व्हाट्सएप के लिए 10 Best Sticker Apps 2022

Whatsapp का स्टिकर फीचर आजकल काफी पॉपुलर है और users नये-नये स्टिकर्स का इस्तेमाल करना चाहते है। गूगल प्ले स्टोर पर स्टिकर्स के लिए कई applications उपलब्ध है। इन apps की लिस्ट में से हम लाये है Top Whatsapp Stickers Apps In Hindi.

आइये जानते है उन ऐप्स की लिस्ट के बारे में जो आपको whatsapp पर chatting के लिए शानदार स्टिकर्स उपलब्ध करायेंगे।

Best Whatsapp Sticker Android Apps List 2022 in Hindi

Best whatsapp stickers, top whatsapp sticker apps list in hindi

वैसे तो व्हाट्सएप पर काफी स्टिकर्स उपलब्ध है लेकिन अगर आप इन स्टिकर्स के अलावा भी नये स्टिकर्स इस्तेमाल करना चाहते है तो whatsapp इसकी अनुमति देता है।

स्टिकर्स के लिए play store पर कई ऐप्स उपलब्ध है लेकिन इन ऐप्स के बारे में जानने से पहले अगर आप whatsapp पर stickers का इस्तेमाल कैसे करते है, के बारे में नहीं जानते है तो यह पोस्ट पढ़ें।

1. WASticker Apps

यह whatsapp stickers के लिए शानदार app है जिसके प्ले स्टोर पर एक मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स है.

इस app में अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग स्टिकर्स मौजूद है जो आपको stickers का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। साथ ही इसमें विभिन्न भाषाओं के लिए स्टिकर्स है।

इसमें 180 से ज्यादा category में 5,000+ स्टिकर्स है।

2. Bollywood Stickers

अगर आप बॉलीवुड के फैन है तो यह स्टिकर app आपके लिए है। इसमें बॉलीवुड स्टार्स तथा फिल्मों के डायलॉग्स stickers है जो आपको बेहद पसंद आयेंगे।

3. Meme Stickers

Memes आजकल सोशल मीडिया पर काफी उपयोग किये जाते है। इसी बात को भुनाते हुए कई ऐप्लिकेशन डेवलपर्स ने इससे रिलेटेड अनेक apps बनाये है। यह app इस कैटेगरी में whatsapp के लिए शानदार stickers उपलब्ध कराता है।

इसके latest version में 9 स्टीकर्स पैक है और प्रत्येक पैक में 30 स्टीकर्स है।

4. Monkey Stickers

Whatsapp monkey stickers

Monkey’s symbol, fun रिलेटेड कई categories के स्टीकर्स इस ऐप्लिकेशन में मिलते है जिन्हें आपको एक बार जरूर अपनाना चाहिए।

5. Ultimate Pack Stickers

इस ऐप्लिकेशन में व्हाट्सएप पर उपयोग करने के लिए तरह-तरह के स्टीकर्स उपलब्ध है। इस ऐप की सभी कैटेगरी में लगभग 5000+ स्टीकर्स है।

6. Love Whatsapp Stickers

इस ऐप में प्यार से संबंधित कई स्टिकर दिए गए हैं।

Love, romantic, cute, love status, quotes, cartoon, sad, couple, rose, chocolate etc. कई प्रकार के स्टीकर इस app में मिलेंगे जिन्हें आप whatsapp पर अपने प्रियजनों के लिए भेज सकते है।

7. Cartoon Sticker

Cartoon sticker for whatsapp

अगर आप कार्टून कैरेक्टर्स के फैन हैं तो इस ऐप के जरिए आप व्हाट्सएप पर कार्टून स्टीकर्स को नहीं सकते हैं।

इसमें Doreamon, Tom & Jerry, Micky Mouse, Donald Duck, Mario, motu patlu, angry birds, chhota bheem etc. कई कार्टून स्टीकर्स है।

8. Stickify

इस ऐप में भी व्हाट्सएप के लिए शानदार स्टीकर मिलते हैं जिन्हें आप व्हाट्सएप पर messages में भेजने के लिए उपयोग में ले सकते हैं।

9. Hindi Stickers

जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि इस एप्लीकेशन में मिलने वाले स्टीकर हिंदी में होंगे।

इस एप्लीकेशन में फनी, हास्य इत्यादि कई कैटेगरी के स्टीकर्स ऐड किए गए हैं जिन्हें आपको कहीं और ढूंढने की जरूरत नहीं है।

10. Daily Chat Sticker

इस ऐप में स्टीकर्स को हमेशा होने वाली चैट को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के स्टीकरों को ऐड किया गया है जो आपको पसंद आयेंगे।


यद्यपि इन ऐप्स के अलावा भी प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप स्टीकर के लिए बहुत सारे ऐप्स मौजूद है लेकिन इस लिस्ट में उन्हीं apps को ऐड किया गया है जिन्हें ज्यादातर यूजर्स द्वारा उपयोग किया जाता है।    

अगर आप इन ऐप्स के अलावा कोई अन्य whatsapp के लिए sticker apps का उपयोग करते है तो comment box में जरूर बतायें।

Scroll to Top