मंगलमय सुप्रभात: आपके द्वारा अपने प्रियजनों को भेजा गया एक आपका दिन मंगलमय हो सुप्रभात का संदेश उनके दिन को बेहतर बना सकता है। इससे यह बात भी पता चलेगी कि आप वास्तव में उनकी परवाह करते हैं।
वैसे भी सुबह का मौसम खूबसूरत होता है और ये aapka din mangalmay ho in hindi shayari इस खूबसूरती में खुशियों के अनेक रंग घोलते है।
सुबह की शुभकामनाएं देने और सुप्रभात संदेश भेजने के लिए इनका उपयोग करें और अपने साथ-साथ यार-दोस्तों और रिश्तेदारों के दिन को खूबसूरत बनाएं। उम्मीद है कि आपको यह मंगलमय सुप्रभात संदेश बहुत पसंद आएंगे।
Aapka Din Mangalmay Ho
हर सुबह आपके पास दो विकल्प होते हैं: अपने सपनों के साथ सोए रहें या जागे और उनके पीछा करें। आपका दिन मंगलमय हो। सुप्रभात।।
सदा बढ़ते रहो आगे
मन में ना किसी बात का भय हो,
ईश्वर से दुआ है हमारी
आपका दिन मंगलमय हो।

मुझे आशा है कि अच्छी नींद के साथ आपकी रात शानदार गुजरी होगी। अब उठो और दिन को खास बनाओ। सुप्रभात।
रात के देखे सपनों को पूरा करने के लिए दिन में मेहनत करना जरूरी है। सुप्रभात, आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।
सपने देखने वाले लाखों हैं लेकिन इसके लिए मेहनत करने वाले हजारों ही हैं। जल्दी से उठो और अपने सपनों का पीछा करने लग जाओ। मंगलमय सुप्रभात!!
महान बनने के लिए आपको महान काम करने की जरूरत होती है और महान काम करने का सबसे सही समय अभी है। जल्दी से जागो और काम करने लग जाओ। Good Morning! आज का दिन मंगलमय हो!
यह नया दिन आपको अपनी मंजिल के दो कदम और नजदीक पहुंचाएं। आपको इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमय सुप्रभात
हर सुबह मैं उठता हूं और मुस्कुराता हूं क्योंकि तुम मेरे दोस्त हो और बड़े खास हो। तुम्हारा दिन मंगलमय हो। गुड मॉर्निंग।
अगर आप सपना देख सकते हैं तो उसे पूरा भी कर सकते हैं। सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।

हर सुबह अपनी कहानी को लिखने का एक नया पन्ना होती है। उठो और इसे जबरदस्त बनाओ। शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो।
आपका दिन मंगलमय हो शायरी
हो गई है सूरज की रोशनी
चले गए हैं रात के सितारे,
गुड मॉर्निंग का मैसेज है यह
जल्दी से उठ जा दोस्त प्यारे।
Aapka din mangalmay ho suprabhat!
यह भी पढ़ें: Good Morning Messages for Friends in Hindi
सुबह की ठंडी हवाओं का एहसास,
बता रहा है ऐसे
जैसे तुम हो मेरे पास।
आपका दिन बहुत मंगलमय हो,
गुड मॉर्निंग !!!
आंखें खुलते ही याद आता है आपका चेहरा,
सदा खुश रहो आप
मुबारक हो आपको यह सवेरा।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो !!
मंगलमय सुप्रभात
नई सुबह का नया नजारा है,
मेरा यार मुझे जान से ज्यादा प्यारा है,
क्या तारीफ करूं मैं तेरी
तू सूरज के जैसा ही जलता हुआ तारा है।
मंगलमय सुप्रभात

अगर जीवन में सफल होना है तो आपको ज्यादा नहीं सोना है।
आपका दिन बहुत शुभ और मंगलमय रहे। गुड मॉर्निंग!!!
जो समय पर उठा
वो आगे बढ़ गया,
रात गुजर गई है
सूरज चढ़ गया।
सुप्रभात, आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो!!!
चले आए हैं सूरज देवता
पक्षियों ने पर डाली अपनी बारात,
मंगलमय हो दिन आपका
हमारी तरफ से आपको सुप्रभात।
निराशा से भरे मन में खुशियां भर देते हो,
तुम मेरी हर उदासी को दूर कर देते हो।
तुम्हारा दिन मंगलमय हो, गुड मॉर्निंग.
सूरज की सतरंगी किरणों से
सारे जहां में हो गया है सवेरा,
दुआ है मेरी ईश्वर से
हर दिन खुशियों से भरा रहे चेहरा तेरा।
Aapka Din Mangalmay Ho!!!
ना रुके किसी के लिए
घूम रहा है समय का पहिया,
जल्दी से उठ जाओ
सारे यार दोस्त बहन भैया।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो
Aapka Din Mangalmay Ho in English
अगर आप किसी को good morning में गुड मॉर्निंग करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए इन संदेशों की सहायता से आप उन्हें मैसेज भेज सकते हैं.
Start your day with a smile on your face and your day will be just so amazing. Very good morning to you.
I can’t have a better friend than you. Have a great and beautiful day. Good Morning!
Every morning is a new opportunity to make your life better. Get started with your morning and everything will be fine soon. Good Morning to you.
Good morning my friend. May your day be filled with love, harmony and happiness.
You are the kind of person, anybody wants to have. I’m so lucky to have you as my best friend. Keep smiling. Have a great day and good morning.
Good things never come easy. Start giving efforts and you will soon be on your track. A very special good morning to you.
May your day goes as shining as the sun is today. Good morning, My Love.
Nothing is more refreshing and good than seeing you all the time. I love you so much. Good Morning.
The sun in the morning gives you the energy to live happily all the time. Good morning, Aapka Din Mangalmay Ho!!!