अगर आपके किसी अजीज की शादी होने वाली है तो आप उसे शादी की अग्रिम बधाई संदेश जरूर भेजना जरूर चाहेंगे। हर इंसान को जिंदगी में शादी के बंधन में बंधने पर अपने यार दोस्तों और परिवार वालों से शुभकामनाओं के प्यार भरे मैसेज पाना अच्छा लगता है।
शादी का अवसर किसी त्योहार से कम नहीं होता है। हमारे भारतीय परिवारों में शादी का फ़ंक्शन कई दिनों तक चलता है। इस दौरान अनेक प्रकार की रस्में और कार्यक्रम होते है। खुशियों के इस मौके पर आप भी अपने यार को Advance marriage wishes in Hindi के माध्यम से शुभकामनाएं जरूर दें।
शादी की अग्रिम बधाई संदेश
शादी इंसान के जीवन का एक ऐसा मोड़ है जहां इंसान अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव देखता है। आपको शादी की अग्रिम बधाई
मैं आपके और आपकी पत्नी के सुखद भविष्य की कामना करता हूं। दिल से आपको शादी की अग्रिम शुभकामनाएं।
एक के परिवार में उसके जाने का गम होगा और दूसरे के परिवार में नए मेहमान के आने का उत्सव होगा। आपको शादी की एडवांस में शुभकामनाएं

यह आपके जीवन की नई शुरुआत है। आपको इस ओर जाने के लिए बहुत-बहुत बधाई।
शादी का बंधन दुनिया का एकमात्र पवित्र बंधन है, जहां एक इंसान अब दूसरे के लिए जीवन जीने की कसम खाता है। इस बंधन के लिए आपको बधाई।
ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुशहाल और संपन्न रखे, ऐसी मेरी दुआ है। मेरी तरफ से आपको शादी की एडवांस बधाई।

शादी की अग्रिम बधाई हो। आप हमेशा खुश रहें और अपने जीवन को खूबसूरत तरीके से बिताए।
दुनिया के सबसे प्यारे रिश्ते की शुरुआत के लिए आपको दिल से ढेर सारी बधाई।
मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस रिश्ते को अच्छे से समझेंगे और अपने जीवन को खुशहाल पूर्वक बिताएंगे। शादी की अग्रिम बधाई।
शादी के लिए आपको अनंत शुभकामनाएं। आपका यह रिश्ते की डोर हमेशा सलामत रहे।
मोहब्बत की मिसाल कायम की है आपने। इस बेहतरीन रिश्ते के लिए आपको बधाई।
पवित्र रिश्ते के बंधन से बंधने के लिए आपको अग्रिम बधाई। सदैव खुश रहें।
सच्चाई की राह पर चलकर जीवन के हर एक मोड़ पर आपको खुशी मिले, ऐसी मेरी कामना है। आपको शादी की अग्रिम बधाई।
प्यारी-सी सहेली को शादी की बधाई। आप अपने रिश्ते में कभी दरार न आने देना और हमेशा खुश रहना।
नया पल है नया उत्साह है ,आप दोनो को शादी की एडवांस में बधाई।
जिंदगी एक लंबा सफर है। इस सफर की पूरी तरह बिताने के लिए एक साथी का होना जरूरी है। Happy Marriage to you in advance.
नव उत्सव है और नव उल्लास आपके जीवन में सदा रहे खुशियों का वास। शादी की एडवांस में बधाई।
Advance marriage wishes in Hindi
आप हमेशा रहा करें खुश,
इस बात को ध्यान में रखते हुए
मैं आपको कर रही हूं शादी की एडवांस विश।
आप जीवन में हर वक्त एक दूसरे का साथ दो और जीवन की राह में सदा साथ-साथ चलो, यही कामना है।

एक जीवन साथी का यही कर्तव्य है कि वह अपने साथी का खयाल रखे। आपको शादी की अग्रिम शुभकामनाएं।
सात फेरे लेते समय अपने आपसे एक वादा करना कि आप एक-दूसरे का हर सुख और दुख में साथ दोगे। शादी की बधाई।
जिंदगी के सबसे बड़े मुकाम की ओर जाने पर आपको बधाई।
अब आपके पास समय कम बचेगा, अब आपके समय की सुई किसी और के हांथ में होगी।
आपको सुख और शांति का पैगाम मिले,
आपके जीवन में खुशियां इतनी मिले
जितनी आसमान को हैं तारे मिले।
शादी की अग्रिम बधाईयां
शादी की अग्रिम बधाई। आप हमेशा खुश और मुस्कुराते रहें, यह रिश्ता आपका हर जनम तक बना रहे।
दो दिलों का मिलन हो रहा है,
रिश्ते की अनोखी कहानी लिखने वाली है,
मेरे यार की शादी आने वाली है।
शादी की एडवांस बधाई
यह पल एक विशेष पल है। इसे खुलकर जिएं और जीवन के सभी पहलू को एंजॉय करें। शादी की अग्रिम शुभकामनाएं
तेरे हाथों की मेहंदी का रंग कम न हो, इसी आस के साथ शादी की अग्रिम बधाई।
रिश्ते की अहमियत को समझना जरूरी है और शादी का यह रिश्ता अनमोल है। शादी की अग्रिम बधाई।
माथे के सिंदूर को सलामत रखना,
अपने रिश्ते की लाज को बचाए रखना।
एडवांस में शादी की बधाई हो!!
मंगलसूत्र की कीमत का अंदाजा उसे नहीं जिसने शादी के बंधन को समझा नही। Happy Marriage in advance
यह ऐसी रिश्ते की शुरुआत है जहां आपके चाहने भर से हर नफरत हर रुकावट प्रेम में बदल जाती है।
प्रेम की परिभाषा की कोई सीमा नही, यह रिश्ते की अनोखी कहानी है। शादी की अग्रिम शुभकामनाएं
शादी की अग्रिम शुभकामनाएं
जयमाला की तरह महके आपका जीवन और आपका हर एक खूबसूरत हो। शादी की अग्रिम शुभकामनाएं हो।
वह शादी के बाद तुम्हारे पास आने के लिए परेशान है और इस बात से तुम खुश हो ही रहे होंगे। शादी की अग्रिम बधाई।
यह रिश्ते की मिठास की शुरुआत है। Happy Marriage in advance
शादी एक ऐसा बंधन है जो आपके जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल है। शादी की अग्रिम बधाई।
जीवन के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ देना और जीवन को खूबसूरत बनाना। आपको शादी की अग्रिम शुभकामनाएं

सजकर संवर कर तुम्हारे रिश्ते की नींव तुमसे बनेगी। ये विवाह का बंधन तुमसे जुड़ेगा। शादी की अग्रिम बधाई।
सगाई हो चुकी है, बस शहनाई बजनी बाकी है। आपको शादी की अग्रिम शुभकामनाएं
जीवन की एक नई पारी प्रारंभ होने पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
भगवान आपकी जोड़ी को सदैव सलामत रखे। हमेशा खुश रहें और जीवन को खूबसूरत बनाएं।

आपके हाथ में अंगूठी आपके रिश्ते की पहचान बताता है। बस अब हाथ में मेंहदी और तन पर हल्दी लगने से यह वैवाहिक संबंध अटल हो जाएगा।
हम सब परिवार वालों की तरफ से आपको शादी की एडवांस में बधाई। आप दोनो का रिश्ता जन्मों-जन्म तक बना रहे।
गुलाब-सी खुशबू की तरह आपका यह वैवाहिक जीवन बंधा रहे। आपको शादी की अग्रिम बधाई।