Skip to content

(Best 2023) भांजी होने पर बधाई शायरी हिंदी में

भांजी के जन्म पर बधाई: अगर आपकी बहना के बिटिया हुई है तो आप मामा का फर्ज निभाते हुए भांजी होने पर बधाई अवश्य देंगे। आपकी सहायता के लिए हमने यहाँ शुभकामना संदेश शायरी उपलब्ध कराए है जो आपको बेहद पसंद आने वाले है।

घर में छोटे बच्चे का आना बड़ी खुशियों भरा होता है। परिवार का हर सदस्य खुश होता है और मिठाई बांटता है। भांजी के जन्म लेना सभी ननिहाल वालों के लिए बड़ा हर्ष का अवसर होता है। मामा अपनी भांजी को जन्म पर आशीष भेजते है और अच्छे स्वास्थ्य व हँसते-खेलते रहने की दुआ करते है।

भांजी होने पर बधाई

आज हम सबके लिए बड़ी खुशी का दिन है। घर में नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। आपको भांजी होने पर बधाई हो।

bhanja hone par badhai ho

घर की खुशियों में चार चांद लगाने देवी लक्ष्मी के रूप में प्यारी भांजी का जन्म हुआ है। मामा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

हर सदस्य के चेहरे पर है मुस्कान,
घर में आया है आज एक नन्हा मेहमान।
भांजी के जन्म पर बहुत-बहुत बधाई हो!!

आज पुत्री रत्न के रूप में हमें लक्ष्मी जी की प्राप्ति हुई है। मामा जी आप अपना फर्ज निभाएं और भांजी को शुभाशीष दें।

यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी प्यारी बहना के घर पुत्री का जन्म हुआ है। भांजी पाकर मामा के चेहरे पर बड़ी खुशी है।

आज जीवन की खुशियां दुगनी हो गई है। घर में नन्हें मेहमान ने कदम रखे हैं। भांजी के संसार में आने पर बहुत-बहुत मुबारकबाद।

भांजी होने पर बधाई

नन्ही सी भांजी के चेहरे को देख आई है खुशियों की लहर,
मामा को कंधा झुकाना पड़ेगा
भांजी करेगी कंधे पर अपना बसर।

ईश्वर की कृपा से घर में नन्हीं मेहमान आई हैं। आप मिलिए मेरी प्यारी भांजी से और इसे अपना आशीर्वाद दीजिए। *

जीवन रूपी किताब में खुशियों के पन्नों के रूप में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्यारी बहना व जीजु को भांजी होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: मामा भांजी शायरी इन हिंदी

मेरी भांजी हुई है। बाबा महाकाल और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव छोटी राजकुमारी पर बना रहे।

भांजी के जन्म पर बधाई संदेश

मेरी प्यारी भांजी आपके जीवन में खुशियां और आनंद लाए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपके घर में खुशियां की कभी कमी न हो।

प्यारी भांजी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहा हूँ। माता-पिता बनने पर आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई

भांजी की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ और समृद्धि की बौछार लगा दे। भांजी के जन्म पर बधाई हो !!

भांजी के जन्म पर बधाई

माता-पिता बनने के नए सफर की बहुत-बहुत बधाई। भांजी को सदा खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और प्यार मिले। मामा को भांजी से मिलने का इंतजार रहेगा।

भांजी के जन्म पर बधाई हो। भांजी का इस दुनिया में हार्दिक स्वागत है। इस नन्हीं-सी जान के आने से आपका जीवन प्यार और हँसी से भरा रहे।

यह भी देखें: Birthday Wishes for Mama ji in Hindi

भांजी की प्यारी मुस्कान और हंसी हम सबके जीवन में खुशियों की किरण बनी रहे। आप दोनों भी हमेशा बहुत खुश रहो।

देवी लक्ष्मी के रूप में भांजी आई है। आपको खुशियों की इस सौगात की बहुत-बहुत बधाई हो।

भांजी के जन्म पर शायरी

मामा की गोद में खेलने के लिए एक नया मेहमान आया है,
घर में ढेर सारी खुशियों का पैगाम लाया है।
भांजी होने पर बधाई हो!

भांजी के आने से घर में हो रही है खुशियों की बरसात,
भांजी के आगमन ने घर में दी है खुशियों की एक नई सौगात।

मामा को करेगी हर दिन तंग,
भांजी होगी मेरी बड़ी दबंग,
उसकी प्यारी-सी मुस्कान और कोमल हाथों से मैं हर दिन हारूंगा जंग।

भांजी के जन्म पर शायरी

मामा को अपना कंधा झुकाना होगा,
भांजी को सवारी बना कर कंधों पर चढ़ाना होगा।
भांजी होने पर बधाई हो!

आज घर में खुशियों की दिवाली है,
भांजी के जन्म पर बड़ी खुशहाली है।

भांजी जन्म पर शायरी

देवी लक्ष्मी का अवतार है
घर में हजारों खुशियां आई है,
भांजी के जन्म पर ढेर सारी बधाई है।

नन्ही सी भांजी का करो स्वागत बांटकर मिठाई,
भांजी के जन्म पर आपको बहुत-बहुत बधाई।।

bhanji ke janam par shayari

बधाई हो बहना तुम्हें
घर में नन्हीं बिटिया आई है,
सौभाग्य और खुशहाली का संदेश लाई है।

बहना के घर बेटी ने जन्म लिया
मैं बन गया हूं मामा,
महालक्ष्मी की कृपा हुई है
खुशियों का ना रहा है कोई ठिकाना।

भगवान ने भांजी को भेजकर खुशियों से आपका झोला भरा है,
खुशियां ही खुशियां है चारों तरफ
यह आनंद का नया सवेरा है।
भांजी होने पर बधाई हो !!

Share and Enjoy !