जब किसी को नई नौकरी मिल जाती है तो उसको शुभकामना देने के लिए हर कोई best wishes for new job in hindi भेजता है। नौकरी पाने वाला अपने खुशी के क्षणों का जश्न मनाने के लिए आपके तारीफ के शब्दों का हकदार है। ऐसे में आप नौकरी लगने पर बधाई संदेश / नौकरी लगने पर बधाई संदेश अवश्य भेजें।
90% से ज्यादा स्टूडेंट्स की नौकरी पाने की इच्छा होती है और इनमें से जब किसी की नौकरी लग जाती है तो यह बड़ी खुशी का पर्व होता है। आजकल new job मिलना काफी मुश्किल है लेकिन किसी को जॉब लगने पर new job congratulations wishes in hindi जरूर देनी चाहिए।
यह new job congratulation wishes message को अपने brother, sister, wife, husband, boyfriend, girlfriend, son, daughter या किसी भी relative को नौकरी मिलने पर बधाई संदेश के रूप में भेजा जा सकता है।
Best Wishes for New Job in Hindi
जीवन का यह नया अवसर ढेर सारी
खुशियां और सुख समृद्धि लेकर आएं,
आपको new job की हार्दिक शुभकामनाएं।
यूं ही आगे बढ़ते रहें आप
हमेशा नई सफलता पाएं,
न्यू जॉब पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
नई जॉब के रूप में
घर में लक्ष्मी रूपी खुशियां आई है,
मेरी तरफ से तुम्हें नौकरी
लगने पर बहुत-बहुत बधाई है।
ऐसे ही बढ़ते रहो आगे
घर में हमेशा लक्ष्मी आएं,
हम सभी की तरफ से आपको
नौकरी मिलने पर दिल से शुभकामनाएं।
हमेशा बुलंद रहे हौसला आपका
कभी किसी के सामने झुक ना पाएं,
ऐसे ही जज्बे को रखना ऊंचा
आपको जॉब लगने पर अनंत शुभकामनाएं।
कभी कोई गम ना आएं,
जीवन की राह में यूं ही मुस्कुराएं,
आपको सरकारी नौकरी पाने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मेहनत किए बिना नहीं मिलती है मंजिल,
झेलनी पड़ती है कई मुश्किल।
Congratulations for your new job! 💐
आप वास्तव में इस जॉब के लायक है। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। आपको नौकरी मिलने पर बहुत-बहुत बधाई हो। मुझे पार्टी का इंतजार रहेगा।
आपकी new job आपके लिए जीवन में सफलता और आगे बढ़ने के अनेक अवसर लेकर आएं। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 💐💐
खुद पर विश्वास रखें और हमेशा मेहनत करते रहें। आपके लिए सफलता के और अनेक अवसर आते रहेंगे। best wishes to you!
नौकरी मिलने पर बधाई संदेश
सफलता के नित नए कीर्तिमान
स्थापित करते जाएं,
आपको नौकरी मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
मेहनत से दूर कर दी हर रुकावट वरना
मुश्किलों से भरी थी सफलता की राहें,
नई जॉब मिलने की खुशी में
हृदय से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेहनत में कोई कमी नहीं रखी
खुशियां आपके घर में आई,
मेरी तरफ से आपको नौकरी
मिलने पर बहुत-बहुत बधाई।
खुशियों के इस अवसर की मुबारक हो आपको
आप घूमो सदा देश-विदेश,
जीवन में नौकरी की इस नई नियुक्ति पर बधाई संदेश।
यह नई नौकरी आपके जीवन में नई खुशियां, उत्साह और उमंग लेकर आएं एवं आपके भविष्य को बेहतर बनाएं। good wishes for your new job
मेहनत हमेशा रंग लाती है और तुम्हारी सफलताएं बात का प्रमाण है। lots of love and Congratulations to you for having new job!
नौकरी लगने पर बधाई संदेश
नई जॉब लगने की बधाई हो। तुम्हारी मेहनत और दृढ़ निश्चय वास्तव में प्रशंसा के योग्य है। love you so much!
आपकी new job के बारे में जानकर बड़ी खुशी हुई। हमेशा मेहनत करते रहें और आगे बढ़ते रहें, यही मेरी ईश्वर से दुआ है। Congratulations
इतने आगे बढ़ो आप कि
आसमान की ऊंचाइयों कम पड़ जाएं,
हर दिन तरक्की आएं आपके जीवन में
यही है मेरी परम पिता परमेश्वर से दुआएं।
Best of luck for new job!!!
बुलंद हौसलों से लड़ो जिंदगी की जंग
हर मुश्किल आपके सामने हार जाएं,
Job मिलने की मुबारक हो आपको
भविष्य में आप इससे भी बेहतर जॉब पाएं।
यह भी पढ़ें – सफलता पर बधाई संदेश
मैं भगवान से दुआ करता हूं कि आप अपने जीवन में मेहनत और दृढ़ निश्चय से सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ते जाएं। Congratulations & good luck for the new job! 💐
Best Wishes for New Job to Friend in Hindi
प्रिय दोस्त को नई जॉब लगने की खुशी में बहुत-बहुत बधाइयां एवं मुबारकबाद। हमें तुम से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ एक पार्टी के अलावा। 😅
तुम्हारी नई नौकरी तुम्हें
नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं,
इन्हीं दुआओं के साथ नौकरी पाने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सफलता का यह मौका आपके लिए आगे बढ़ने के ढेरों अवसर लेकर आएं। आपको new job के रूप में ग्राम सेवक बनने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
देश को आगे बढ़ाने में करेंगे योगदान
बड़ी मेहनत से मिली है नौकरी,
दुआ करता हूं भगवान से
जल्द ही मिल जाए एक बढ़िया-सी छोकरी। 😂🤣
यूं तो कमी नहीं है
जीवन में किसी चीज की
फिर भी खुद के दम पर कुछ करना चाहा,
मेरे प्यारे दोस्य को प्राइवेट सेक्टर में
एक बढ़िया नौकरी मिलने की बहुत-बहुत बधाइयां।
मुझे पक्का विश्वास है कि आप अपने कार्यस्थल पर शानदार काम करेंगे और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। Congratulations, Good luck for new job
मेरे सबसे खास यार का रीट परीक्षा में सलेक्शन हो गया है। बहुत बढ़िया नंबर आए हैं। मैं भगवान से इसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना मांगता हूं।
पहले स्टूडेंट के रूप में पड़े कॉलेज में
अब प्रोफेसर की निभाएंगे जिम्मेदारी,
प्रोफेसर बनने की बधाई हो आपको
आपकी पढ़ाने की कला है बड़ी न्यारी।
जिंदगी के हर सफर में आप लट गाड़ दे
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं,
नौकरी लगने की खुशी में आपको
यार की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
New Job का अर्थ होता है जीवन में एक नया लक्ष्य। यह नया लक्ष्य नई दुनिया में नई जिम्मेदारियों के साथ पूर्ण करें, यही मेरी दुआएं हैं। All the best!!!
Job Congratulations Status in Hindi
मेहनत से कभी पीछे नहीं हटे
आज सफलता छू रही है आसमान,
जमाने को पीछे छोड़ा है
हर घर में है तुम्हारा नाम।
Congratulations for new job!!!
मजे करना खूब सारे
घूमना देश-विदेश,
बस यही है मेरा तुम्हारे लिए
नौकरी लगने पर बधाई संदेश।
दिन-रात मेहनत की
नींद को आँखों से गंवाई,
तभी जाकर आज अपनी पहचान बनाई।
Congratulations!
ऐसे ही करते रहो मेहनत
कुछ और बड़ा कर दिखाओ,
जैसे मिली यह नई जॉब
ऐसे ही हर सफलता को पाओ।
Congratulations to you!
अपनी से हासिल किया है तुमने बड़ा मुकाम,
हर कोई बात कर रहा है तुम्हारी
सारे जहाँ में रोशन किया है नाम।
तुम्हारी struggle और hard work काम आया है। भगवान का शुक्रिया अदा करें। Congratulations my daughter for new job!
New Job Wishes for Brother in Hindi
मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि मेरे भैया की सरकारी नौकरी लग गई है। मैं भगवान से भैया के उज्जवल भविष्य की दुआएं करता हूं।
बहन भाई की होती रही लड़ाई,
भैया करते रहे लगातार पढ़ाई,
Teacher बन गए हैं आज
बहन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई।
पूरे परिवार के सदस्यों के चेहरे
पर खुशियों की रेखा है छाई,
मेरे भाई को शिक्षक बनने पर बधाई।
प्यारे भाई साहब को नई नौकरी लगने पर बहुत-बहुत शुभकामना। आप अपने कार्यस्थल पर शानदार काम करें और अपने साथियों से प्रशंसा बटोरें, यही मेरी दुआ है।
नई नौकरी के साथ नई जिम्मेदारियां और चुनौतियां आती है लेकिन मुझे पक्का विश्वास है कि तुम हर चुनौती को पार कर जाओगे। All the best for new job!
Best Wishes for New Job to Sister
मत रोक देना प्रगति की गाड़ी
यूं ही आगे बढ़ते रहना,
नौकरी मिलने पर बहुत-बहुत बधाई हो
मेरी प्यारी बहना।
खूब पैसे आएंगे तेरे पास,
अच्छे-अच्छे पकवान खाना लगाकर बटर,
Best wishes for new job my sister! 🤣😅😇
भैया रह गया पीछे
बहन बन गई धावक,
बहना को नौकरी मिलने पर बहुत-बहुत मुबारक।
यह नौकरी तुम्हारे करियर में सफलता के लिए नए दरवाजे खोलें। हम सभी को तुम पर गर्व है। Congratulations!
यह भी देखें: Best Wishes for New Business in Hindi
बचपन से तू हमें अपने achievements से सभी को proud फील कराती है। यह जॉब लगना कोई बड़ी बात नहीं है। मैं तुम्हारे बेहतरीन करियर के लिए भगवान से दुआ करता हूं।
Message Wishes for New Job to Husband Wife in Hindi
शायद आपको लग रहा होगा कि नई नौकरी पाकर आप तो भाग्यशाली है लेकिन वास्तव में इसका उल्टा है क्योंकि आपको एक कर्मचारी के रूप में पाकर आपकी कंपनी बहुत सौभाग्यशाली हैं. Congratulations for new job!
मेरी प्रिय पत्नी को नई जॉब लगने के अवसर पर दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां। मैं हमेशा तेरे साथ खड़ा हूं। तुम अपने पूरे समर्पण के साथ हर जिम्मेदारी को निभाना।
आपको नई नौकरी लगने पर बहुत-बहुत बधाई हो। वैसे मैं आपकी मेहनत का कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहती हूं लेकिन एक जिम्मेदार पति होने के नाते आप अपनी पत्नी को भी अपनी सफलता का थोड़ा-सा श्रेय दे सकते हैं। 😂😋
आप हमेशा आगे बढ़ते जाएं,
अपनी पत्नी को गर्व महसूस कराएं,
नई जॉब में सदा प्रमोशन होता रहे
आपको हृदय से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मैं खूब खर्च करूंगी
आप ढेर सारे पैसे कमाएं,
नई नौकरी लगने के अवसर पर
पत्नी की तरफ से पति को शुभकामनाएं।
Best of Luck Message SMS for New Job to Girlfriend / Boyfriend in Hindi
मेरी जिंदगी के राजकुमार यानि मेरे बॉयफ्रेंड को new job लगने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उम्मीद है कि अब खर्चा करने में कोई कंजूसी नहीं करेगा।
तुम ना सिर्फ रोमांस करने में खूबसूरत हो बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में खूबसूरत हो। Congratulations my boyfriend for new job!
कभी किसी से ना घबराना,
मेहनत करके आगे बढ़ते जाना,
दुआ करती हूं ईश्वर से
बड़ा खूबसूरत रहे जिंदगी का अफसाना।
All the best for new job!
हर दिन तेरे साथ खड़ा हूं
तू यूं ही आगे बढ़ती जा,
मेहनत का मार्ग मत छोड़
मेहनत से हर सफलता को पा।
Best of luck my girlfriend for new job!
यह जॉब तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां, आनंद, उत्साह और हंसी लेकर आएं। तुम अपने हर सपने को पूरा कर पाएं। best wishes to you for new job!
इन शुभकामना संदेशों को आप किसी भी क्षेत्र में जॉब या नौकरी मिलने पर बधाई देने हेतु यूज कर सकते हैं चाहे वो engineering, medical, teaching, army, technician, software से जुड़े हो या अन्य किसी क्षेत्र से। उम्मीद है आपको ये new job wishes in hindi पसंद आई होगी।