आजकल लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और इसे स्क्रैच (Scratch) से बचाने तथा आकर्षक दिखाने के लिए मोबाइल फोन कवर की जरूरत पड़ती है। अगर देखा जाये तो इन दिनों फैंसी स्मार्टफोन कवर का use करना एक ट्रैंड बन गया है। आइये जानते है Best Phone Cover/Case Websites के बारे में
अगर ऑनलाइन शॉपिंग करनी होती है तो हम में से अधिकतर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या अन्य किसी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाते है और यही बात मोबाइल फोन केसेज खरीदते समय होती है लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ ऐसी वेबसाइट्स है जहां से आप किसी भी फोन के लिए हर प्रकार के मोबाइल कवर व केस खरीद सकते है।
Contents
Stylish & Best Phone Case Cover Websites List in Hindi
आइये जानें top phone covers websites के बारे में…
1. Daily Objects
DailyObjects.com स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन कवर खरीदने के लिए best websites में से एक है। इस वेबसाइट पर प्रत्येक मोबाइल ब्रांड के कवर मिलते है।
कम्पनी customizable smartphone covers भी उपलब्ध कराती है जिसके चलते आप अपने खुद के फोटो को फोन कवर पर प्रिंट कर मँगवा सकते है।
कम्पनी का दावा है कि वो मोबाइल कवर प्रिंटिंग में MT3 Technology का इस्तेमाल करती है जो फोन कवर को कभी भी फेड (Fade) नहीं होने देती है यानि कवर लाइफटाइम एक जैसा रहता है।
2. Bewakoof
Bewakoof.com एक ऑनलाइन फैशन स्टोर है। साथ ही इस वेबसाइट पर शानदार फैंसी मोबाइल कवर मिलते है जिनकी कीमत ₹199 से शुरू होती है। यह वेबसाइट COD यानि Cash On Delivery का ऑप्शन भी प्रोवाइड कराती है।
अगर आप इस वेबसाइट का नाम पहली बार सुन रहे है तो चकराइये मत क्योंकि यह Clothing & LifeStyle Products में एक Well Known साइट है।
जाइये वेबसाइट पर और अपना मोबाइल ब्रांड सलेक्ट कर चुनें पसंदीदा कवर्स को।
3. COVERS CART
यह हर प्रकार के सिम्पल व डिजाइनिंग कवर खरीदने की वेबसाइट है जहां पर प्रत्येक मोबाइल कम्पनी के हर मॉडल के मोबाइल कवर मिलते है। अधिकतर वेबसाइट की तरह इस वेबसाइट पर भी कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है।
4. FonoKart
यह वेबसाइट भी ऑनलाइन मोबाइल कवर्स खरीदने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। इस साइट पर 200 से ज्यादा डिवाइसेज के 1000+ Designs में मोबाइल कवर्स उपलब्ध है।
इस वेबसाइट पर आप अपने खुद का फोटो या डिजाइन अपलोड कर कस्टम मोबाइल कवर भी बनवा सकते हैं।
5. Be Young
Be Young मोबाइल कवर और केसेज खरीदने का शानदार ऑनलाइन स्टोर है। यहाँ आपको लगभग सभी प्रमुख ब्रांड जैसे कि एप्पल, सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो के फैंसी व डिजाइनिंग मोबाइल कवर्स मिल जायेंगे।
यह वेबसाइट्स लगभग सभी स्थानों पर अपनी सर्विसेस डिलीवर करती है. अतः आप किसी भी साइट से अपने स्मार्टफोन के लिए कवर ऑर्डर कर सकते है।
यह भी पढ़ें:
We Hope ऊपर बतायी गई वेबसाइट्स से आपको मोबाइल फोन के लिए अच्छे व बेहतर कवर्स के चयन करने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी अपने स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन मोबाइल कवर खरीद सकते है।