12th Science Ke Baad Kya Kare in Hindi

अधिकतर विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा देने के बाद मन में यह सवाल आने लगता है कि 12th science ke baad kya kare या 12th science ke baad konse courses hai जो उनके लिए बेहतर रहेंगे। इस पोस्ट में पूरी जानकारी तथा उचित मार्गदर्शन के साथ बताया गया है कि 12वीं के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट तथा उसे कौनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जब कोई विद्यार्थी 10th पास करता है तो उसके पास पहली बार यह ऑप्शन आता है कि इसके बाद यानि 10वीं के बाद क्या करें और कौनसा सब्जेक्ट लें? यहां एक सब्जेक्ट (कोई भी जैसे कि Science/Arts/Commerce) चयन करने के बाद उसे 12th तक पढ़ना होता है। 12वीं तक उस विषय को पढ़ने के बाद स्कूल लाइफ खत्म हो जाती है और विद्यार्थी को आगे किसी कॉलेज या संस्थान में दाखिला लेना होता है।

एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि अगर आपने 12वीं साइंस से की है तो आप 12वीं के बाद लगभग हर फील्ड के कोर्सेज कर सकते हैं या जा सकते है जबकि आर्ट्स या कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों के साथ ऐसा नहीं होता है और उन्हें अपने विषय के अनुरूप ही कोर्स का चयन करना होता है।

हम इस article में सिर्फ यही बतायेंगे कि साइंस का विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद साइंस में क्या क्या कर सकता है। अगर आप 12वीं के बाद साइंस फील्ड में नहीं जाना चाहते हैं तो अन्य सेक्टर में भी जा सकते है एवं ऑप्शन खुले है।

12th Science Ke Baad Kya kare in Hindi

12th science ke baad kya kare

विद्यार्थियों के लिए विज्ञान वर्ग में विषयों का निम्न संयोजन होता है:

  1. PCM (Physics, Chemistry & Maths)
  2. PCB (Physics, Chemistry & Biology)
  3. PCMB (Physics, Chemistry, Maths & Biology)

कई विद्यार्थी Physics, Biology & Agriculture के Combination के साथ भी पढ़ते है।

इनमें से अपने विषय को देख लें और आगे जानें कि आपके लिए कौन-कौनसे कोर्स उपलब्ध है या आप उस Subject Combination में कौन-कौनसे कोर्स कर सकते है!

12th PCM के बाद क्या करें

कोई भी विद्यार्थी जो 12वीं में पीसीएम के साथ आता है, उसके पास कई सारे करियर ऑप्शन होते हैं।

1. B.Tech या B.E. – अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हो तो ये कोर्स आपके लिए है।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए आपको आईआईटीजेईई जैसे एग्जाम करें करने होंगे तभी आपका इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा।

बीटेक (B.tech) करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी रुड़की, आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर जिनके के बारे में आपने जरूर सुना होगा, में प्रवेश लेने के लिए आपको जेईई मेंस तथा जेईई एडवांस दोनों एग्जाम पास करने होंगे तभी आप इन कॉलेजों में जा पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए गूगल करें।

प्राइवेट कॉलेज में बीटेक एडमिशन के लिए JEE-Mains एग्जाम पास करना जरूरी है।

B.tech तथा B.E. दोनों अलग-अलग कोर्स है।

2. B.sc – साइंस केे विद्यार्थियों के लिए यह कॉमन कोर्स होता है और अधिकतर विद्यार्थी ट्वेल्थ पास करनेेे के बाद बीएससी ही करते हैं।

बीएससी दो प्रकार की होती है। एक है बीएससी ऑनर्स तथा दूसरी बीएससी जनरल।

जनरल बीएससी में 12th के अनुसार तीन विषयों को लेना होता है।

बीएससी ऑनर्स में आपके पास कोई एक मुख्य सब्जेक्ट होता है तथा एक एडिशनल सब्जेक्ट। जैसे कि अगर आप फिजिक्स से बीएससी ऑनर्स करना चाहते हैं तो फिजिक्स आपका मुख्य सब्जेक्ट होगा और एडिशनल सब्जेक्ट के रूप में मैथमेटिक्स या केमिस्ट्री दोनों में से कोई भी एक ले सकते हैं।

B.sc के अलावा कई यूनिवर्सिटी B.sc तथा M.sc को एक साथ भी करवाती है। अगर आप इंटरेस्टेड है तो इसे भी कर सकते हैं.

3. BCA – BCA की फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application है।

यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो कम्प्यूटर के क्षेत्र में रूचि रखते है। इस कोर्स में प्रोग्रामिंग, Programming Languages & Computer Applications के बारे में पढ़ाया जाता है।

4. NDA – नेशनल डिफेंस सर्विस पीसीएम के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार करियर ऑप्शन है क्योंकि NDA में वही जा सकते है जिनके पास 12th में Physics और Mathematics होती है।

एनडीए आर्मी नेवी तथा एयरफोर्स में शामिल होने के लिए परीक्षा है। एनडीए से निकले विद्यार्थी इन सर्विसेज ने उच्च रैंक यानि ऑफिसर पदों पर जाते हैं.

अगर पीसीएम के विद्यार्थी का लक्ष्य डिफेंस सर्विस में जाना है तो एनडीए सबसे बेहतर है।

एनडीए की परीक्षा हर साल दो बार होती है। इस परीक्षा को विद्यार्थी 12th के साथ भी दे सकते हैं। अगर आपने 12th कर ली है तो भी आप इस परीक्षा को अटेंड कर सकते हैं।

5. अन्य कोर्सेज – ऊपर बताए गए courses के अलावा भी बहुत सारे ऐसे कोर्सेज है जिन्हें 12th PCM का विद्यार्थी कर सकता है।

  • BCA
  • B.Arch
  • BCS
  • FTTI
  • Bachelor of Planning & Designing
  • Hotel Management
  • Bachelor of Law (LLB)
  • Media or Journalism course

बाहरवीं के बाद क्या करें (PCB)

12वीं बायोलॉजी के विद्यार्थी के लिए 12th के बाद courses list

  • B.A.M.S. (Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery)
  • B.H.M.S (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
  • MBBS
  • B.sc (Botany, Zoology, Chemistry, Micro Biology etc. subjects के साथ)
  • B.sc Nursing
  • B.sc Agriculture
  • B.sc Home Science
  • B.V.sc (Bachelor of Veterinary Science)
  • B.M.L.T. ((Bachelor in Medical Laboratory Technology)
  • Integrated M.sc with B.sc
  • B.Pharma

12th PCMB के बाद क्या करें

12वीं पीसीएमबी में आपके पास मैथमेटिक्स तथा बायलॉजी दोनों विषय होते हैं।

अतः आप बायलॉजी तथा मैथ्स दोनों के ऊपर बताए गए कोर्सेज में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स – Professional Courses After 12th science in Hindi

अगर कोई विद्यार्थी 12th के बाद ऊपर बताए गए कोर्सेज ना करना चाहे तो भी उसके बाद कई सारे Options है जिनसे वो अपने करियर को आगे बढ़ा सकता है।

इन कोर्सेज में कई ऐसे कोर्स है जिनकी बहुत डिमांड रहती है और यह कोर्सेज आपको काफी बड़ी मोटी सैलेरी दिला सकते हैं।

1. एनिमेशन कोर्स (Animation Course)

हो सकता है कि यह शब्द करियर के रूप में कईयों के लिए नया हो सकता है लेकिन एनिमेशन इडस्ट्री इंडिया में बहुत तेजी से grow कर रही है।

आपने कार्टून विडियोज जरूर देखे होंगे। इन कार्टूनों को बनाने में एनिमेशन का उपयोग होता है। इसके अलावा कई और क्षेत्रों में भी animation का प्रयोग बढ़ रहा है अतः animation course करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

2. होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)

Hotel Management Course की लोकप्रियता आजकल बहुत बढ़ रही है और बहुत से युवा इस क्षेत्र में जा रहे है।

होटल मैनेजमेंट कोर्स करके आप होटल्स में बहुत अच्छी नौकरी पा सकते है।

इन courses के अलावा भी event management, mass course, tourism course जैसे कोर्सेज कर करियर में अच्छी सक्सेस पा सकते है।

अब आप जान गए होंगे कि 12वीं साइंस के विद्यार्थी को 12th के बाद क्या करना चाहिए। हमने यहां पर सिर्फ कोर्स तथा उसके बारे में बेसिक जानकारी बतायी है। किसी भी कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए उसका नाम गूगल सर्च में टाइप करें और उससे जुड़ी इंफॉर्मेशन पाए।

Keep in Mind:

  1. 12th के बाद उसी फील्ड में जाए जिसमें आपकी रुचि है।
  2. भेड़ चाल के अनुसरण से बचें। अगर कोई आपका दोस्त इंजीनियरिंग कर रहा है तो जरूरी नहीं कि आप इंजीनियरिंग ही करें। अपने लिए उसी कोर्स का चुनाव करें जो आपके लिए आप श्रेष्ठ है।
  3. 12th के बाद किया जाने वाला कोर्स आपके करियर की दिशा को तय करेगा। अतः इस पर रिसर्च करने के बाद ही निर्णय लें।
  4. किसी भी कोर्स के चयन करने से पहले अपने अध्यापकों तथा परिवार वालों से इस बारे में जरूर चर्चा करें।
  5. लोगों के बहकावे से बचे और अपने सपनों तथा करियर के लिए सही कोर्स का चयन करें।

Also check: 12th arts ke baad kya kare

अगर आपका कोई प्रश्न है तो comment करके जरूर बताएं। साथ ही निवेदन है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आशा करते है आपको इस आर्टिकल 12th science ke baad kya kare से अपने लिए सही कोर्स का चयन करने में मदद मिली होगी।