यदि आप अपने किसी दोस्त, साथी या परिचित के वकील बनने पर बधाई संदेश भेजना चाहते है तो आपके लिए यहाँ दिए शुभकामना संदेश शायरी बड़े काम आने वाले है। इन Congratulations wishes for advocate in Hindi के द्वारा आप आसानी से किसी को भी WhatsApp या अन्य किसी माध्यम से बधाई दे सकते है।
वकालत के पेशे में आना बड़ी स्पेशल बात होती है। जब कोई व्यक्ति इस पेशे में कदम रखता है तो वो उम्मीद करता है कि उसे अपने दोस्तों, साथियों और परिवारजनों से वकालत शुरू करने की शुभकामनाएं प्रेषित हो। ऐसे में आप अपना स्नेह और प्रेम दर्शाकर उनके वकील बनने के अवसर को special बना सकते है।
वकील बनने पर बधाई संदेश
जब भी कानूनी पढ़ाई की जिक्र आती थी तो आपका चेहरा सामने आता था। वकील बनने पर बधाई।
वकील बनने को आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे आशा है कि आप हमेशा न्याय के लिए लड़ेंगे।
अब आपका हम दोस्तों के साथ लड़ना बंद। अब से आप कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे। वकालत के पेशे में आने पर बहुत-बहुत बधाई।
ईश्वर की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, वकील बनने की बधाई।
मुझे मालूम है कि कितनी कठिनाइयों का सामना करके तुम यहां तक पहुंचे हो। वकील बनने बधाई।
बहुत-बहुत बधाई भाई साहब आपको। आपने अपनी मेहनत का बेहतरीन परिणाम सबके सामने रखा है।
आपके जींस पैंट और t-shirt के जमाने गए। अब आप काले कोट और सफेद शर्ट में नजर आओगे।
देश की सेवा करना हर नागरिक का कर्तव्य होता है, और आपने वकालत की राह पर चलकर इसका मौका उठाया है।
देश की सेवा करने का आपको मौका मिला है, इस काले कोट की अहमियत रखना। वकील बनने की बधाई।
आपमें अटूट क्षमता है, और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने काम को बखूबी निभाएंगे। आपको वकील बनने पर बधाई संदेश भेजते है।
वकील बनने की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप न्याय की परिभाषा को समझकर उस पर काम करेंगे।
मुझे आशा है कि आप किसी को भी नाराज नहीं करेंगे। अपने मुअक्किल को न्याय दिला कर रहेंगे।
एक आम नागरिक आवाज बनकर न्याय के रास्ते पर चलने का काम आपको मिला है, आशा है कि आप इस पर खरे उतरेंगे।
एक वकील न सिर्फ न्याय की बात करता है बल्कि अगर वह सत्य के मार्ग पर चलता है तो कई घरों की खुशियों का कारण भी बनता है।
वकील बनने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि आप निडरता से सच्चाई के रास्ते पर चलेंगे।
उचित और अनुचित के बीच में खड़े रहकर काम करना हो तो हमेशा उचित को चुनना। इसी सलाह से आपको वकील बनने की बधाई।
अदालत के हर प्रावधान के लिए न्यायोचित ढंग से काम करवाना आपका काम है। वकील की कुर्सी पर विराजित होने के लिए धन्यवाद।
आपके काम की जिक्र कर रहा हूं। हर किसी को न्याय मिले इस आस से तुम्हे wish कर रहा हूं मैं।
Congratulations wishes for advocate in hindi
आपके अध्ययन में जितना समय लगा, उससे कहीं ज्यादा इसे इंप्लीमेंट करने में समय लगेगा।
न्याय की लड़ाई में कभी अन्याय का साथ मत देना। तुम हमेशा सच्चाई का साथ देना। advocate बनने की बधाई
नए जीवन की शुरुआत करे, और इस बेहतरीन पल को खुशियों-सा सजोएं। वकील बनने की बधाई।
अदालत में चुनौती का सामना करना पड़ेगा, अब तुम्हे जीत और हार के बीच हमेशा खड़ा रहना पड़ेगा।
गरीब, बच्चो और महिलाओं का सम्मान करना, सच का साथ हमेशा देना। वकील बनने पर बधाई संदेश प्रेषित करते है दोस्त।
वकील बनने की शुभकामनाएं, आशा है कि आप सही मार्ग पर चलकर लोगो का भला करेंगे।
देश की सेवा करने का इससे अच्छा मौका क्या मिलेगा!! वकील बनने की बधाई।
उस इंसान की पैरवी मत करना जिसके नाम पर अपराध का टैग लगा हो। वकील बनने पर बधाई।
यह भी पढ़ें- सफलता पर बधाई संदेश
झूठी दलील देने का काम मत करना, वकालत के क्षेत्र में बहुत आगे जाओगे। वकील बनने की बधाई।
सारी कानूनी पढ़ाई रखी रह जाएगी, गर तुमने अन्याय का साथ दिया तो।
आईपीसी, सीपीसी और सीआरपीसी की धाराओं को रट लेना, क्या पता कौन-सी अदालत में तुम्हे कौन सा झूठा बयान देना पड़े।
इंसाफ की लड़ाई में आगे बढ़ने वाले ही अच्छा वकील बनते हैं।
कानून की कद्र न करने वालो को सबक सिखाना, जो कद्र करे उसे सम्मानित करना। वकील बनने पर बधाई।
अगर पेचिंदे मुकदमे तुम्हारे पास आने लगें तो समझ लेना कि तुम अच्छे वकील बनने की राह पर हो।
वकील बनने की शुभकामना शायरी कोट्स
तुम्हे न्याय के रास्ते पर चलने का आग्रह कर रहा हूं,
वकील बनने की तुम्हे बधाई दे रहा हूं।
आरोपी को सजा दिलाने का काम करता है वकील,
बेकसूर को न्याय दिलवाने का काम करता है वकील।
सच्चाई का साथ देना ईमानदार आदमी का काम है,
वकालत न्याय दिलवाने का माध्यम है।
नियम और कानून को बनाए रखते हुए न्यायोचित बात करना,
इस पेशे में तुम सभी का सम्मान करना।
वो बेकसूर है तो जांच करके न्याय दिलवाना और वो अगर आरोपी है तो उसे सजा दिलवाना।
एक अच्छा वकील वही होता है जो दुनियादारी को छोड़कर किताबो में मन लगा लेता है।
आपकी दलील ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी दलील उसके सामने फीकी पड़ जाए। वकालत के पेशे में आने पर आपको दिल से शुभकामनाएं।
वकील बनना आसान है निभाना कठिन,
एक बेकसूर को हराना आसान है और जिताना कठिन।
वो वकीलों की बेसुध दौड़ में तुम मत जाना,
फीस से ज्यादा न्याय पर ध्यान देना।
आपको वकील बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं
कानून को हांथ में लेने वालो को अदालत में पेश करना,
चंद पैसों के लिए किसी बेकसूर को सजा मत दिलाना।
कटघरे में खड़े हुए हर इंसान को अपराधी मत समझना,
अगर न्याय की बात हो तो अन्याय मत करना।
सुबूत के बल पर उसे न्याय दिलाना,
झूठी दलीलों के आधार पर उसे अपराधी मत बनाना।
आपको वकील बनने पर बधाई हो!!
आप एक वकील को बधाई कैसे देते हैं?
आप किसी को वकील बनने पर WhatsApp पर स्टेटस लगाकर या उसे व्यक्तिरूप से मैसेज कर वकील बनने की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते है।