बर्थडे का दिन एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन होता है तो आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित करने के लिए Birthday Invitation Message in Hindi जरूर भेजना चाहेंगे।
इसके अलावा इस लेख में हमने बर्थडे पर इनवाइट करने के लिए शायरी और टेक्स्ट मैसेज भी दिए है। इनके द्वारा आप किसी को भी Facebook WhatsApp के माध्यम से जन्मदिन पर बुलावा भेज सकते है या न्योता दे सकते है।
जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी मुबारक और शुभकामनाएं मिलती होगी। इनके जवाब में कई बार लोग बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी करना पसंद करते है। इस पार्टी में लोगों को निमंत्रित करने हेतु आपको ये hindi birthday invitation quotes sms msg काम आएंगे।
Birthday Invitation Message in Hindi

पूरे हर्षोल्लास और जोश से मैं आपको साल की सबसे बड़ी बर्थडे पार्टी 🎂🍾 में इनवाइट करता हूं। हमें ज्वाइन करें और अपना आशीर्वाद दें।
मेरे बर्थडे के शुभ अवसर पर आप अपनी सादर उपस्थिति से पार्टी में खुशियों का रंग भरें। आपका प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत जरूरी है।

मेरी जन्मदिन की स्पेशल दिन पर हम एक छोटी सी पार्टी कर रहे हैं। अगर आप मेरे दोस्तों के साथ अपनी उपस्थिति देंगे तो हमें बड़ी खुशी होगी।
तेरी हर बात हीरे मोतियों के समान है,
तू मेरे बर्थडे की पार्टी में होगा तो ही बर्थडे की पार्टी में जान है।
हजारों दोस्त है जीवन में लेकिन तेरे जैसा नहीं है कोई,
जन्मदिन की पार्टी में आना है तुम्हें अन्यथा यह पार्टी रहेगी खोई-खोई।
जन्मदिन के खास मौके पर दोस्तों की उपस्थिति से बेहतर चीज क्या हो सकती है। मैं तुम्हें मेरे बर्थडे सेलिब्रेशन में आने का न्योता देता हूं। वैसे दोस्तों को न्योते की भी जरूरत नहीं होती है। 😍
जीवन के हर खास दिन को खुशियों के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए। कल मेरा जन्मदिन है तो आप जरूर आना। हम सभी एक साथ मिलकर ढेर सारी खुशियां मनाएंगे और केक काटेंगे।
Cheer 🍻 करने का time तभी होता है जब फ्रेंड्स near होते हैं। Let’s have fun on my birthday party. Come and be part of it. 💝
यूं तो मैं काफी कंजूस आदमी हूं 😄 लेकिन जन्मदिन 🎂 की पार्टी देने में कंजूसी नहीं करूंगा। मैं आपको इस पार्टी में आने का बुलावा भेजता हूं। Yours most welcome! 🎊
मैं आपको मेरे जन्मदिन 🎂 की पार्टी 🍻 में आमंत्रित करता हूं लेकिन कुछ शर्ते हैं: 1) उपहार लाना जरूरी है 🤓 2) खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। 😛😊
यह भी पढ़ें: Happy birthday wishes for sister in Hindi
हर साल यह दिन हम सब के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इस बार भी आपको इस खुशी का हिस्सा बनना है। you’re invited to my birthday celebration party.
Surprise Birthday Party Invitation
अभी के अभी अपने घर से निकलो और 2 किलोमीटर दूर राजघाट होटल में पहुंच जाओ। हम सभी ने …(Bay’s person) के जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी रखी है। उसे मत बताना।
जो एक गुप्त मिशन है। इसकी जानकारी तुम्हें किसी को भी नहीं देनी है। अपने कैलेंडर में इस तारीख को नोट करें और सरप्राइज बर्थडे पार्टी की तैयारी में हमारा साथ दें।
Son Birthday Party Invitation
मेरी खुशियों का खजाना यानि मेरा बेटा कल 10 साल का हो रहा है। इस शुभ अवसर पर एक छोटी-सी पार्टी रखी गई है। आपको इसमें शामिल होने के लिए पक्का आना है।
कल मेरे son का 1st birthday है। वह अपने जिंदगी के सफर में में दूसरे साल में प्रवेश कर रहा है। केक काटने की सेरेमनी में आपको निश्चित रूप से शामिल होना होगा।
It’s time to celebrate my son’s 1st birthday. You’re heartily invited in this party. We’ll have lots of fun with family and friends.
Daughter Birthday Invite Message
घर की लक्ष्मी यानि मेरी छोटी बेटी के जन्मदिन पर हम परिवार के लोग एक सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैं आपको इस पार्टी में पार्टी में आने के लिए निमंत्रण देता हूं।
मेरी प्यारी गुड़िया परिवार के हर सदस्य के चेहरे की मुस्कान का कारण है। अब वो एक साल का हो रही है तो हम आपको उसके 1st birthday party में invite करते हैं।
मेरे दिल की तमन्ना है कि आप मेरी पुत्री के बर्थडे सेलिब्रेशन बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी में जरूर आएंगे। हम सब आपका इंतजार करेंगे। आप हमारे लिए बहुत ही खास इंसान हैं।
Birthday Invitation Shayari in Hindi
वैसे तो हम कंजूसी के बादशाह है पर हमारा खुद का बर्थडे है तो दिल में आप सभी को एक पार्टी देने की चाह है।
You’re invited to my birthday party 🎂🍺🍾
जीवन में नहीं रहता है चैन
जब बढ़ जाती है आपसे दूरी,
मेरी जन्मदिन का अवसर आया है
आपको आना है बहुत जरूरी।

यारों के साथ होने में एक अलग ही मजा है,
जब जन्मदिन की पार्टी में यार साथ नहीं होते तो यह पार्टी एक सजा है।
आपकी उपस्थिति जन्मदिन की पार्टी को बनाएगी मजेदार,
हर हाल में आपको आना होगा क्योंकि इतने प्रेम से बुला रहा है
आपको अपना यार।
केक भी तैयार है,
खाना भी तैयार है,
पीने की भी है व्यवस्था,
बस आपको बर्थडे पार्टी में आना है
नहीं करनी है कोई विवशता।
जन्मदिन के आने की
शुरू हो गई है उल्टी घड़ी,
तारीख को नोट कर लेना
लगा देनी है मस्ती की झड़ी।
तुम जैसे दोस्त का होना
जीवन में भगवान का आशीर्वाद है,
जन्मदिन की पार्टी को मिस मत करना
पिछले साल की पार्टी का तो जश्न जरूर तुम्हें याद है।
तुम जैसा यार ना मिलेगा
चाहे घूम आऊं यह सारा संसार,
बर्थडे सेलिब्रेशन से मत रहना दूर
मिलकर खुशियां मनाएंगे दोनों यार।
मस्ती की नहीं रखनी है कोई कमी
डांस से तोड़ देना है फ्लोर,
बर्थडे पार्टी को स्पेशल बनाना है
खूब लगाना है अपना जोर।
तेरा साथ पाकर मेरा मन हर्षित है,
दुआ करता हूं भगवान से
सात जन्मों के लिए बनी यह प्रीत है।
खुशियों का मौका है यह
मत बनाना कोई बहाना,
भेज रहा हूं तुम्हें यह इनविटेशन
मेरे बर्थडे पार्टी में जरूर आना।
जन्मदिन निमंत्रण संदेश
मैं आपको मेरे जन्मदिन में आने के लिए निमंत्रित करता हूं। आपके आने से मेरी खुशियां दोगुनी हो जाएगी।
हर बार की भांति इस बार भी आप मेरे जन्मदिन के जश्न में जरूर शामिल होंगे। आपके साथ होने से मेरा उत्साह और साहस हमेशा बढ़ा रहता है।
आप इसे जन्मदिन आमंत्रण संदेश जन्मदिन आमंत्रण संदेश समझे या निमंत्रण संदेश। आपको मेरे जन्मदिन की पार्टी में हर हाल में आना होगा। आपके बिना यह पार्टी अधूरी रहेगी।
आज की रात बड़ी खूबसूरत होने वाली है है क्योंकि मेरा जन्मदिन है। मैं सभी यार दोस्तों को पार्टी दे रहा हूं। आपको भी जरूर जरूर जरूर आना है।
वैसे तो मैं पार्टी करने का बड़ा शौक नहीं रखता लेकिन जन्मदिन के अवसर पर में हर साल पार्टी करता हूं। आप को भी इस पार्टी में आने के लिए न्योता भेजता हूं। प्लीज जरूर आना! ❤️
जन्मदिन की शुभ अवसर पर मैंने एक छोटी सी डिनर पार्टी रखी है। आप भी जरूर आएं और अपना पेट भरें। 😂🤣
यह बताते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि आज मैं पूरे 20 साल का हो गया हूं। आप भी खुशियों के इस अवसर का आनंद उठाने के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।
अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा समय निकालकर मेरे जन्मदिन की खुशियों में शामिल होने के लिए जरूर आना। We will be waiting for your arrival.
अच्छा खाना होगा, शानदार म्यूजिक होगा और जबरदस्त डांस होगा। आप बर्थडे पार्टी में आने के लिए इनवाइट किए जाते हैं। हम शाम को आपका इंतजार कर रहे होंगे।
मेरे दिल में आप की जगह को कोई नहीं भर सकता। आप मेरे लिए हंसी और खुशी का स्रोत है। आपको मेरे जन्मदिन के जश्न में जरूर जरूर आना है।
Birthday Invitation Text SMS in Hindi
सुन भाई, कल मेरा बर्थडे हैं और मैं छोटी-सी पार्टी रख रहा हूं। तुझे 100% आना होगा।
यारों के साथ के बिना जन्मदिन का जश्न अधूरा होता है। जल्दी आना, हम बड़े मजे करेंगे और बर्थडे पार्टी मनाएंगे।
सिर्फ जन्मदिन की शुभकामना देने से कुछ नहीं होगा। तुम्हें मेरे जन्मदिन की पार्टी अटेंड करनी होगी।
जब तक दोस्तों की महफिल नहीं सजती है, बर्थडे सेलिब्रेशन को सच्चा नहीं कहा जा सकता। don’t forget to come in my birthday party bro.
जिस प्रकार हम हर अवसर पर एक-दूसरे के साथ होते हैं तो मेरे जन्मदिन 🎂 के दिन पर भी तुम मेरे साथ होना। और हां, उपहार लाना मत भूलना। 😎😋
आग्रह: कल सभी दोस्त रामबाग होटल में इकट्ठा हो रहे हैं क्योंकि मेरा जन्मदिन है। तुम्हें भी आना होगा। कोई बहाना मत बनाना।
मैं मेरे सभी मित्रों को इस फेसबुक स्टोरी के माध्यम से मेरे जन्मदिन की पार्टी में इनवाइट करता हूं। आप जरूर आना और जन्मदिन की खुशियों का हिस्सा बनना।
बर्थडे वो अवसर होता है जब हम इस धरती पर आए थे तो इस अवसर को भी बड़े खास तरीके से मनाया जाना चाहिए। आप सब लोगों का साथ जरूरी है। पार्टी में आना मत भूलना।
इस व्हाट्सएप स्टेटस को देख रहे सभी लोग मेरे जन्मदिन के जश्न में शामिल होने जरूर आएं। आप सब का तहे दिल से स्वागत तहे दिल से स्वागत रहेगा।
इस दुनिया में सिर्फ दो ही लोग हैं जिन्हें में सच्चे दिल से चाहता हूं। एक है मेरा परिवार और दूसरे हैं आप जैसे दोस्त। आपको सिर्फ बर्थडे विश नहीं करना है बल्कि birthday celebration में भी शरीक होना है।
Best Birthday Invitation Quotes in Hindi
जन्मदिन की हर पार्टी मेरे लिए बड़ी खूबसूरत होती है एवं ढेर सारी यादें भरी भी। इस बार भी थोड़ा घर से निकलें और मेरी जन्मदिन की पार्टी को खूबसूरत बनाएं।
तुम साथ नहीं होगा तो
मेरी बर्थडे पार्टी का सूर्य रहेगा अस्त,
क्या तारीफ करूं तेरी
तू है मेरा दोस्त जबरदस्त,
तू आएगा तभी पार्टी का माहौल बनेगा मस्त।
अगर ऊंचा रखना है लेवल पार्टी का
तो तुम्हें आना जरूरी है,
बाकी तू ना आया तो
मेरे जन्मदिन की पार्टी अधूरी है।
यूं तो तारीफों के गुलदस्ते हर कोई बांधता है
लेकिन यह तू ही है जो जन्मदिन के जश्न को
सातवें आसमान पर पहुंचाता है।
हम मेरे पापा के जन्मदिन पर एक छोटी-सी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आप जरूर आएंगे।
लाख-लाख शुक्रिया है भगवान का
जो तुम्हें मेरा दोस्त बनाया है,
मेरे बर्थडे की पार्टी में जरूर आना
हमने एक बहुत अच्छा प्लान बनाया है।
म दिरा की तरह दोस्त और दोस्ती भी समय के साथ बेहतर होती जाती है। आओ … (bday boy name) के जन्मदिन सेलिब्रेशन को एंजॉय करें।
Funny Birthday Invite Text Message Hindi 2023
जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मेरे दिल के दरवाजे भी बड़े हो रहे हैं। कल मेरे जन्मदिन के अवसर पर जेब खोलकर खर्च करना है, वो भी आप लोगों को। 😜
मैं मेरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा हूं तो आप भी अपना मेरे प्रति प्यार दिखाने के लिए जरूर आना आना। अगर आप सच्चे मित्र है तो गिफ्ट लाना नहीं भूलेंगे। 🤣😀
वैसे तो यह कहने की जरूरत नहीं है, फिर भी अगर आप मेरी जन्मदिन 🎂 की खुशियां मनाने के लिए आ रहे हैं तो आपके भाई के लिए कोई उपहार जरूर लाना। 😂😃
Also Check :- 👇
हम आशा करते है कि आपको बर्थडे पार्टी में इनविटेशन भेजने के लिए ये birthday invitation message in hindi काम आये होंगे। हमारी वेबसाइट की तरफ से भी बर्थडे बॉय/गर्ल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।