शादी दो आत्माओं के बीच एक पवित्र बंधन होता है। इस बंधन को शादी सालगिरह के अवसर और ज्यादा प्यार भरा बनाते है। अगर आपकी स्वयं की शादी सालगिरह आई है तो आपके लिए यह स्वयं की शादी की सालगिरह Status Wishes Quotes Message Shayari बहुत काम आएंगे।
दो दिलों के एक जान हो जाने का यह बंधन बड़ा खूबसूरत होता है। हर धर्म में विवाह का अवसर बहुत खुशियों भरा होता है और इसकी anniversary को बड़े उत्साह के साथ celebrate किया जाता है।
खुद की सालगिरह आने पर हर पति या पत्नी इन myself wedding anniversary wishes in hindi से whatsapp status या अपने साथी को इस खास अवसर की मुबारकबाद बधाई दे सकता है।
स्वयं की शादी की सालगिरह
आज ही के दिन मेरी और … (partner name। की शादी हुई थी। इस बात को आज 3 साल हो गए हैं। मेरी तरफ से हम दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो।
भगवान जीवन में हमेशा खुशियां बनाए रखें। एक-दूसरे का साथ निभाएं रखें। इन्हीं दुआओं के साथ खुद को शादी की सालगिरह के अवसर पर बधाई हो।
आज से 2 साल पहले शुरू हुआ था जीवन के एक नए पाठ का प्रारंभ,
हमेशा हंसते-खेलते रहे एक-दूसरे के साथ शुभ अवसर पर ऐसा आशीर्वाद दे रब।
Happy Marriage Anniversary to Me & My Wife!
दांपत्य जीवन के 6 वर्ष पूरे हो गए गए हैं। भगवान सदा एक-दूसरे के साथ रहने का आशीर्वाद प्रदान करें। वाइफ एवं स्वयं को शादी की सालगिरह की मुबारक हो!
आप सभी लोगों का आशीर्वाद बना रहे। भगवान हमारी जोड़ी को सदा सही सलामत रखे सही सलामत रखे। I’m wishing myself a very happy marriage anniversary!
आज वैवाहिक जीवन के 11 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और 12 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। मेरी तरफ से खुद को और धर्मपत्नी और धर्मपत्नी को शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आज मेरी शादी की सालगिरह है. भगवान हमारी जोड़ी को सदैव हंसता मुस्कुराता हुआ रखें. आप सभी लोगों का अपना समय व साथ बनाए रखें. Happy Wedding Anniversary to Myself!
समय बीत जाता है लेकिन यादें रह जाती है, वो भी आज के डिजिटल जमाने में तस्वीरों से। आप सभी का स्नेह और प्यार यूं प्यार यूं ही बना रहे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!!!
विवाह का जीवन बड़े आनंद के साथ बीत रहा है। आज इस शुभ अवसर को 7 वर्ष हो रहे हैं। भगवान से मेरी दुआ है कि एक-दूसरे के साथ खुशियों के पल बिताते हुए आजीवन सुख में जीवन व्यतीत करें।
प्यार का यह बंधन बंधा है सात फेरों से
कभी ना लगे किसी की नजर,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
खुशियों से बीत जाएं
एक-दूसरे के साथ का यह जीवन सफर।
Self Marriage Anniversary Status in Hindi
मेरी तरफ से खुद को शादी की सालगिरह की अवसर पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
खुशियों से सजा रहे संसार,
सदा बना रहे हमारे बीच प्यार,
इन्हीं दुआओं के साथ खुद को मुबारक हो
शादी सालगिरह का त्यौहार।
इस जन्म ही नहीं
हर जन्म में तुम-सा साथी मिले,
क्या तारीफ करूं तुम्हारी
तुम्हारे आने से ही जीवन में खुशियों के फूल खिले।
कभी अलग हो जाऊं तुमसे
भगवान कोई ऐसा दिन ना दिखाएं,
तुम्हें और स्वयं को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
दिन दुगनी रात चौगुनी हो खुशियां
खूबसूरती से मुस्कुराते रहे तन मन,
प्यार और सपनों से सजा रहे हमारा वैवाहिक जीवन।
खुद को शादी की सालगिरह की बधाई हो!
आज का दिन बड़ी सेलिब्रेशन का दिन है क्योंकि इस दिन दो दिल एक हुए थे। Happy Anniversary to Me and my life partner!
अपनी शादी की सालगिरह पर लेख
सदा मोहब्बत बन कर रहें एक-दूसरे के लिए,
हर गम को भुला कर खुशियों से जिंदगी को जिएं,
हर हार को साथ मिलकर जीत बनाएं,
हम दोनों को शादी सालगिरह की शुभकामनाएं।
कभी तेरा साथ ना छोड़ूं
यह बात बता रही है दिल की गहराई,
सदा बना रहे हमारा प्यार
तुम्हें और स्वयं को शादी सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
सदा एक-दूसरे के साथ रहें
मिलकर पूरे करें अपने अरमान,
चांद सितारों से भी लंबा हो हमारा साथ
ऐसा दे हमें ऊपर वाला वरदान।
स्वयं को शादी सालगिरह मुबारक हो!
आज वह दिन है जिस दिन मैंने के साथ सात जन्म तक साथ निभाने की कसम खाई थी। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!!!
Myself Wedding Anniversary Wishes in Hindi
इस जन्म ही नहीं
हर जन्म में बना रहे हमारा प्यार,
दुआ करता हूं परम पिता परमेश्वर से
कभी ना आए हमारे बीच तकरार।
Happy Wedding Anniversary to Myself!
समर्पण के भाव के साथ हर वक्त मेरा साथ देने वाले मेरी पत्नी और मुझे शादी की सालगिरह की विशेष अवसर पर बहुत-बहुत बधाई बधाई बधाई हो।
हर पल को एक-दूसरे के साथ जिएं
कभी विरह की घड़ी ना आएं,
मेरी तरफ से हम दोनों पार्टनर को मैरिज एनिवर्सरी की ढेरों शुभकामनाएं।
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान हमेशा मुझे जीवन में आगे बढ़ने तथा खुश रहने को प्रेरित करती है। आज हमारे विवाह को दशक पूर्ण हो गया है। वैवाहिक वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
हर दिन एक-सा नहीं रहता है
कभी तुमसे झगड़ा भी हुआ
पर मैं खुशनसीब हूं
जो मेरा विवाह तुमसे तुमसे हुआ।
आज हमारे रिश्ते को 20 वर्षों का साथ पूरा हो गया है पर आज भी हमारे बीच वही प्यार और आत्म विश्वास है जो शादी के पहले दिन था। मेरी प्यारी जीवनसाथी और मुझे शादी की सालगिरह की बधाई हो।
चांद है तू मेरी जिंदगी का
तेरे बिना जिंदगी को ना जी पाऊं,
दुआ करता हूं भगवान से
हर जन्म में तुझे साथी के रूप में पाऊं।
खुशी से चलती रहे यह जिंदगी
कभी ना आएं मुश्किल का दौर,
प्रार्थना करता हूं रब से
हर दिन खुशियां मिलती रहे भरपूर।
हैप्पी एनिवर्सरी 💐💐
एक दिन बुढ़ापा आएगा
खैर अभी तो चल रही है जवानी,
यूं ही एक-दूसरे का साथ बना रहे
ऐसी कर दे खुदा मेहरबानी।
Happy Anniversary to Me!
एक दिन वह था जब हुई थी हमारी शादी,
जीवन के स्वर्णिम निर्णय था वो
उससे ही हम दोनों बने एक-दूसरे के साथी।
यह भी पढ़ें – शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
Self Marriage Anniversary Quotes in Hindi
जीवन में थी बहुत तन्हाई
तुमसे शादी होने के बाद खुशियां आई,
बड़ा शुभ दिन है आज का
मेरी तरफ से हम दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
तुम्हारे साथ नई जिंदगी को जी रहा हूं बेशुमार,
दुआ करता हूं भगवान से
सदा प्यार से भरा रहे हमारा यह संसार।
Happy Wedding Anniversary to Myself!
आज के दिन हुई थी हमारी शादी
आज का दिन लिखा है सुनहरे अक्षरों में,
हर दिन यूं ही खुशियां मनाते रहे
जिंदगी की अनंत अवसरों में।
Wishing myself wedding anniversary!
आनंद से भरी रहे जिंदगी हमारी
जिंदगी में कभी कोई गम ना हो,
यूं ही बढ़ते रहें आगे
कभी हमारे बीच प्यार कम ना हो।
Wishing Myself Marriage Anniversary!
आज के दिन की शुभ घड़ी में हमारे रिश्ते की हुई थी शुरुआत,
हम दोनों सदा एक-दूसरे के रहें
बस यही करता हूं ऊपरवाले से फरियाद।
तेरे आने से खुशियों के फूल खिले हैं मेरे आंगन में,
परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है
सातों जन्म बंधा रहूं इस मोहब्बत के बंधन में।
स्वयं की शादी की सालगिरह मुबारक!
एक-दूसरे के साथ मिलकर
पूरा कर रहे है जिंदगी का हर सपना,
बड़ा खूबसूरत था वो पल
जब हम दोनों बन गए थे एक-दूसरे का अपना।
Wishing Myself Happy Marriage Anniversary!
जीवन के हर पल में एक-दूसरे के साथ खुलकर मुस्कुराएं,
मेरी तरफ से तुम्हें और खुद को शादी की सालगिरह की अनंत शुभकामनाएं।
शादी के पवित्र बंधन से शुरू हुआ था हमारा सफर,
दुआ करता हूं
हर जन्म में बना रहे यह सफर।
हम दोनों को शादी सालगिरह मुबारक हो!
यह भी पढ़ें – पति को शादी सालगिरह की बधाई
सदा खुशियों से सजी रहे इस पवित्र रिश्ते की कायनात,
आज का दिन है वो जब हुई थी हमारी वैवाहिक जीवन की शुरुआत।
Wishing Myself Happy Wedding Anniversary!
स्वयं की शादी की सालगिरह पर कविता
हर पल को एक-दूसरे के साथ बिताएं,
भगवान यूँ ही हमें आगे बढ़ाते रहें,
खुशियों को एक साथ महसूस करें
हर परेशानी को दोनों मिलकर सहें,
दुआ करता हूँ रब से
हमारी जोड़ी हर जन्म में एक साथ रहें,
जीवन में प्यार की नदियां बहें।
क्या तारीफ करूँ मैं तेरी
तू है मेरे जीवन की परी,
तुम्हें एवं खुद को हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
हम उम्मीद करते है कि स्वयं की शादी की सालगिरह की बधाई मुबारक देने वाले ये wishes, shayari, status बहुत पसंद आये होंगे।