Skip to content

धन्यवाद शायरी हिंदी में – Thank You Shayari

लोग एक-दूसरे के प्रति स्नेह व प्रेम दिखाने के लिए धन्यवाद शायरी का प्रयोग करते है। यहाँ दी गई best thank you shayari in hindi से आप किसी को धन्यवाद करने के लिए शायरी भेज सकते है।

हम सभी की लाइफ में ऐसे अवसर आते है जब कोई हमारी सहायता करता है या कोई ऐसा काम करता है जो बहुत जरूरी है तो उसे appreciate करने के लिए thanks shayari काम में ली जा सकती है।

‘थैंक यू’ सिर्फ दो शब्द नहीं है बल्कि यह एक ऐसा वाक्य है जो हर चेहरे पर ख़ुशी की लहर ले आता है। आपको जब भी किसी को थैंक यू कहने का मौका मिले तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के इन धन्यवाद पर शायरियों से जरूर कहें।

धन्यवाद शायरी

खुशी के मौके पर आपने भेजे
शुभकामनाओं से भरे प्यारे संदेश,
दिल से धन्यवाद है आपको
सदा आपके जीवन में रहे खुशियों का प्रवेश।

धन्यवाद शायरी

बहुत-बहुत एहसान किया है तुमने
मैं संख्या भी ना गिन पाऊं,
दिल से धन्यवाद देता हूं तुमको
हर जन्म में तुम्हें दोस्त के रूप में पाऊं।

बहुत खुशनसीब है मेरी जिंदगी
इसका कारण हो तुम,
चाहे कितने भी धन्यवाद करूं
सदा पड़ जाएंगे कम।

मुश्किलों के अंधेरे में
आपने फैलाया खुशियों का प्रकाश,
हृदय से धन्यवाद है आपको

हर दिन धन्यवाद करूं आपका
चाहे कल हो या आज,
आपकी वजह से ही हुआ है
मेरे नए जीवन का आगाज।

क्या कहूं मैं आपके बारे में
आपने निकाला है मुझे मुश्किल से,
मैं धन्यवाद देता हूं आपको दिल से।

धन्यवाद करने के लिए शायरी

मुश्किल के पहाड़ों में तुम बनकर
आए मेरे लिए खुशी का दरिया,
दिल की अनंत गहराइयों से तुम्हें बहुत-बहुत शुक्रिया।

यह आपका बड़प्पन है
जो बिना स्वार्थ के कर रहे हो सहायता,
वरना इस दुनिया में हर कोई
फैला रहा है बिना बात के रायता,
धन्यवाद सर बोलता हूं आपको
आप लाखों लोगों की जिंदगी में
ला रहे हो खुशियों का जायका।

छोड़कर सोशल मीडिया का साथ,
अपने यार दोस्तों एवं
परिवार वालों को कर लो याद,
दिन समय आने पर
तुम करोगे खुद को धन्यवाद।

आपने तोड़ा है मेरा विश्वास
आपका करता हूं धन्यवाद,
आप ही तो है वो
जिन्होंने सिखाया मुझे कि
हर किसी पर विश्वास करके
नहीं हुआ जाता है आजाद।

पता नहीं कहां खो गया मैं
समझ आने लगी है कई दिनों बाद,
इंटरनेट की दुनिया से बाहर आकर
खुद से बोल रहा हूं खुद को धन्यवाद।

खुद से रखनी है कुछ उम्मीदें
दूसरों पर भरोसा करके
वक्त नहीं करना है बर्बाद,
मेहनत के मार्ग पर चलकर ही
एक दिन दे पाएंगे खुद को धन्यवाद।

Thank You Shayari in Hindi

बिना स्वार्थ के हर वक्त
हर किसी की मदद करने को तैयार है,
क्या तारीफ करें उनकी है
जो करोड़ों थैंक यू पाने के हकदार हैं।

best thank you shayari in hindi

अपनों ने छोड़ा साथ,
परायों ने पकड़ा हाथ,
Thank You है वक्त को
जो सही वक्त पर कराई सबसे मुलाकात।

किसी का दिल ना दुखाऊं
मन से सदा बना रहे true,
प्यार से भरी जिंदगी देने के लिए ईश्वर को thank you.

अपना स्नेह यूं ही बनाए रखिएगा
मैं भी जुड़ा रहूंगा आपसे यूं ही,
मुझसे जुड़ने के लिए
आपको दिल से थैंक यू।

दिल में बहुत अत्यंत खुशी है
आप लोगों ने मेरे काम को सराहा,
आगे भी अपना प्यार बनाए रखना
आपको हृदय से बहुत-बहुत थैंक यू।

जिंदगी की रेस में
घोड़ा बन कर भागा
पर गधा बन कर
जिम्मेदारियों के बोझ से ढह गया.
Thank you to life!

ऐ जिंदगी
मुश्किल दौर लाने के लिए तेरा धन्यवाद,
वक्त रहते हो गया बुरे लोगों से संवाद।

कितनों को थैंक यू बोलूं
हर दिन बदल रहा संसार का यह दौर है, जहां कल कोई था
आज वहां कोई और है।

दुआ करता हूं परम पिता परमेश्वर से
खुशियों से चलती रहे आपकी जिंदगी
बिना किसी वाद विवाद,
आपके प्यार और सपोर्ट देने के लिए
आप सभी का सहृदय धन्यवाद।

यह भी देखेंdhanyawad for birthday wishes in hindi

आपकी दुआओं से ही
मैं पहुंच पाया हूं इस मुकाम पर,
थैंक यू के शब्दों से संदेश भेजना चाहूं आपके पैगाम पर।

परेशानियों से आगाह किया
आप है मेरे शुभचिंतक,
दिल से थैंक यू है आपको
यूं ही बने रहना पथ प्रदर्शक।

Thanks Shayari in Hindi

यूं ही बढ़ते रहें आगे
यूं ही करते रहे खुद को आबाद,
मुझे यहां बुलाने के लिए
आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।

thanks shayari in hindi

जीवन में कोई मुश्किल आए
तो अपने मां-बाप को कर लेना याद,
इसके बाद चाहे तो खुदा को
दे देना तहे दिल से धन्यवाद।

जिंदगी हर मोड़ में सिखाती है सबक,
धन्यवाद देना मत भूल जाना
इससे ही बढ़ेगी तेरी चमक।

वक्त आने पर दिख जाती है
हर किसी को अपनी औकात,
किसी और को नहीं
मां-बाप और भगवान को
देना चाहूं बहुत-बहुत धन्यवाद।

छोड़ कर चले गए वो लोग
जिन्होंने वादा किया था
सात जन्मों तक साथ निभाने का,
गम तो नहीं है ज्यादा पर
थैंक यू कहना चाहूं आपको
मुझे अकेला छोड़ जाने का।

मेरी गलतियों ने मुझे सबसे ज्यादा सिखाया है,
थैंक यू बोलना चाहूं उन्हें
उन्होंने ही मुझे जीवन में आगे बढ़ाया है।

सबका सहयोग करते हो आप
आप हो बड़े दिलदार,
नेक कामों के लिए तन-मन की गहराईयों से
आपका बहुत-बहुत आभार

हर गलती के बाद
सुधरने का मिलता है एक मौका,
भगवान को बोलकर Thanks
मार देना चाहिए हमेशा चौका।

आपके आने से खुशियों से
भर गई है मेरे जीवन की डायरी,
यूं ही साथ बनाए रखें आप अपना
आपके लिए यह थैंक्स गिविंग शायरी।

हम बहुत तड़पते थे आपको पाने के लिए,
थैंक्स बोलता हूं आपको हमें सताने के लिए।

मीठी मन से बोल कर
जो करता है दिल से सत्कार,
सही मायनों में वही होता है
थैंक्स का हकदार।

यह भी पढ़ेंशादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश

इसे ना समझना कोई मजबूरी,
वक्त के साथ बदलना है जरूरी
वरना अपने लोग ही धन्यवाद
कहकर बढ़ा देते हैं दूरी।

आसानी से नहीं मिलती है
सफलता की मंजिल,
मेहनत के मार्ग पर चलकर
तोड़ना पड़ता है कईयों का दिल।
Thanks to Everyone!!!

धन्यवाद पर शायरी इन हिंदी

thank you wali shayari, दिल से धन्यवाद

धन्यवाद है उन लोगों का
जिन्होंने हमसे की बेईमानी,
ठोकरें खाकर जल्द संभल गए
वरना रह जाते फीका पानी।

मैं जानता हूं कि
जिंदगी की जंग को लड़ना है अकेले,
धन्यवाद है उन साथियों का
जिनकी वजह से मुश्किलों के पहाड़ झेले।

धन्यवाद है उन मुश्किलों का
जिन्होंने जीवन जीने का तरीका सिखा दिया,
वरना क्या बताते खुद को
आधे से ज्यादा वक्त यूं ही बता दिया।

लोगों की चुनौतियों का
जवाब देगा यह वक्त,
धन्यवाद देते हैं हम आपको
बनकर थोड़े सख्त।

मुस्कुराहट से सजा रहे चेहरा
विचारों से रहूं सदा आजाद,
इतना काबिल बनाने के लिए
ऊपर वाले का बहुत-बहुत धन्यवाद।

बुरे वक्त ने बुरे लोगों से निपटना सिखाया,
धन्यवाद है भगवान का जो सही वक्त पर अच्छे-बुरे की पहचान कराया।

सदा खुशियों से भरा रहे यह रिश्ता हमारा,
कोई तोड़ ना पाए यह बंधन प्यारा,
यूं ही प्यार करते रहे एक-दूसरे से
मेरी तरफ से तुम्हें धन्यवाद ढेर सारा।

जन्म से पहले ही ऋणी हूं उनका
ना सोच पाऊं मैं यह बात,
चाहे लाख कोशिश कर लो पर
ना कर पाऊं मां-बाप का धन्यवाद।

जिंदगी में मिलेगी कभी सफलता
तो सबसे पहले आएगी आपकी याद,
हद से ज्यादा सीखा है आपसे
ना कर पाऊं कभी आपका धन्यवाद।

thanks for coming in my life shayari in hindi

तुम्हारे लिए जीता हूं
तुम्हारे लिए मरता हूं,
मेरे जीवन में आने के लिए
तुम्हारा हृदय तल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

हर मुश्किल से लड़ सकूं
इतना सब्र तूने दिया है,
भगवान इतनी खूबसूरत जिंदगी देने के लिए
तेरा बहुत-बहुत शुक्रिया है।

आपके द्वारा सहायता करने से मेरी जिंदगी में आ गया है बड़ा स्वाद,
मेरे दिल की हर धड़कन से आपके लिए निकल रहा है धन्यवाद।

हम उम्मीद करते है कि आपको ये धन्यवाद शायरी पसंद आई होगी। इनसे आप किसी को भी thankful thank you shayari भेजकर अपना स्नेह दर्शाकर appreciate कर सकते है।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *