Bhabhi Birthday Wishes in Hindi– भाभी जी के जन्मदिन का आना परिवार के सदस्यों के लिए त्योहार की भांति होता है। इस परिस्थिति में अगर आप दुविधा में है कि भाभी को जन्मदिन की बधाई कैसे दें या बर्थडे विश कैसे करे तो इस लेख में दी happy birthday wishes for bhabhi in hindi आपके लिए बड़ी काम आने वाली है।
साल में एक बार आने वाला जन्मदिन बड़ी खुशियों और पार्टी करने का अवसर होता है। भाभी का बर्थडे आने पर हर देवर और ननद अपनी भाभी को हैप्पी बर्थडे विश कर उनके इस खास दिन को और ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते है। आपकी इसी खुशी को यहाँ दिए bhabhi birthday shayari quotes दुगुना करने में मदद करेंगे।
Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
आप हो भैया के दिल की चाबी,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भाभी।
भाभी है मेरी बहुत प्यारी 💓
लगती है सब घर वालों को बहुत दुलारी,
आया है जन्मदिन भाभी का
बधाईयां हो आपको इसकी ढेर सारी।
Happy Birthday Bhabhi Ji
खुशियां मिले आपको इतनी कि
हर पल आपके होठों पर मुस्कान रहे,
खिला रहे आपके जीवन का बगीचा
भैया और आपकी दुनिया में शान रहे।
Wish You Happy Birthday My Bhabhi
*****
आप हो भैया का हीरा सबसे न्यारा,
जन्मदिन का अवसर है सबसे प्यारा,
खुशियां मिले आपको ढेर सारी
जीवन बना रहे सदा दुलारा।
हैप्पी बर्थडे तो यू
******
हर उगता सूरज दे आपको जीने का साहस,
खुशियां मिले इतनी जिसकी आपको न आस,
अवतरण दिवस है आपका
केक, पार्टी और जश्न हो सबसे खास।
Many Returns of Day, HBD Bhabhiji.
Happy birthday bhabhi wishes in hindi
जीवन का समुंदर रहे सदा खुशियों से समागम,
जिंदगी में ना आये कभी कोई गम,
जन्मदिन की लख-लख बधाइयां हो
You’re great मेरे भैया की सनम।
******
इश्क़ से भरी लाइफ मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े
ऐसा प्यार भरा कल मिले आपको।
Happy Birthday to Bhabhi
******
सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका
आसमान की सीमा पर मुकाम हो आपका,
खुशियां और कामयाबी मिले इतनी
कि सारा जहाँ हो आपको।
HAPPY BIRTHDAY BHABHI.
******
मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए,
कोई गम आपको कभी रुला ना पाये,
खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे
कि कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये।
Have a Happy Birthday to U
******
जीवन में हमेशा मुस्कराते रहो
फूलों की तरह खिल खिलाते रहो,
दुआ मेरी भगवान से कि
आप यूँ ही हज़ारों जन्मदिन मनाते रहो।
Wishing You Best Birthday Greetings My Bhabhi
******
आप बहुत खुश होगी
ऐसी आशा करती हूँ मैं भाभी,
दूर आ गई हूँ आपसे
पर मिलने की खूब होती है बेताबी।
हैप्पी बर्थडे भाभी!
यह भी देखें: Happy Birthday Wishes for Sister in Hindi
पूरे करो अपने हर ख्वाब
आप है इस परिवार की जान,
बर्थडे की बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी भाभी जान।
Best Unique Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
सफलताओं से भरी हो जिंदगी
छूओ ऊंचाइयों को हर पल,
खुशियां मिले इतनी कि
बहुत खुशनुमा हो आपका कल।
Happy Birthday to My Bhabhi
जश्न मनाने में छोड़ी नहीं है हमने कोई कसर,
भाभी के जन्मदिन का है सुहाना अवसर।
Wish You Wonderful Birthday!
******
हंसती खिलती रहे जिंदगी
फूल खिलते रहे खुशियों के जीवन में,
रिश्ते अच्छे रहे आपके सबसे
खूब प्यार मिले जीवन के आंगन में।
जन्मदिन मुबारक हो!
******
दुआ करते है भगवान से
कि हर ख़ुशी मिले आपको,
जन्मदिन का अवसर है
प्यार के फूल खिले आपके।
Wish You Happy Birthday Bhabhiji
******
आप जैसी भाभी किस्मत वालों को मिलती है,
जिनको भी मिलती है,
उनकी किस्मत खिलती है।
जन्मदिवस मुबारक हो भाभी जी!
******
जीवन के रास्ते हमेशा खुशहाल रहे
चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,
दुआ है मेरी कि
भैया में हमेशा आपकी जान रहे।
Have a Happy BirthDay!
Happy Birthday Bhabhi ji Shayari in Hindi
जीवन में जो लक्ष्य है आपका
हर हाल में उस लक्ष्य को पाएं,
मेरी तरफ से आपको
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
******
भाभी का जन्मदिन आया है
हर तरफ खुशी है छाई,
मेरी तरफ से आपको खास दिन की बहुत सारी बधाई।
******
दुआ मिले आपको इतनी कि जीवन हो जाए सफल,
हौसला मिले इतना कि हल हो जाए हर मुश्किल।
Happy Birthday to You
******
खुश रहो आप सदा
आप हैं हमारे भैया के जान,
दुआ दे रहा आपका देवर
पूरे हो आपके जीवन में हर अरमान।
Happy Birthday My Bhabhi
******
खुशियों के फूल खिलते रहे आपके बाग में
सितारों से रोशनी बरसती रहे आपके आंगन में,
चांद का औज चमकते रहे आपके चेहरे पर,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको।
******
चांद-सा हसीन चेहरा आपका
कलियों सी मुस्कान है,
मुबारक हो आपको Birthday
आप तो भैया की जान है।
******
आप और भैया की जोड़ी जबरदस्त है
जन्मदिन आया है आपका तो मनेगा बहुत जश्न है।
Happy Birthday Bhabhi Ji
यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Mother in Hindi
बड़ी अच्छी लगती है आप हमें
इस बात में नहीं है कोई गुमराह,
भैया की आप पर रहे आप पर रहे सदा निगाह,
खुशियों और प्यार से भरी रहे आपके जीवन की राह।
Happy Birthday My Lovely Bhabhi
Bhabhi Birthday Wishes in Hindi
रब रखे आपको खुशियों से लबालब
जीवन में ना आए कभी कोई घिसी पीटी,
आप हो इतनी क्यूट और मीठी
कि होना चाहिए आपका नाम स्वीटी।
Happy Birthday My Sweet Bhabhi
बातें करती हो आप खट्टी मीठी,
नाम है आपका भाभी स्वीटी,
बहुत अच्छी 💖 लगती है आप हमें
नहीं करेंगे हम आपसे कभी किट्टी।
Wish You Happy Birthday 🎂🕯️
******
आपको देखकर भैया के चेहरे पर खुशी झलकती है,
मुस्कुराहट हमेशा आपके चेहरे पर खिलती है,
किस्मत वालों को आप जैसी भाभी मिलती है.
Wishing Wonderful Birthday to You!
******
आपका जन्मदिन है बड़ा खास
क्योंकि आप हैं सबके दिल के पास,
दुआ करते हैं हम रब से
पूरी हो आपकी हर आस।
Happy Sweet Birthday
******
आपकी हर मुश्किल आसान हो
पूरा आपका हर अरमान हो,
इस जन्मदिन की तरह
हजारों जन्मदिन तक आप ऐसे ही जवान हो।
Happy Birthday My Sweet Bhabhi
******
नौकरी का झंझट ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम खुद आते आपको बर्थडे विश करने
यदि हमारा ठिकाना इतना दूर ना होता।
Wishing You Best Birthday Ever!
******
हम तो अपने जन्मदिन पर cake 🎂 भी कड़वा लाते थे पर आपकी sweetness ने हमें इतना मीठा बना दिया है कि अब तो शुगर की बीमारी भी हम से डरती हैं। 😄😜
******
भाभीजी की मिठास ने भैया को भी मीठा कर दिया है। पहले जो बंदा कभी किसी की नहीं सुनता था, आज वो भीगी बिल्ली 😄😜 बना हुआ है। हैप्पी बर्थडे भाभी!
birthday wishes for bhabhi from nanad in hindi
सदा सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएं आपके कदम,
प्यारी भाभी, हैप्पी बर्थडे कहती है आपकी ननद।
******
जब से आप आई है
बदल गया है भाई का रंग,
पहले हमसे करता था लड़ाई
अब आपको करता होगा तंग।
happy birthday to you from your nanad
******
खुशनसीबी छाये जिंदगी में
कभी न आये कोई परेशानी,
हसंता खिलता रहे चेहरा आपका
कभी दूर ना जाये आपकी जवानी।
wish you super duper birthday bhabhi 🎂
Happy Birthday Bhabhi Status in Hindi
आनंद, उत्साह और खुशियों से भरी घड़ी आई है,
मेरी प्यारी भाभी को जन्मदिन की बधाई है।
खुशियों से भरा रहे जीवन,
कभी दुखी न हो मन,
मेरी प्यारी भाभी को मुबारक हो जन्मदिन।
हर दिन यूँ ही मुस्कराओ
हर दिन खिलता रहे आपका चेहरा,
दुआ करता हूँ ईश्वर से
अनंत खुशियों से भरा हो आपका हर सवेरा।
हैप्पी बर्थडे भाभीजी!
आप यूं ही भरते रहना घर में खुशियों की चाबी,
जन्मदिन की बधाई हो बड़ी भाभी।
कभी प्यार से बुलाती है
कभी हल्का-सा डांट देती है,
मेरी प्यारी भाभी पल भर में
गुस्सा होकर मुस्करा देती है।
भाभी को जन्मदिन की बधाई!
भाभी न होती है घर पर
तो मन को नहीं मिलता है सुकून,
माँ की तरह
भाभी पूरी करती है हर जरूरत।
भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
भाभी के लिए बर्थडे विशेज
पहले मेरे पास सिर्फ भैया थे जिनके साथ में अपनी हर बात शेयर कर सकता था लेकिन अब आप दो हो गये है। Happy birthday dear bhabhi ji
******
जन्मदिन की खूबसूरत अवसर पर मैं रब से दरख्वास्त करता हूं कि वो आपकी हर इच्छा पूरी करें और जीवन में इतना सफल बनाएं इतना सफल बनाएं सफल बनाएं कि सब लोग आपसे मिलना चाहें। हैप्पी बर्थडे भाभी जी!
******
मैं भगवान का लाख-लाख शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आप जैसी प्यारी और खूबसूरत भाभी मिली है जो भैया के साथ-साथ अपनी ननद की भी बहुत केयर करती है। थैंक यू भाभी एंड जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
******
बहुत याद आती है आपकी
पर मैं हूं अब थोड़ी दूर,
जन्मदिन है आपका
मैं दिल से बधाइयां देते हो भरपूर।
******
आपको आपके सबसे खास दिन यानि जन्मदिन पर आपके सबसे खास दोस्त यानि आपकी ननद की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं।
******
मैं खुशनसीब हूं कि आप जैसी भाभी मेरी लाइफ में आई
खुशियां पहले से थी पर आपने इन्हें और ज्यादा बढ़ाई,
खुश रहो सदा आप और मेरे भाई,
ऐसी है मेरी आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
Birthday Wishes to bhabhi from Devar देवर
खुशियों का जीवन जीओ आप
हर मुश्किल से लड़ लेंगे मैं और भैया,
जन्मदिन के पावन अवसर पर
भाभी को देवर की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां।
******
खुश रहो इतना कि ऐसे जन्मदिन मनाओ हजार,
लाइफ में मिले इतना प्यार कि कभी ना हो खुशियों से तकरार।
हैप्पी बर्थडे भाभी जी
छोटी भाभी के लिए जन्मदिन शुभकामना
खुदा ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
बहाए होंगे उस रब ने भी आंसू
जिस दिन आपको अपने हाथों से यहां भिजवाया होगा।
Happy Birthday
******
सूरज की हर किरण देखकर आपके चेहरे पर खुशियां लाए,
चंद्रमा का हर रूप आपके चेहरे पर रौनक सजाएं,
दुआ है मेरी भगवान से कि आप अपने जीवन में जो चाहा है,
उस सफलता को पाए।
जन्मदिन मुबारक हो!
******
जब होती है आपके एक भाभी छोटी,
फिर करते है सब उनसे बातें मोटी-मोटी।
जन्मदिवस मुबारक हो!
बड़ी भाभी के लिए जन्मदिन शुभकामना
आप रखती है इतना ख्याल
कि नहीं हो सकता कोई आपके जैसा इंसान,
मुबारक हो आपको जन्मदिन की
पूरे करे भगवान आपके हर अरमान।
******
जब होती है आप जैसी भाभी
तो कभी नहीं खोती खुशियों के ताले की चाबी।
Wish You Happy Birthday My Dear Bhabhi
******
बड़ी भाभी का होना ‘माँ’ का अहसास कराता है जो हर वक़्त आपकी बहुत केयर करती है। हैप्पी बर्थडे बड़ी भाभीजी। आप सदा खुश रहो।
******
जब होती है आपके एक भाभी बड़ी,
लगी रहती है हर वक़्त बातों की झड़ी।
जन्मदिन मुबारक हो!
Birthday wishes for bhabhi from nanad in hindi
जब आप आसपास होते हैं तो पता ही नहीं लगता कि वक्त कैसे बीत गया! जिंदगी को इतना आसान बनाने के लिए शुक्रिया. जन्मदिन मुबारक हो!🎂🍰🍻
******
जब भैया आपको दुल्हन बनाकर घर घर लाए तो उन्हें यह पता था कि आप इस घर की गौरव बनोगी। हमें आप पर बहुत गर्व है। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय भाभीजी!
******
जब भी मैं निराश होता हूं तो आपके द्वारा की गई एक बात मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती हैं। आप मेरे लिए बहुत स्पेशल है भाभी जी। आपको जन्मदिवस की घणी-घणी शुभकामना।
अगर मेरे पास किसी भाभी को तोड़ने का ऑप्शन होगा तो मैं तुम्हारे अलावा किसी को नहीं चुनुंगी। बर्थडे के लिए स्पेशल विशेज।
******
आज का दिन तुम्हारे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि साल में एक बार आता है तो इसे खुशियों से मनाएं और सेलिब्रेशन करें। हैप्पी बर्थडे मेरी सगी भाभी जी!
******
अगर इस जिंदगी के बाद भी कोई शादी का ऑप्शन होता है तो मैं मेरे भाई को तुमसे शादी करने का सुझाव दूंगी क्योंकि तुम भाई और हमारी पूरी फैमिली के लिए बहुत ही स्पेशल हो। जन्मदिन मुबारक हो!
******
मेरा भाई तुम्हें एक पत्नी के रूप में पाकर बहुत सौभाग्यशाली है। मैं दुआ करती हूं कि आपकी जोड़ी हजारों जन्मों तक ऐसी बनी रहे। हैप्पी बर्थडे!
यह भी देखें: दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आ रहा है भाभी जी आपका जन्मदिन
पर एडवांस में दे रहे हैं हम बधाइयां,
क्योंकि हमें चाहिए खूब सारी मस्ती
और बड़ी-बड़ी पार्टियां।
Happy Birthday in Advance My Bhabhi
Happy birthday bhabhi quotes in hindi
आशा है कि आप और भैया की जोड़ी जच रही होगी। मुझे आप दोनों की बहुत परवाह है। अगर आपको किसी चीज की जरूरत है तो जरूर पूछें। बाय द वे, हैप्पी बर्थडे टू यू भाभी जी।
******
आज का दिन एक ऐसा अवसर है जिसे आप खुलकर जरूर जीना चाहेंगी क्योंकि हमेशा आप फैमिली और बच्चों की caring में लगी रहती है लेकिन मैं कहूंगी कि आज आप इस काम को हम पर छोड़े और अपने इस दिन को स्पेशल बनाएं। wish you happy birthday
******
तुम्हारे जैसा wonderful person ढेर सारे प्यार और खुशियों का हकदार है। यह सब आपको अपने जन्मदिन पर मिलें। हैप्पी बर्थडे भाभी
******
लाइफ में खुशी और जॉय का जोड़ा बना रहे,
कभी ना हो इसमें डरी डरी,
जिंदगी मिली है आपको प्यार भरी,
मुबारक हो जन्मदिन की खरी-खरी।
******
भगवान तुम्हें हर वो ऊंचाई दे
जिसकी आप हकदार है,
आपके आ जाने से हमारे पूरे परिवार में बढ़ा प्यार है।
Happy Birthday Dear Bhabhi Ji
तुम्हारी entry से पहले हमारे भैया की लाइफ थोड़ी अस्त व्यस्त थी लेकिन आपके आने के बाद वह काफी सुधर गई हैं और अब एक सीधे इंसान बन गए हैं। 🤓 भैया को ऐसे ही सीधे बनाए रखना और हैप्पी बर्थडे!
******
जन्मदिन आ गया है नजदीक
पार्टी-शार्टी की करो तैयारी,
मुबारक हो आपको जन्मदिन की
सुन लो हमारे भैया की प्यारी नारी।
Happy Birthday to You
******
मुश्किलों से ना घबराना
हौसलों में बनाए रखना उड़ान,
किस्मत बदलती है सबकी
फिर आपकी होगी सबसे ऊंची पहचान।
Happy Birthday My Bhabhi
******
कभी खुशियों की कमी ना हो
सफलता की चढ़ो हर ऊंचाई,
मेरी तरफ से प्रिय भाभी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
आपकी भाभी भले ही आपकी अच्छी दोस्त है या आपकी उनसे नहीं बनती है लेकिन वो आपके परिवार की महत्वपूर्ण सदस्य है। ऐसे में भाभी के लिए जन्मदिन बधाई संदेश भेजना या हैप्पी बर्थडे कहना परिवार के सदस्य होने के नाते आपका फ़र्ज़ बनता है। यहाँ दी गई birthday wishes for bhabhi in hindi से आप अपनी प्यारी भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दें और इस खास अवसर का जश्न मनाएं। आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।