Advocate birthday wishes in hindi– हर आदमी में अपने जीवन में कभी न कभी किसी वकील से काम जरूर होता है। किसी वकील का बर्थडे आने पर वकील को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आपको शुभकामना संदेश शायरी मैसेज जरूर भेजना चाहिए। जन्मदिन हर किसी के लिए बहुत स्पेशल होता है तो इस खुशी का हिस्सा अवश्य बनना चाहिए।
वकील को अधिवक्ता, Advocate, Lawyer इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। लोगों को लीगल कामों में सलाह देना एवं उनके पक्ष में किसी मुकदमे को कोर्ट में लड़ना वकील का काम होता है। ऐसे में अगर किसी वकील का जन्मदिन आता है जो आपकी पहचान में है तो उन्हें हैप्पी बर्थडे कहने के लिए यहाँ दिए Birthday wishes for Advocate in Hindi को use कर सकते है।
वकील को जन्मदिन की बधाई
आप जिंदगी में हमेशा सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहें. आपको हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां.
आप जैसे सच्चे एवं ईमानदार वकीलों की हमारे देश को बहुत सख्त जरूरत है. प्रिय वकील साहब को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.
जब तक आप जैसे लोग आम आदमी के लिए न्याय के लिए लड़ते रहेंगे, तब तक हमारा देश यूं ही आगे बढ़ते रहेगा. हैप्पी बर्थडे वकील साहब.
आप ना सिर्फ केवल एक अच्छे वकील है बल्कि आप एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं. भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद भविष्य की कामना करता हूं. हैप्पी बर्थडे.
भ्रष्टाचार और पैसों के खेल में हर इंसान गिर जाता है लेकिन आप वाकई में ईमानदार हैं. आप सदैव ऐसे बनी रहे और लोगों की सहायता करते रहे. विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे वकील साहब.
कानून देश का दिल होता है और इस दिल को बचाने में आप जैसे हजारों लोगों का योगदान है. हमारी तरफ से आपको जन्मदिन की शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं.
आप सदा स्वस्थ रहें
यही है मेरी खुदा से दलील,
हैप्पी बर्थडे वकील।
भगवान आपको जीवन में आने वाले हर कठिनाई से महफूज रखें. आपको अच्छा स्वास्थ्य एवं सुखद भविष्य में हैप्पी बर्थडे एडवोकेट जी.
यह भी देखें: Birthday Wishes for Sister in Hindi
जीतने के लिए तो हर कोई लड़ रहा है लेकिन आप इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. हैप्पी बर्थडे वकील साहब
वकील साहब को जन्मदिन की मुबारक हो. आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहें, यही मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है.
Birthday wishes for Advocate in Hindi
अल्फाजों की कैंची से अन्याय के धागों को काटकर लोगों को न्याय दिलाने वाले मेरे प्रिय वकील साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
सच्चाई और सत्यता को प्रथम स्थान पर रखकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करने वाले एडवोकेट को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
आपकी वकालत हमेशा अच्छाई और सच्चाई के साथ आसमान से भी ऊंची गूंजती रहे. हैप्पी बर्थडे एडवोकेट जी.
आपकी वकालत का चर्चा देश की हर अदालत में है. इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती. हैप्पी बर्थडे एडवोकेट.
वैसे तो आम आदमी कोर्ट कचहरी से दूर रहना ही पसंद करता है लेकिन अगर उन्हें आप जैसे वकील मिल जाए तो उन्हें चैन की सांस जरूर मिलती है. हैप्पी बर्थडे डियर एडवोकेट.
मेरी भगवान से यह अपील है कि आपकी अपने जीवन में की गई हर दलील सफल हो. हैप्पी बर्थडे वकील जी.
जन्मदिन के शुभ मौके पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप की हर दुआ स्वीकार हो. विश यू हैप्पी बर्थडे.
जब तक यह संसार में आप जैसे सबसे एडवोकेट मौजूद है, तब तक हम जैसे आम लोगों को न्याय की उम्मीद बनी रहेगी. हैप्पी बर्थडे एडवोकेट जी.
Also See: आदरणीय को जन्मदिन की बधाई
भगवान आपको उन सभी चुनौतियों से पार पाने का साथ दें जो आप अपने दैनिक जीवन में जलते हैं. आपको जन्मदिन के खास अवसर पर तहे दिल से हार्दिक बधाइयां.
जन्मदिन का यह मौका आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए, मेरी परम पिता परमेश्वर से यही दुआएं हैं. Happy Birthday Advocate!
Funny birthday wishes Message Quotes for advocate in Hindi
जिंदगी में आप जब भी चाहे जो भी बन सकते हैं लेकिन समय गुजरने के बाद युवा नहीं. हैप्पी बर्थडे.
अगर किसी को आप जैसा वकील मिल जाए तो आदमी न्याय की जगह जेल जाना बेहतर समझेगा हैप्पी बर्थडे
आप लोगों को न्याय दिला पा रहे हैं या नहीं लेकिन एक बात तो तय है कि आप अपनी जेब खूब भर रहे हैं. हैप्पी बर्थडे एडवोकेट जी.
यह भी पढ़ें- आज मेरा जन्मदिन है शायरी
काश हमें पहले पता चल जाता कि वकालत के पेशे में इतनी कमाई होती है तो हम यह दूसरे कामना करते हैं. बाय द वे, हैप्पी बर्थडे वकील जी.
हमेशा नहीं लेकिन कम से कम आज तो अदालत में जाकर अपने काम इमानदारी से करना हैप्पी बर्थडे.
जब तक आप जैसे लोग वकालत का काम करेंगे, तब तक हम जैसे आम आदमी को न्यायिक पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो सकता. हैप्पी बर्थडे वकील साहब.