Skip to content

{Best 2023} बेटी की विदाई पर शायरी, कोट्स, लेख

बेटी का विवाह होने पर वो माँ-बाप के घर को छोड़कर ससुराल जाती है। उस समय बेटी की शादी पर शायरी कहकर या बेटी की विदाई पर शायरी साझा कर प्राणों से भी प्रिय बेटी की जुदाई का दर्द बयां किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हमने आपके लिए beti ki vidai shayari hindi quotes status message को शेयर किया है। इनसे किसी लाडो के परिवार से विदा होने के दर्द को शब्दों में बांधा गया है।

कहा जाता है कि जब घर से बेटी की विदाई होती है तो माँ की आँखें और पिता की खामोशी परिवार से बेटी की जुदाई को दर्शाती है। यहाँ पर हमने बाप बेटी विदाई शायरी से इसी बात को व्यक्त किया है।

बेटी की विदाई पर शायरी

हमें छोड़ कर चली तू
ससुराल है तेरा नया घर,
सदा खुशियों और
सुख समृद्धि से भरा रहे तेरा जीवन सफर।

बेटी की विदाई पर शायरी

दिल में खुशी है
आंखों में है अश्रु धारा,
मम्मी-पापा को छोड़कर बनने
जा रही है किसी और का सहारा।

बड़े लाड़ प्यार के साथ पाला
हर इच्छा को किया पूरा,
ससुराल की ओर चली मेरी बेटी
छोड़कर परिवार को हमें अधूरा।

हर पल को तेरे साथ गुजारा
अब कभी कभी ही मिल पाएंगे,
दिल में खुशी पर आंखों में आंसू के साथ तेरी डोली को उठाएंगे।

क्या बताएं तेरे बारे में
हर वक्त हमें तेरी याद आएं,
सारे संसार की खुशियां मिले तुम्हें
बस यही है भगवान से दुआएं।

हर पल खुशियां मिले तुम्हें
मायके की ना आए ज्यादा याद,
नए घर में ना रहे सुख-समृद्धि की कमी
बस यही है ऊपर वाले से फरियाद।

परिवार में खुशियां है पर हर दिल है थोड़ा गमगिन,
प्यारी बिटिया की विदाई का आया है दिन।

हर वक्त सख्त रहने वाले तेरे बाप की आंखों में आंसू,
सदा खुश रहे तुम नए सफर में
ससुराल वाले मिले तुम्हें बड़े धांसू।

See Also: नव दाम्पत्य जीवन की बधाई

खुशी और दर्द के साथ बिटिया की शादी का अवसर आया है,
एक घर को सूना करके नया घर बसाया है।

पिता की पलकों में खुशी के साथ थोड़ा गम है,
प्यारी बिटिया के इस घर से निकल रहे कदम है।

बेटी की शादी पर शायरी

छोड़ कर यह घर तू जा रही है कहीं और,
दुआ करता हूं भगवान से
सदा तेरे जीवन में रहे खुशियों का शोर।

बेटी की शादी पर शायरी

छोटी सी थी तू
तुझे मेरी गोद में खिलाया है,
आज दिन आया है तेरी शादी का
मेरी तरफ से तुम्हें बहुत-बहुत बधाइयां है।

होकर अपने परिवार से अलग
तू बना रही है किसी का परिवार,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
तेरे जीवन में सदा रहे प्यार।

छोड़कर अपना घर किसी और का घर बसा रही है मेरी नन्ही परी,
आंखों में आंसू है पर यह बात है सारे जगत की खरी।

आदर सत्कार की ना रखना कमी
सबसे बातें करना मीठी,
किसी घर की बहू बन रही है
इस घर की बेटी।

चाह कर भी हंसकर ना कर सकता
प्यारी बेटी की विदाई,
दूसरे घर में भले ही जाए बेटी
पर ना बनेगी कभी इस घर की पराई।

मां-बाप की दुआ है ऊपर वाले से
तेरा कभी सामना ना हो किसी मुश्किल से,
घर छोड़ कर जा रही तू पर कभी ना निकल पाएगी हमारे दिल से।

यह भी पढ़ेंशादी के बधाई संदेश

बड़ी याद आती है तुम्हारी
तू है हमारी फूल की कली,
प्यारी बिटिया हमें छोड़कर अपने ससुराल को चली।

एक ही दुआ है ऊपर वाले से
सदा मेरी बिटिया को रखना खुशहाल,
मां-बाप की चौखट को सूनी करके बिटिया चली ससुराल।

सदा खुशियों की फूलों से लहराती रहे तेरे ससुराल की सरजमीं,
लोगों की नजरों में हुई पराई लेकिन परिवार की नजरों में सदा रहेगी अपनी।
Love You Bitiya, Happy Marriage!

बेटी विदाई शायरी इन हिंदी

भरपूर आनंद मिले तुम्हें
ससुराल में सदा रहो खुशी,
दामाद जी के साथ बिताओ अपनी जिंदगी सुखी-सुखी।

baap beti vidai shayari in hindi

दामाद जी के रूप में बहुत अच्छा
मिल गया है हमें लड़का,
ससुराल में तुम जिंदगी जियो
खुशियों का मारके तड़का।

नई जिम्मेदारियों से होगा सामना
सभी को लेकर चलना होगा साथ,
इस विदाई के साथ तेरे जीवन की हो रही है एक नई शुरुआत।

बेटी की विदाई में स्वत: ही निकल आई आंखों से अश्रु धारा,
क्या बताएं किसी को
बाप बेटी का रिश्ता होता है बड़ा प्यारा।

नयनों से बह रहा नीर
ना हो पा रहा है नियंत्रित,
चेहरे पर झूठी मुस्कान है
बेटी हो रही है हमसे विदित।

प्यारी बिटिया अपने कदम रख रही है नए घर में,
बड़ी अच्छी शुरुआत हो नए जीवन की खुशियों से सजी रहे पलकें नए सफर में।

बचपन की हजारों यादें आ गई एकदम सामने,
बेटी की विदाई पर मां-बाप की आंखों के आंसू ना रुक रहे
कोशिश कर रहे हैं सारे जने।

नये परिवार का हिस्सा होगी
तू छोड़ कर जा रही है हमें,
दुआ करता हूं भगवान से
तेरे कदम कभी ना थमें।

नैनों से निकल रहे अश्रु
ना कर पा रहा हूं रोकने की सिलाई,
कल तक तू थी हमारी
आज कैसे बन गई पराई।

आंसुओं से भीग रही आंखें
कैसी है यह जुदाई,
बचपन से साथ है जो हमारे
अब हो रही है बेटी की विदाई।

Daughter Vidai Quotes in Hindi

दिल में दर्द है
घर में गूंज रही है शहनाई,
मां-बाप की आंखों में आंसू है
प्यारी बिटिया की हो रही है विदाई।

daughter vidai quotes in hindi

जिसे अपने हाथों से पाला
अब उसका साथ छूट रहा है,
बेटी के विदा होने का गम मां-बाप की आंखों में दिख रहा है।

चेहरे पर बहुत खुशियां बहुत है
पर दिल में कहीं छुपा बैठा है गम,
मां बाप से जुदा हो रही बेटी
यह बात थोड़ी है कोई कम।

तेरी एक हंसी से गूंज उठता था
घर का हर कोना,
अब यहां सन्नाटे होंगे
तू कर रही है घर को सूना।

क्यों ऐसी रीति बनाई रब ने
बाप की बेटी से हो रही जुदाई,
घर में बज रही शहनाई,
बेटी की हो रही विदाई।

मां-बाप की गोद में पली-बढ़ी,
होकर जुदा हमसे प्यारी बेटी
किसी और के घर चली।

बेटी की विदाई पर शायरी संदेश

अब ना गुस्सा हो पाएगी तू हमसे
भैया को कैसे दिखायेगी अपनी खीझ,
पहुंच रहे हैं तुम्हारे कदम
किसी और के घर की दहलीज।

अपने हाथों से पाला
अपनी गोद में खिलाया,
हो रही है बेटी की विदाई
यह कैसा अवसर आया।

जिस घर में जन्म लिया
उसी घर से हो रही है पराई,
यह रीति बड़े कमाल की है
मां बाप कर रहे है बेटी की विदाई।

चारों तरफ है शहनाईयों की गूंज
खुशी की घड़ी है आई,
पिता की खामोशी और मां के आंसू दे रहे हैं बेटी को विदाई।

हर परिवार के लिए बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। बेटी चाहे कितनी भी बड़ी हो जाए, पर माता और पिता की अपनी बेटी को लेकर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता। जब बेटी की शादी हो जाती है तो बेटी की विदाई पर शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा सकता है।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *