Marwadi Anniversary Wishes– शादी की सालगिरह आने पर हर कोई इस खास अवसर को बड़े धूमधाम से मनाता है। यदि आपके परिवार या दोस्ती में किसी के विवाह की वर्षगांठ आने पर आप उन्हें happy anniversary wishes in marwari में कहना चाहते है तो आपके लिए यहाँ मारवाड़ी में शादी की सालगिरह की बधाई संदेश दिए गए है।
मारवाड़ी में शादी की सालगिरह की बधाई
मारवाड़ रे मिनखां री झलक
सबसूं है अलग,
कम ही मनावो हो सालगिरह
पण हो म्हे सबसूं सजग।
Happy Wedding Anniversary 💐
मारवाड़ रे मिनखो रा बीज लोंठा है,
ऐड़ा तावड़ा पड़े पण कदी न तूटे
ऐड़ा सात फेरों रा गोंठा है।
Happy Marriage Anniversary !!

देख थारो मन
म्हारो संसार हाले है,
एडवांस में वधाई दूं
थारी शादी सालगिरह काले है।
आखातीज रो परणीजों
बे आपां ही हो, कोई न बीजो,
घणी देऊं थाणे विवाह गे सालगिरह
री बधाई, थे कदी मत रीजो।
मारवाड़ रा हो पूत
घणा हों सपूत,
दिल रा आच्छा रो पण
कोई गबगब करे तो टेक देवा जूत।
Wish You Happy Anniversary !!!
तू है मेरा आईना
तुमसे होती है लम्बी-लम्बी बात,
कभी न बिछड़ जाना मुझसे
सदा रहना मेरे साथ।
शादी री सालगिरह री घणी-घणी बधाई

तू है म्हारी सखी सहेली,
सदा खुशियां में रेवे बण चिड़कली,
जो मन चावे वो करे
तू है म्हारी प्यारी फूल री कली।
मां-बाप सू बढ़ न कोई चीज ना है इस दुनिया में, आप दोनों ने शादी सालगिरह री लाख किऱोड़ शुभकामना और बधाईयां.
यह भी देखें- राजस्थानी में शादी सालगिरह की बधाई
मेरे प्यारे भाई और भाभी ने शादी रे सालगिरह माथे मेरी तरफ सूं बोरी भरन ढेर सारी बधाई और शुभकामना।
the do hi sda khush ravi aur thari ichchha puri kro, aa meri bhagwan su dua h. Aap dono ne shadi ri varsh ganth ri ghani saari badhai aur mangalkamanaye.
Wedding Anniversary Wishes in Marwari
कदी ना तूटे थारो साथ
हजार वरां तक रेवो लुगाई-धणी,
मेरी तरफ सूं आप दोनों ने
शादी रे सालगिरह री बधाई घणी।

साथ थारो आजीवन रेवे
कोई न थोने कुछ केवे,
थे को ज्यों होवे
थारे धके सब गधी 😂 हुवुड़ा ववे।
💐 Happy Anniversary 💐
कदी साथ छोड़ियो ना
कदी राह मोड़ियो ना,
ओ सफर आजीवन है
कदी इने तोड़ियो ना।
हैप्पी एनिवर्सरी!
थे सदा खुशियां बांटो
कदी न करो गलत काज,
ईं बात रो म्हाने है आप पर नाज,
थारी बात माने है सारो समाज.
Best Regards for your Anniversary!!
लाम्बो चाले थारो सफर
सदा रेवे सिर पर ताज,
घणा वर हो ग्या विहाव ने
पण कदी ना लड़िया
ईं बात रो म्हाने बतावो राज।
बाकी थाने शादी सालगिरा री शुभ बधाई!!!
anniversary wishes in marwadi
प्यार, हेत और विश्वास री
रेवे सदा थारी कमाई,
मेरी तरस सूं थाने
शादी वर्षगांठ री बहुत-बहुत बधाई।
सुणो म्हारा पिया
सांची कहुं थाने एक बात,
थारे बिना कद बिते म्हारी रात,
थारे संग री रेवे सदा म्हारा जज्बात।
Anniversary Ri Badhai Ho!
ना छोड़ू मैं थारो साथ
क्य़ोंकि सात जन्मों के लिए
पकड़ा है अब तेरा हाथ।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!!!
आज थारे विहाव ने
हो ग्या है पूरा पच्चीस साल,
सदा खुशियां बाँटी थे
थारो दोनों रो सफर है बड़ो कमाल।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!!!
Marriage anniversary wishes in marwadi
जन्मों-जन्म तक आपका रिश्ता बना रहे और आपके जीवन में सदा खुशियां भरी रहे। आपको शादी की सालगिरह के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
छाछ राबड़ी कांदो रोटी है
इं धरती रो खाज,
आप दोनों मान बढ़ायो इण धरती रो
इज्जत करे थारी इण धरा रा पूरा समाज।
Happy Wedding Anniversary
आपके जीवन में सदा प्रेम व खुशियों का सागर बहता रहे। परम पिता परमेश्वर की कृपा से सुख और समृद्धि बनी रहे। हैप्पी ऐनिवर्सरी
आपकी शादी का यह रिश्ता यूं ही हजारों जन्मों तक चलता रहे और आपकी जोड़ी हमेशा मुस्कराती रहे। Happy marriage anniversary to you!!
आप सदा एक-दूसरे के लिए बने रहे। आपकी जोड़ी में किसी की नजर न लगें। मेरी तरफ से आप दोनों को शादी के सालगिरह के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
सात फेरों से शुरू हुआ आपका यह बंधन यूं ही जीवन भर चलता रहे। जीवन के बाग में सदा खुशियों के झूले झूलते रहें। Happy wedding anniversary !!