Skip to content

बकरीद मुबारक 2023: Eid Ul Adha Bakrid Wishes Message in Hindi

मुस्लिम धर्म में बलिदान का प्रतीक पर्व बकरीद जिसे ‘ईद उल अधा’ भी कहा जाता है, आ गया है। हर मुस्लिम घर में यह त्यौहार बड़े जोश और उल्लास से मनाया जाता है। हमने यहाँ Bakrid Mubarak Shayari शेयर की है जिनके द्वारा आप अपने अपनों को eid ul adha mubarak wishes in hindi दे सकते है।

ईद उल अधा का जश्न हर बूढ़े, बड़े और बच्चे द्वारा मनाया जाता है। बकरीद का दिन ईद मिलाद उन नबी से लगभग दो महीने बाद आता है। इस लेख में दी गई बकरा ईद शायरी से अपने यार दोस्तों को मुबारकबाद भेजें और खुशियों से ईद का अवसर मनाएं।

Bakrid Mubarak 2023: Eid Ul Adha Wishes SMS Shayari Messages Greetings in Hindi

bakrid mubarak shayari in hindi

Bakrid Mubarak Shayari

तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चाँद खिलाये,
दुआ है मेरी ईद उल अधा पर कि
तू अपने जीवन में हर सफलता पाये।
Happy Bakrid Mubarak 2023

Bakrid Mubarak Ki Shayari

आज के दिन क्या बादलों की घटा छाई हैं,
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई हैं,
ईद उल अधा आई है
तो मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी बधाई है।

Bakrid Mubarak Status

फूलों की तरह खिलते रहो तुम
सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम,
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी
अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम।

******

मैं आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। अल्लाह आपकी सभी प्रार्थनाओं को स्वीकार करे और आपके सभी दोषों को क्षमा करे। ईद मुबारक!

Eid Ul Adha Wishes in Hindi

आपको और आपके परिवार को प्यारी बकरीद की बहुत बहुत बधाई। खुदा आपके जीवन में शांति, समृद्धि और सुख लाएं।

happy eid ul adha wishes in hindi

अल्लाह तुम्हारे सभी गुनाहों को माफ़ करे और तुम्हारी कुर्बानी को स्वीकार करे और तुम्हारी सारी तकलीफों को दूर करे! ईद उल अधा मुबारक।

******

खुदा की गई तुम्हारी नज़ाक़तें कभी अधूरी न रहें। तुम अपने जीवन में ढेर सारी सफलता पाओ।

******

अल्लाह के प्रति आपकी आस्था और प्रेम को आज शांति, खुशी और सफलता का पैगाम मिले। आपको ईद उल अधा की मुबारक!

Eid Ul Adha Quotes in Hindi

ईद उल अधा के पावन अवसर पर आपको अल्लाह ढेर सारी खुशियां दें। ईद मुबारक!

******

आपका जीवन वैसा ही खूबसूरत बना रहे, जैसा आज ईद का चाँद है। आपको बकरीद की मुबारकबाद!

******

जब आप अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में अल्लाह और उनके नबियों की शिक्षाओं को लागू करते हैं तो आप जीवन में सच्चा सुख पाते हैं! ईद मुबारक हो आपको!

बकरीद पर शायरी

भेदभाव मिटाओ सारे
मत रखो किसी से दूरियां,
मुबारक हो आपको ईद की
यह पर्व आपके लिए लाये खुशियां।

छू जाओ आप हर ऊंचाई
दुआ है यह हमारी,
रहो सदा जोश से भरे
यह बकरा ईद हो आपके लिए बहुत प्यारी।

बकरीद पर शायरी

Bakrid Mubarak Whatsapp Shayari

खुदा की रहमत में रह
अल्लाह की याद में खो जा,
प्यार भरा रहे जीवन में
कुबूल हो तेरा हर नमाज और रोजा।
Happy Bakra Eid 2023

Happy Bakrid 2023

आज जश्न मनाने का दिन आया है
खुशियों का चाँद हम पर मंडराया है,
ऐ खुदा खुश रखना हमें
हमने बड़े उत्साह से ईद मनाने का प्लान बनाया है।
Happy Bakrid 2023 to Everyone!

Bakrid Mubarak Message 2023

खुशियों के भँवरे तुम्हारे जीवन में गुनगुनाये,
मेहनत करो इतनी कि
सारे जहाँ में तुम्हारा नाम छाये,
दुआ है मेरी अल्लाह से
वो तुम्हारे लिए अनंत बरखत लाये।

Bakrid Ki Shubhkamnaye

अल्लाह दे ऐसा आशीर्वाद कि
तुम्हारे जीवन में सुख समृद्धि छाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें बकरीद 2023 की
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

Bakrid Ki Badhai

अल्लाह आपके लिए सुख और समृद्धि के द्वार खोलें। आपको और आपके परिवार को ईद की बधाई।

******

बकरीद की बधाई हो! अल्लाह आपके सभी सपनों और ख्वाहिशों को पूरा करे।

bakrid mubarak sms in hindi

आपको और आपके परिवार को बकरीद मुबारक! यह ईद उल अधा आप सभी के लिए खुशी और शांति के प्रतीक के रूप में आये। हैप्पी बकरीद 2023

******

इस पावन पर्व पर आपको ढेर सारी हँसी और खुशनुमा पलों से भरे दिन की शुभकामनाएँ। मेरे पूरे परिवार की तरफ से आपको बकरीद मुबारकबाद!

eid mubarak shayari for girlfriend in hindi

तू नहीं जाती मेरे दिल से दूर
सदा इस जिस्म में रहती है तेरी याद,
ईद की बधाई हो तुम्हें
कब आ रही हो यहाँ मेरी चाँद।

eid ul adha best wishes

आपको और आपके परिवार को एक बहुत खुश, समृद्ध और आनंदित बकरीद की शुभकामनाएं!

eid ul adha mubarak for husband

आप वो कारण हैं जिससे मेरा जीवन प्रत्येक दिन इतना रंगीन रहता है। यह ईद का पर्व भी तुम्हारे जीवन को और ज्यादा रंगीन बना दे। ईद मुबारक मेरे पतिदेव!

eid ul adha mubarak for wife

सूरज की किरणें और सितारों की बहार,
चांद की चांदनी और तेरा प्यार,
हर पल खुशहाल रहो तुम,
मुबारक हो तुम्हें बकरीद का त्यौहार।

eid ul adha mubarak for friends

अल्लाह का आशीर्वाद आपके और आपके परिवार के साथ हमेशा बना रहे। बकरा ईद मुबारक हो मेरे दोस्त!

******

ईद का हर पल आपको अल्लाह के करीब लाएं और आपको अपने कामों के लिए पुरस्कृत करें!बकरीद मुबारक हो मेरे यार।

******

यह बकरीद तुम्हारे दिल में खुशी और प्यार लाए। तुम्हारे लिए सफलता के नए रस्ते खोले! Happy Eid Ul Adha 2023 My Friend!

bakra eid mubarak status

तुम्हारे जीवन में सदा खिलते रहे खुशियों के फूल,
तुम हर गम को जाओ भूल,
अल्लाह तुम्हें हर काम में सफल बनाएं
ऐसी है हमारी बकरीद की शुभकामनाएं।

बकरा ईद की मुबारकबाद

जो बताये है मार्ग अल्लाह ने
उन्हीं पर चलोगे सदा,
रहमत रखोगे खुदा पर
कभी न आएगी जीवन में विपदा।
Happy Bakrid Mubarak 2023 to You

******

मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि वह आपकी सभी प्रार्थनाओं का जवाब दे और आपको अपने सपनों को पूरा करने की ताकत दे। यह बकरीद आपके दिल में अनंत खुशी लाए। हैप्पी ईद उल अधा!

bakra eid mubarak shayari

सुख समृद्धि से भरी रहे जिंदगी
अल्लाह ना आने दे किसी चीज की कमियां,
मोहब्बत का दीदार करे चाँद
तेरे जीवन में खिलती रहे खुशियां।

******

आओ मेरे यार
मिलते हैं सब गले,
आई है बकरीद,
भूल जाओ सब शिकवे गले।

ईद उल अधा मुबारक मैसेज

आपको और आपके प्रियजनों को ईद मुबारक! खुदा हमारी प्रार्थनाओं, अच्छे कामों और बलिदानों को स्वीकार करें और उनके पवित्र आशीर्वाद से हमें प्रसन्न करें।

******

दिल में एक अतुलनीय खुशी के साथ आप सभी को ईद मुबारक। सर्वशक्तिमान अल्लाह हम सभी पर अपनी रहमत बनाये रखें।

******

अल्लाह आपकी सभी कुर्बानियों को स्वीकार करे और रहमत प्रदान करें। बकरीद का आनंद लो और परिवार के साथ समय बिताएं। बकरीद मुबारक हो।

bakra eid mubarak shayari in hindi 2023

सुख समृद्धि की हो जिंदगी
प्यार से भरी रहें सदा निगाहें,
भूल मत जाना कि क्या
बताई थी खुदा ने मोहब्बत की राहें।
bakra eid mubarak!

******

सुख समृद्धि का बना रहे तेरा घोंसला,
खुदा दे इतनी हिम्मत कि
कभी ना टूटे तेरा हौसला।
बकरीद मुबारक हो!

bakrid mubarak msg in hindi

बकरीद का आनंद जीवन भर आपके साथ रहे। अल्लाह की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। बकरीद की मुबारक हो आपको!

******

कल की चिंता करना छोड़ो और जीना शुरू करो। तनाव में बिताने के लिए जीवन बहुत छोटा है, बस हर दिन के हर पल का आनंद लें। यह बकरीद आपके लिए नई खुशखबरी लेकर आये।

******

इस पवित्र दिन पर अल्लाह आपकी सभी इच्छाएँ पूरी करे और आपके जीवन में खुशियों के नए दीपक जलाये। Bakrid Mubarak Ho 2023

बकरीद मुबारक संदेश

ईद का यह खास मौका आपके जीवन को जन्नत के रंगों से सराबोर करे। आपके और आपके परिवार के लिए यह बकरीद का दिन शानदार रहे।

******

यह बकरीद आपके जीवन में एक और सफल वर्ष की शुरुआत हो। आपको और आपके प्यारे परिवार को ईद मुबारक!

******

ईद का यह खूबसूरत अवसर आपको अपने जीवन को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के कई कारण दे। आपको बकरीद ईद की मुबारकबाद!

बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं

जब तक आप अल्लाह पर विश्वास रखते हैं, कोई भी बुराई आपको नहीं छू सकती है और कोई भी दुःख आपको बर्बाद नहीं कर सकता है। मेरी तरफ से आपको बकरीद 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

******

सच्चे दोस्त से बड़ा दुनिया में कोई आशीर्वाद नहीं है। आप जैसे दोस्त को देने के लिए मैं हर दिन खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं। आपको और आपके परिवार को बकरीद की शुभकामना!

******

ईद की खुशियाँ आपके जैसे दोस्त के बिना अधूरी हैं। आप सभी दोस्तों को ईद उल अधा 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Bakrid Mubarak Messages for Parents Mom Dad

प्रिय माँ और पिताजी, आपके साथ बिताया गया हर दिन मुझे जन्नत में बिताये गए दिन की तरह लगता है। हैप्पी बकरीद मम्मी और पापा को!

******

परिवार के बिना जीवन अधूरा है। पूरे परिवार को मेरे दिल की गहराईयों से ईद उल अधा की मुबारकबाद!

******

Bakrid Mubarak Wishes for Brother in Hindi

जिंदगी में और चाहिए ही क्या
जब मिल जाये तुम जैसा भाई,
मैं देता तुम्हें बकरीद 2023
की बहुत बहुत बधाई।

******

तुम्हारा प्यार, देखभाल और ईमानदारी ही तुम्हें दुनिया का सबसे अच्छा भाई बनाती है। जब भी मैं तुम्हारी ओर देखता हूं तो मैं अल्लाह का शुक्रगुजार करता हूँ कि उसने मुझे दुनिया का सबसे अच्छा भाई दिया है। bakrid Mubarak Ho Bhai! 💐💐

******

जब तक तुम जैसा भाई मेरे साथ है, दुनिया की कोई भी दुःख मुझे छू नहीं सकती। बकरीद मुबारक हो प्रिय भाई! अल्लाह तुम्हारा भला करें।

Bakrid Mubarak Shayari for Sister in Hindi

दुनिया की सबसे खूबसूरत बहना को ईद मुबारक! तुम्हारे बिना मेरा बचपन इतना उबाऊ और बेजान होता।

******

जिंदगी का हर क्षण किसी ख़ुशी से कम न हो,
तुम्हारा हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
ईद उल अधा की मुबारकबाद!

******

जन्नत से नजराना भेजा हैं,
प्यार का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमाएं दिल की हर दुआ
बकरीद मुबारक का हमने फरमान भेजा हैं।
Happy Bakrid My Sister!

Funny Eid Mubarak Shayari Message

आप सभी को ईद मुबारक! मैं स्वादिष्ट व्यंजनों से अपने पेट भरने का इंतजार नहीं कर सकता। 🤣😜

बकरा ईद मुबारक हो शायरी

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको बकरा ईद का दिन,
हमने खुशियों का यह पैगाम भेजा है।

हम आशा करते है कि आपके लिए यह त्यौहार खुशिया भरा रहे। अगर आपको यह बकरीद मुबारक शायरी मैसेज पसंद आये है तो अपने भाई बहनों संग सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें। हमारी वेबसाइट की तरफ से आपको बकरीद की शुभकामनाएं।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *