हम सभी की लाइफ में परेशानी आती है, किसी कार्यक्रम में जाते है या अन्य कुछ होता है तो हमारा साथ देने के लिए कई लोग खड़े होते है। इन शुभचिंतकों को आप ये आभार संदेश, आभार व्यक्त स्टेटस, आभार मैसेज कोट्स, आभार व्यक्त करना इन हिंदी, आभार प्रकट करना शायरी, आभार मैसेज, abhar shayari in hindi बेझिझक दें।
इसके अलावा जब भी कोई आपके लिए कुछ सकारात्मक काम करे या आपको किसी खास अवसर की बधाई दें तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के उसका शुक्रिया अदा करने के लिए ये आभार संदेश इन हिंदी जरूर भेजें। यह आर्टिकल आपको आभार कैसे प्रकट करते हैं इस बारे में पूरी सहायता करेगा।
किसी भी इंसान ने आपकी चाहे कितनी भी छोटी या बड़ी हेल्प की हो, उसे कृतज्ञता यानि आभार व्यक्त करना बेहद महत्वपूर्ण है। आभार कहने से आपका कुछ खर्च नहीं होता है लेकिन इससे सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान जरूर आती है।
Contents
आभार संदेश
अपना कीमती समय निकालकर
आपने दिया मुझे इतना प्यार,
आप सभी का इस बात के लिए
दिल से बहुत-बहुत आभार।
आपकी गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाजी मेरे दिल को छू गई। मेरे प्रति इतना दयालु बनने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। मैं आपके इस आतिथ्य सत्कार को हमेशा याद रखूंगा। एक बार फिर से आपका आभार।
मेरी हर खुशी में शामिल होते हो आप,
मेरे हर दर्द में साथ देते हो आप,
इन सबके लिए शुक्रिया अदा करता हूं
क्योंकि मैं अधूरा हूं बिना आप।
मुझे अपनी पार्टी में बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। भोजन बहुत शानदार था और दोस्तों से मिल कर भी बहुत मजा आया। दिल से शुक्रिया।
परिवार हमारे लिए जो काम करता है, उस का आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है। परिवार को हमेशा प्यार करें क्योंकि परिवार से ही हमारी दुनिया शुरू होती है और खत्म भी।
मुझे मुबारकबाद भेजने के लिए आपका आभार। अब मेरे इस आभार शुभेच्छा संदेश को भी स्वीकार करें। ❤️💖
आप आए मेरी पार्टी में
मेरा मन बड़ा हर्षित हो गया,
आभार है आप सबका
आपके साथ से माहौल पुलकित हो गया।
आपके द्वारा भेजा गया गिफ्ट बहुत ही शानदार था। मुझे यह बहुत पसंद आया। इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार।
मेरे जन्मदिन की पार्टी में आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। आपके बिना पार्टी का जश्न अधूरा रहता।
आपका प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन मेरी जीवन में हमेशा आदरणीय रहा है। आप यूं ही अपनी कृपा को बनाए रखना। दिल से आपका बहुत-बहुत आभार।
आपके असीम प्यार और उपयोगी सलाहों की वजह से ही मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं। मैं सर्वशक्तिमान से आपके हमेशा खुश रहने की दुआएं मांगता हूं और आभार प्रकट करता हूं।
बेस्ट आभार शायरी
बिना स्वार्थ के दिया है आपने साथ
कैसे करूं मैं आपका आभार,
बस यही कहना चाहूंगा
आप हो मेरे जीवन के सबसे अच्छे उपहार।
जीवन के हर सफर में मिलता रहे
आप जैसा ही एक यार,
फिर यह जिंदगी कसर नहीं छोड़ेगी
दिल से करेगी आभार।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
इस बात के मिल जाएंगे उदाहरण हजार,
मंजिल पाने के सफर में साथ देते हैं कई लोग
उन सभी दिलवालों को हृदय से आभार।
मैंने की है अनेक गलतियां
हर बार सीखा हूं उन गलतियों से,
आभार व्यक्त करता हूं ऊपर वाले का
जिसने गुजारा मुझे जीवन की गलियों से।
दर्द झेला है
चुनौतियों का किया है सामना
तभी मिला है आज सफलता का शिखर,
आभार शुक्रगुजार करना चाहता हूं सबका
जिन्होंने करना चाहा था
मेरे जीवन को तितर-बितर।
मैं तो था एक सिरफिरा
आपने बना दिया मूवी का नायक,
आभार करता हूं सबका
आपने बनाया है मुझे इस लायक।
बुरे वक्त में भी मेरे चेहरे पर हंसी रखी
मैं ऊपर वाले का आभारी हूं,
क्या तारीफ करूं मैं खुद की
मैं तो एक सामान्य मनुष्य नर नारी हूं।
आभार प्रकट करने के लिए शायरी
जब वक्त बुरा आया तो
अच्छे लोगों ने भी छोड़ दिया साथ,
बस एक ही प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
दोबारा ना कराना इन लोगों से मुलाकात।
अभी तो शुरू ही किया है जीना,
घूंट-घूंट का पानी है पीना,
फिर भी सबका कृतज्ञता से आभार करता हूं
क्योंकि मुझे भी आप लोगों के बीच ही है जीना।
यह भी देखें: शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
चाटुकारिता की इस दुनिया में कुछ अच्छे लोग हैं,
बाकी तो सब करते भोग है,
फिर भी आभार करता हूं सबका
इनके बीच ही करना है सफलता का योग।
आभार मेसेज, ह्रदय से आभार
मैं आपकी मदद के लिए हमेशा आपका शुक्रगुजार रहूंगा। आपको दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
मेरे लिए इतना सब कुछ करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। आप ना सिर्फ एक सच्चे इंसान है बल्कि मेरे लिए प्रेरणा स्रोत भी है।
मैं वास्तव में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करता हूं। आपको दिल की गहराइयों से आभार और शुक्रिया।
मेरे जीवन के खास दिन पर शुभकामनाएं देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। भगवान से दुआ करता हूं कि आप लोगों का साथ हमेशा बना रहे और आपके जीवन में खुशियों की कभी कमी ना रहें।
आपने मेरी मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में हेल्प करी है। इतना सब कुछ करने के लिए आभार व्यक्त करना काफी नहीं है फिर भी मैं आपको हृदय की अटल गहराइयों से आभार देता हूं।
आप लोगों का साथ पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैं तहे दिल से आप सभी की आभारी हूं। अपना प्यार व स्नेह यूं ही बनाए रखना।
बेईमानों की दुनिया में
सिर्फ कुछ लोग दयालु है,
बाकी तो सोना कहकर बेचते आलू है।।
जीवन की इन मुश्किल परिस्थितियों में मेरे लिए आपकी प्रार्थनाएं रंग लाई और आज मैं आपके बीच स्वस्थ होकर लौट आया हूं। यह सब कुछ आपके द्वारा की गई प्रार्थनाओं का ही फल है। मैं आप सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
मुश्किल वक्त ने बड़ा कुछ सिखाया है
जीवन को भी बनाया काफी न्यारा है,
आभार करते हैं हर उस पल का
जो आपने हमारे साथ गुजारा है।**
मैं जानता हूं कि आपने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए आभार पर्याप्त नहीं होगा फिर भी मेरी एक छोटी सी कोशिश है कि मैं आपके प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं।
आभार स्टेटस हिंदी for Whatsapp
आप मेरे जीवन का कंधा हो। मैं जब भी हारा हूं, आपने मुझे सहारा दिया है। आपका बहुत-बहुत आभार।
मुश्किलों से जूझ रहा था मैं
एक-दो लोगों ने दिए सहारे के कंधे,
बाकी सब बिना परवाह किए
कर रहे थे अपने धंधे,
यह दुनिया बेफिक्र क्यों हो गई
अपने ही लगने लग गए अपनों को गंदे,
फिर भी आभार प्रकट करता हूं सबको
आपकी ढिलाई मजबूत कर रही है मेरे कंधे।
हो सकता है कि मेरे पास सही शब्द ना हो लेकिन मुझे आपके साथ बात करके बहुत मजा आया। अपना समय देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
आपके शब्द हमेशा सही व सटीक होते हैं। मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता जो आपकी तरह मेरी सहायता कर सकें। इसके लिए आपको दिल से आभार धन्यवाद! ❣️💥
आप बगीचे के उस फूल की तरह हो जो अपनी महक और ताजगी से पूरे बगीचे को महकाता है। मेरे जीवन में आने के लिए मैं आपका आभारी हूँ।
मुझे हर समस्या का समाधान बताने और हर मुश्किल परिस्थिति से बाहर लाने के लिए आपका तहे दिल से आभार। अगर आप ना होते तो शायद आज मैं ना होता।
आभार स्टेटस
मेरे जीवन के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत बनने के लिए आपका हृदय से आभार। मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आपका साथ मुझे मिला है।
आप सभी का मैं मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का धन्यवाद करता हूं। जीवन के हर अवसर पर मैं आपसे ऐसे ही सपोर्ट और योगदान की आशा रखता हूं।
जब भी मैं अंधेरी खाई में कहीं खो जाता हूं तो आप प्रकाश के रूप में आकर मेरे जीवन में रोशनी करते हो। इस सबके लिए आपका हार्दिक आभार!!!
मुझे नहीं पता कि आपको क्या कहना है, सिर्फ ‘आभार’ के अलावा। 😂😍
आप जैसे दोस्तों पर मेरी जिंदगी टिकी रहती है वरना मैं कब का टूट जाता। मैं आपको दिल से बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं। thank you for your support, Love you. 💖💖
सब कुछ बदल गया लेकिन आपका साथ पहले जैसा ही रहा। मैं आपको बहुत चाहता हूं और मेरी खुशियों का स्रोत बनने के लिए आभार मैसेज व्यक्त करता हूं।
आभार व्यक्त करना इन हिंदी
स्कूल के विकास कार्य में सहयोग करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार और भविष्य में भी सतत सहयोग की अपेक्षा।
सामाजिक सरोकार की भावना से ओतप्रोत रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का रक्तदान शिविर समिति और आयोजन कर्ताओं की ओर से आभार। आप लोगों का उल्लेखनीय योगदान कई लोगों की जान बचाएगा।
समाज सेवा के काम करने में लगे मेरे सभी भाइयों और साथियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आपके सुखमय भविष्य की कामना करता हूं।
आप लोगों ने मुझे अपना अमूल्य वोट देकर चुनाव जिताया है। मैं जनता का प्रतिनिधि यानि जनप्रतिनिधि होने के नाते आपके सदैव विकास और खुशियों की कामनाएं करता हूं। आपका भरोसा और विश्वास ही मेरी ताकत है। सभी क्षेत्र वासियों का दिल से बहुत-बहुत आभार।
यह भी पढ़ें: धन्यवाद शायरी हिन्दी में
आपके विकास कार्य और उन्नति के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। मुझ पर अपना विश्वास जताने के लिए मैं हृदय की अटल सीमाओं से आभार प्रकट करता हूं।
अपने परिवार और खुद की चिंता किए बिना समाज सेवा के अग्रणी कार्य करने में सदैव सराहनीय योगदान देने वाले का ढेर सारा आभार। आपका काम वास्तव में हमारे लिए गौरवपूर्ण है।
गरीबों के कल्याणकारी काम करने में आपका योगदान सदैव अतुलनीय रहा है। आपका समाज को आगे लाने का यह परिश्रम सफल हो। यह नेक काम करने के लिए आभार। 🙏
मेरी तारीफ करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। मैं उम्मीद करता हूं कि आपने यह तारीफ सच्चे मन से की होगी। 😜🤣
हंसमुख और खुशमिजाज इंसान हो आप
हर दिल में है आपकी सरकार,
यूं ही हंसाते रहना हम सबको
हम सबकी तरफ से आपका सादर आभार।
तू इतनी खूबसूरत है
मैं सदैव तुम पर मरता हूं,
मेरे जीवन में आने के लिए
मैं दिल से तुम्हारा आभार प्रकट करता हूं।
वैसे तो आजकल लोग आभार प्रकट करने के लिए शायरी स्टेटस मैसेज संदेश कविता कोट्स ही भेजते हैं लेकिन कुछ लोग आभार व्यक्त पत्र भेजना चाहते हैं तो उसमें आवश्यक जरूरी चीजें लिखकर डाक या ईमेल के माध्यम से भेजा जा सकता है।
आभार व्यक्त करने के लिए हिंदी में लिखे हुए ये आभार संदेश भेजने से न सिर्फ आपको खुशी महसूस होगी बल्कि जो इन मैसेज को प्राप्त करेगा, उसके चेहरे पर भी मुस्कान रूपी आभा जरूर उभरेगी। उम्मीद करते है कि आपको यह पसंद आए होंगे।