मोबाइल डाटा सस्ता होने के बाद हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल रिचार्ज करवाना पड़ता है। आज भी कई ऐसे लोग हैं जो खुद से ऑनलाइन रिचार्ज करने की बजाय दुकान से करवाते हैं लेकिन इस लेख में हमने बताया है घर बैठे online airtel me recharge kaise kare, How to recharge airtel number in hindi?
सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपने कस्टमर्स की कॉलिंग सुविधा को चालू रखने तथा इंटरनेट सेवा के लिए विभिन्न प्लान उपलब्ध कराती है। एयरटेल में भी कस्टमर को कॉलिंग तथा इंटरनेट के लिए प्रतिमंथ या अलग-अलग वैलिडिटी के हिसाब से रिचार्ज करवाना होता है।
कई लोग एयरटेल सिम में रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर जाते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि अगर आप ऑनलाइन एयरटेल में रिचार्ज करते हैं तो इस पर कई बार आपको 10% से लेकर 100% कैशबैक मिल जाता है और बिना भागदौड़ के घर बैठे आसानी से रिचार्ज हो जाता है।
Contents
- 1 घर बैठे एयरटेल सिम में रिचार्ज कैसे करें – How to Recharge on Airtel Number
घर बैठे एयरटेल सिम में रिचार्ज कैसे करें – How to Recharge on Airtel Number
एयरटेल सिम में ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने की कई सारे तरीके हैं जिनसे आप एयरटेल में 49 का रिचार्ज या अन्य कोई भी प्लान जिसका आप एयरटेल में बैलेंस करना चाहते हैं, कर सकते हैं।
यहां हम उन सभी तरीकों को बताने जा रहे हैं जिनसे घर बैठे कोई भी व्यक्ति एयरटेल सिम में रिचार्ज कर सकता है.
1. Airtel Thanks App se recharge kaise kare
यह एयरटेल कंपनी का official app है। पहले इसका नाम My Airtel App था जिसे बाद में बदलकर Airtel Thanks कर दिया गया है।
Airtel Thanks App से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Airtel Thanks को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे ओपन करना है और मोबाइल में एयरटेल सिम होने पर यह ऑटोमैटिक डिटेक्ट कर लेगा। अगर एयरटेल सिम किसी दूसरे फ़ोन में है तो otp से लॉगिन करना होगा।
इसके बाद इससे ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:
Step 1: Airtel Thanks App को ओपन कर Homescreen पर दिए ऑप्शन Recharge पर क्लिक करें
Step 2: इसके बाद Mobile Recharge सलेक्ट करें (क्योंकि इससे एयरटेल डिश और अन्य रिचार्ज भी किये जा सकते है)
Step 3: इसके बाद अपना एयरटेल मोबाइल नंबर दर्ज़ करें। अपना प्लान choose करें (जैसे कितने का रिचार्ज करना है ₹49 का या अन्य ₹149, ₹249 का)
Step 4: इसके बाद आपको अपना Payment Option चुनना है (जैसे कि आप एटीएम कार्ड से रिचार्ज करेंगे या UPI, नेट बैंकिंग से). आपने रिचार्ज के लिए जिस भी Payment Option को चुना है, उसकी डिटेल भरें और आपका एयरटेल रिचार्ज हो जायेगा।
अगर आप एटीएम कार्ड से बैलेंस कर रहे है तो आपको ATM Number, Expiry Date और CVV Code डालना है। फिर आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा, उसे लगाने के बाद रिचार्ज हो जायेगा।
2. Paytm से ऑनलाइन एयरटेल का रिचार्ज बैलेंस कैसे करें
Paytm के द्वारा एयरटेल में रिचार्ज के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
- Paytm ऐप्प को ओपन करें और Prepaid Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें (अगर आपका नंबर postpaid है पोस्टपैड सलेक्ट करें)
- अपना एयरटेल मोबाइल नंबर दर्ज़ करें
- इसके बाद Fast Forward को select कर Proceed to Pay पर क्लिक करें।
- अगर आपके paytm account में पहले से पैसे है तो अब एयरटेल नंबर पर रिचार्ज हो जायेगा। paytm account में पैसे नहीं होने की स्थिति में Debit Card, Net Banking या UPI से रिचार्ज कर लें।
Paytm से रिचार्ज करते वक़्त एक बात ध्यान दें कि अगर आप Cashback पाना चाहते है तो रिचार्ज करते समय Fast Forward ऑप्शन को सलेक्ट नहीं करें।
ऐसे ही Proceed to Pay पर क्लिक करें और अगले स्टेप में प्रोमो कोड लगाकर रिचार्ज करें। इससे आपको cashback मिलने की संभावना रहेगी।
3. बिना किसी ऐप्प के एयरटेल में रिचार्ज कैसे करें
अगर आप कोई एप्लीकेशन को डाउनलोड किया बिना एयरटेल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है तो इन स्टेप्स को अपनाएं:
- गूगल में airtel.in वेबसाइट को खोलें
- यहाँ Recharge Prepaid > Enter Mobile Number > Select Recharge Pack
- इसके बाद Payment Option को चुनें। उसकी डिटेल एंटर करें
- OTP etc. लगाएं और एयरटेल नंबर पर रिचार्ज हो जायेगा।
4. UPI से एयरटेल नंबर पर रिचार्ज करें (Google Pay, PhonePe, Bheem UPI द्वारा एयरटेल में रिचार्ज करना)
Google Pay, PhonePe, Bheem एप्लीकेशन UPI बेस्ड पेमेंट करने वाली apps है और इनके द्वारा बिना कोई ओटीपी लगाए सबसे फ़ास्ट रिचार्ज होता है।
इनसे रिचार्ज करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- कोई भी app जिसमें आपका UPI Account बनाया हुआ है, उसे ओपन करें।
- उसमें Recharge ऑप्शन को सलेक्ट करें
- अपना एयरटेल मोबाइल नंबर दर्ज़ करें
- Recharge Plan चूज़ करें
- अपना चार या छः अंकों का UPI PIN डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।
- हो गया रिचार्ज! आपके नंबर पर इसका मैसेज आ चुका होगा।
Airtel Me 79 Ka Recharge Kaise Kare
हमने ऊपर जो भी एयरटेल में रिचार्ज करने के तरीके बताये है, उनसे एयरटेल नंबर पर 79 का रिचार्ज कर सकते है। इसके लिए आपको Recharge Plan में ₹79 डालने है और बाकी का प्रोसेस same ही रहेगा।
Note: मोबाइल नंबर पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स चालू रखने के लिए आपको हर महीने एयरटेल नंबर को रिचार्ज करना जरूरी है। अगर आप सिर्फ इनकमिंग कॉल और मैसेज चालू रखना चाहते है तो 49 रूपए का रिचार्ज कर सकते है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी।
इस प्रकार आप किसी भी एयरटेल नंबर पर घर बैठे तुरंत रिचार्ज कर सकते है, वो भी बिना किसी देरी के सेकण्ड्स में।
We Hope आपको यह आर्टिकल Airtel Me Recharge Kaise Kare पसंद आया होगा। अगर आपको रिचार्ज करने में कोई समस्या आ रही है या अन्य कुछ जानना है तो हमें comment के जरूर बतायें। धन्यवाद!