपके जीवन में यह दिन आये बार-बार,
आप न सिर्फ परिवार की
बल्कि ससुराल की भी शान है,
जन्मदिन की बधाई हो आपको
बड़ी प्यारी आपके चेहरे की मुस्कान है।।
आपके दामाद जी आपकी बेटी या बिटिया के लिए सब कुछ है। उसकी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है तो दामाजी का जन्मदिन आने पर आप उन्हें बधाई देना ना भूलें।