भाई बहन के रिश्ते में भाई दूज का पर्व एक स्पेशल दिन होता है। यह दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस लेख में हम लाये हैं भाई के लिए भाई दूज कोट्स। bhai dooj quotes for brother in hindi
हर बहन को अपने भाई से अपार स्नेह होता है और यही बात भाई पर लागू होती है। भाई दूज के पवित्र दिन पर बहनें अपने भाइयों की पूजा करती है, अपने हाथ का बनाया खाना खिलाती है, हाथ में धागा और माथे पर तिलक लगाती है।
भाई भी अपनी बहनों के लिए सफलता की कामना करते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। घर से दूर होने पर या किसी अन्य वजह से बहनें भाई दूज पर अपने भाइयों को शुभकामनाएं भेजती हैं।
Happy Bhai Dooj Quotes and Messages for Brother 2021
Bhai Dooj Quotes for Brother in Hindi
मेरे प्यारे और नटखट भाई को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज के इस पावन अवसर पर मैं अपने भाई को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
ओ मेरे प्यारे भाई, I wish you a very happy bhai dooj
आज है दिन भाई दूज का, आज है 06 नवंबर।
तैयार रख ले उपहार, आज है तेरा नंबर।।
मेरे लिए सबसे अच्छे दोस्त की तरह केयर करने वाले भाई से बढ़कर मेरे भाई को भाई दूज पर हार्दिक बधाई। happy bhai duj
quotes for brother on bhai dooj
हैंडसम, dashing और सबसे प्यारे मेरे भाई को भाई दूज मुबारक हो। हैप्पी भाई दूज
मैं कितना चाहूं मेरे भाई को यह बताने के लिए शब्द कम है,
मेरे साथ मेरा भाई है और किस बात का गम है।
Wishing you happy BHAI DOOJ
जब तेरा साथ है तो मैं चढ जाऊं पहाड़,
चूहे सी है मेरे सामने तेरी शेर जैसी दहाड़।
Happy Bhai Dooj 2021
Bhai Dooj Messages for Brother in Hindi
करोड़ों लोग हैं दुनिया में लेकिन भाई जैसा शरारती और नटखटी प्यार बहन से कोई नहीं करता. । love you bro
आ रही हूं मेरे भाई,
तुझको देने भाई दूज की बधाई।
तेरा हर सपना सच हो,
यह मेरा अरमान है।
ले आना बढ़िया सा गिफ्ट,
यह मेरा भाई दूज पर फरमान है।।
कितने सुंदर थे वो बचपन के दिन,
जब हम करते थे शरारतें प्रतिदिन।
शुभकामनाएं हो भाई भैया दूज की,
सूना लगता है अब संसार तेरे बिन।
bhai dooj msg for brother
खूब बरसी लक्ष्मी आप पर,
अब लाना एक अच्छा उपहार,
सच कहूं तो सबसे बड़ा उपहार
ही है तू और तेरा प्यार,
बधाई हो भैया आपको
भाई दूज का त्यौहार।।
Happy Bhai Dooj
थाल सजाकर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
तू और तेरा प्यार साक्षात स्वर्ग है
फिर क्या जीना और मरना।
हैप्पी भाई दूज
भाई दूज के इस पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
हर चीज आपके पास रहे जो जरूरी हो।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
Bhai Dooj Messages from Sister to Brother in Hindi
रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरे में उजाला, ऐसा रिश्ता है हमारा।
वह प्यारा है वह न्यारा है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा है,
वो भाई मुझको सबसे प्यारा है।
Happy Bhai Dooj Brother
बचपन की हर वो बातें
खट्टी मीठी शरारतें,
बहुत याद आती है भाई
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरा भाई।
घोट गला तुमने अपनी खुशियों का,
जमाने की हर रीत निभाई,
दुआ है भगवान से अब, कोई गम
ना आए तेरी जिंदगी में मेरे प्यारे भाई।
भाई दूज की हार्दिक मंगलकामनाएं…
बहन भाई दुनिया का सबसे बड़ा खट्टा मीठा रिश्ता है। आपको जो भी कोट्स या मैसेज (bhai dooj quotes for brother) अच्छा लगा है, उसे अपने भाई के लिए जरूर भेजें। हमारी तरफ से आप सभी पाठकों को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
A VERY HAPPY BHAI DOOJ 2021