हम जानते हैं कि आप आज अपनी सहेली को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कुछ बेहतरीन शुभकामना सन्देश ढून्ढ रहे हैं ताकि आप उन्हें मुबारकबाद दे सकें। हम इस पोस्ट में आपके लिए happy birthday saheli wishes shayari लेकर आएं हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर Facebook, WhatsApp Status के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सहेली को जन्मदिन की बधाई
ईश्वर तुम्हें हमेशा सुरक्षित, स्वस्थ और मुस्कान बिखेरते हुए रखें, यही कामना और प्रार्थना है। हैप्पी बर्थडे टू यू सहेली!
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वो तुम्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। Happy birthday saheli 🎂💐
आने वाला हर दिन तुम्हारे लिए ढेर सारी
खुशियां और सफलता लेकर आएं,
मेरी प्यारी बेस्टी, मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
खूब साथ रहे हम
सदा हँसे, कभी-कभी लड़े,
खुशियां रहे तुम्हारे जीवन में
चाँद तुम्हारे लिए रौशनी लाये।
Happy birthday saheli
कामयाबी के शिखर पर नाम हो तुम्हारा,
हम दोनों के बीच का रिश्ता है बड़ा प्यारा,
जन्मदिन की बधाई देती हूँ तुम्हें
तुम्हारा जन्मदिन हो सबसे न्यारा।
यह भी देखें: Birthday Wishes for Sister in Hindi
तेरी यादों से भरा है जीवन
तुम जैसा नहीं हो सकता कोई इंसान,
बर्थडे पर दुआ है मेरी रब से
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
Happy birthday my saheli
Birthday Wishes for Bestie in Hindi
तुम जैसी बेस्टी की बात ही कुछ और है,
किस्मत होती है उनकी जो तुम्हारी दोस्ती से शिरमौर है।
happy birthday my bestie
पूरे हो तुम्हारे ख्वाब सारे,
खुशियां बरसाए चाँद सितारे,
आया है तुम्हारा जन्मदिन तो
मैं लगाती हूँ हैप्पी बर्थडे के नारे। 😍
जब तुम जैसे प्यारी दोस्त
जीवन में आ जाती है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियां ले आती है।
Happy Birthday Saheli
Meri pyari bestie ko janamdin ki bahut-bahut shubhkamnayen! bhagwan tumhare liye dher saare khushiyon ke avsar laaye. happy birthday to you!
कहने को तो हजार छोरियां मेरी दोस्त है
पर तुम जैसी नहीं है कोई छोरी,
तेरे साथ होती हूं तो
मस्तियों की चलती है घनघौरी।
Happy Birthday to Saheli
सहेली के जन्मदिन पर शायरी
घूम लूं सारा संसार पर
तुम जैसी बेस्टी ना मिल पाएं,
रंगीन हो जाती है दुनिया उसकी
जिसके जीवन में तुम जैसी दोस्ती का फूल खिल जाएं।
Have a Great Birthday Bestie!
तेरी मेरी यारी का कोई तोड़ नहीं है,
साथ में करी है ढेर सारी मस्ती
हमारी मस्ती जैसा कोई गठजोड़ नहीं है।
Wishing You Super Birthday
हॉस्टल में देर रात की पार्टियां,
जूनियर्स के संग होती थी मस्तियां,
बड़े प्यारे थे वो दिन
बाई द वे, तुम्हें जन्मदिन की बधाइयां।
जब दोस्ती का शब्द आता है
तो मन में आता है तेरा नाम,
तुमसे अच्छी नहीं हो सकती कोई दोस्त
जन्मदिन की बधाइयां हो तुम्हें धूमधाम।
Happy birthday dear saheli
हास्य कला में तुम्हारे जैसी
किसी के पास ना कोई गति है,
जन्मदिन की मुबारक हो तुम्हें
तू मेरी बेस्टी है।
यह भी देखें: Birthday Wishes for Friend in Hindi
तुम बने हनुमान
डर से कांप उठे लंका,
सारे जहां में हो
तेरे नाम का डंका।
Happy Birthday Saheli 🎂🕯️
मिस करती हूं उन दिनों को
जब हम रहते थे एक साथ,
आ जा कभी वापस
हो जाए थोड़ी मुलाकात।
Wish You Happy Birthday
तेरे कारनामों की लीला अपरंपार है,
तुम जैसा इंसान मिलना मुश्किल है
तू मेरी सबसे अच्छी यार है।
Super Duper Birthday dear saheli
Happy Birthday Saheli Wishes in Hindi
जब तुम जैसी बेस्टी मिल जाये,
तो जीवन में और क्या चाहे।
हैप्पी बर्थडे सहेली
जब तू पास होती है तो बनी रहती है हास्य की रैली,
खुश नसीब होती है वो लड़की जिसे मिल जाती है तुम जैसी सहेली।
Happy Birthday My Cute Saheli
जीवन में ना रहे कोई दुःख
सारी समस्याएं हो जाएँ धूमिल,
तुम अपना बर्थडे मनाओ
हम सबसे हिलमिल।
आसमान के सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
खुशियां मिलें तुम्हें इतनी कि
पीछे रह जाए यह कायनात सारी।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
आज बहुत जोश और उत्साह का दिन है क्योंकि आज तुम्हारा जन्मदिन है और एक बड़ी पार्टी का इंतजार है। Happy Birthday My Dear Saheli
भगवान आपको दीर्घायु प्रदान करें और जीवन में सदा खुशहाली रखें। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयां।
तू सदा मुस्कराती रहे। मैं ईश्वर से तुम्हारे लंबे और स्वास्थ्य पूर्ण जीवन की कामना करता हूं। हैप्पी बर्थडे बेस्टी
सर पर बनकर साया भगवान
तुम पर सदा प्यार बरसाएं,
खास सहेली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
तू है मेरी खुशियों की पहेली,
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी सहेली।
तेरे साथ होने से मैंने हिम्मत से हजार मुश्किलें झेली,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती हूं तुम्हें मेरी प्यारी सहेली।
किस्मत अच्छी थी मेरी
जो मैं तुमसे कॉलेज में मिली,
एक वह दिन था और एक आज का दिन,
हम दोनों हैं सबसे अच्छी सहेली।
एक लड़की को जब दूसरी लड़की मिल जाती है
तो दोनों कहलाती हैं सहेली,
दुनिया चाहे कुछ भी कहे पर
सबसे अच्छी होती है इनकी मस्त मौली।
मेरी प्यारी सहेली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान तुम्हें सदा खुश रखे और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।
हास्य और खुशी की पुड़ी के रूप में
तू मेरे जीवन में आई,
मेरी प्यारी सहेली तुम्हें
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
मैं बहुत भाग्यवान हूं कि तुम मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हो। तुम्हारे जन्मदिन पर एक दोस्त के रूप में मैं भगवान से दुआ करती हूं कि हमेशा खुश रहो और जीवन में आगे बढ़ती रहो। हैप्पी बर्थडे मेरी सहेली
जिस दिन का तुम काफी समय से इंतजार कर रही थी, आज वो दिन आ गया है। मेरी तथा हमारी पूरी फैमिली की तरफ से आपको जन्मदिन के इस खास अवसर पर ढेर सारी बधाइयां। हैप्पी बर्थडे विशेज प्यारी सहेली जी!
मेरी रब से गुजारिश है कि वो तुम्हारे हर उस सपने को पूरा करें जिसे तुमने देखा है। हैप्पी बर्थडे टू सहेली!!!
महिला मित्र को जन्मदिन की बधाई
जीवन में खुशियां है तो थोड़े गम भी होंगे
जन्मदिन है तो बधाई 💐 देने वाले सच्चे मित्र कम होंगे,
अगर दे रही हो पार्टी 🍻 तो उपस्थित हम भी होंगे।
A very happy birthday 🎂 to you from my bottom of heart. 💖
अगर इश्क का होता कोई दूसरा नाम
तो तुम होती उसके स्थान,
जन्मदिन की बधाइयां मेरी जान,
मैं करता हूं तुम्हारे प्यार को दिल से सलाम।
Wish you a Very Amazing Birth Day!!!
मैं तुम्हें खुशियों और उत्साह से भरे जन्मदिन की दिल की गहराइयों से ढेर सारी बधाइयां देता हूं। Happy Birthday My Saheli
Birthday Wishes for Bestie in Hindi
लड़कियों खूब है संसार में
पर तुम जैसी नहीं हो सकती कोई,
दुआ है मेरी भगवान से
तू सदा खुशियों के संग होई।
जन्मदिन मुबारक हो!
लोग कहते हैं कि लड़की दोस्त नहीं हो सकती लेकिन मैं कहता हूं लड़की से अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकती। Happy Birthday My Female Friend
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त और सबसे अच्छी सहपाठी हो। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं मैं तुम्हें मेरी लड़की दोस्त!
आज तुम्हारा जन्मदिन है और मैं बर्थडे पार्टी का इंतजार नहीं कर सकती। तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो। यह जन्मदिन तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां, आनंद और समृद्धि लाएं।
जीवन की हर परिस्थिति में तूने मेरा साथ दिया है। तू मेरी बचपन की दोस्त है। तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो फीमेल फ्रेंड!
मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो तुम मेरी बेस्टी है। तुम वास्तव में beauty with brain का सबसे अच्छा उदाहरण हो। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
तुम्हारे साथ बड़े होना मेरे जीवन की सबसे अच्छी चीज है। मेरे हिसाब से तुम्हारे जैसी दोस्त किसी को भी नहीं मिल सकती। Happy Birthday to female friend.
क्या बताऊं तुम्हारे बारे में
तुम तो बड़ी अदाकारा हो,
दुआ है मेरी रब से कि
तुम्हारा यह जन्मदिन सबसे प्यारा हो।
Wish you Happy Birthday My Saheli
जन्मदिन हर साल आता है,
1 साल बढ़ाकर जाता है,
फिर भी सभी यार दोस्तों से
मिलवा कर चेहरे की रौनक बढ़ा जाता है।
दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की
जिसे मैं जानता हूं,
को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
आप अपनी लाइफ के इस शानदार अवसर को खुशियों से जिएं।
Happy Birthday My Bestie.
उम्मीद करते है कि आपको अपनी सहेली को जन्मदिन की बधाई यानि हैप्पी बर्थडे सहेली कहने के लिए आपको ये शुभकामना संदेश पसंद आए होंगे। इनके माध्यम से आप अपनी सहेली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दें और जश्न मनाएं। अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेन्ट सेक्शन में बताएं।