हम सभी के जीवन में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो हमें प्रेरित करता है या मार्गदर्शन देता है तो उनका जन्मदिन आने पर हर कोई अपने मार्गदर्शक को जन्मदिन की बधाई जरूर देना चाहता है।
अगर आप अपने जीवन में किसी से positive way में प्रभावित हुए है या किसी को अपना motivator मानते है तो अपने मार्गदर्शक को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए ये बधाई शायरी, मैसेज, स्टेटस, Quotes भेजें।
हर किसी के जीवन में जन्मदिन एक स्पेशल दिन होता है और यह साल में एक बार आता है। इसे परिवार और दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी के द्वारा मनाया जाता है।
मार्गदर्शक को जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन यूँ ही मिलता रहेगा।
मेरे जीवन की प्रेरणा हैं, आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं, आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। 🎂💐
आप ना सिर्फ मेरे मार्गदर्शक हैं बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मुझे जीवन में आगे बढ़ाने तथा अपना साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जन्मदिन के स्पेशल मौके पर मैं आपको दिल से ढेर सारी मुबारकबाद देता हूं।
आप मेरे प्रेरणा स्रोत हैं और मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। हैप्पी बर्थडे!
हर दिल अजीज और मेरे मार्गदर्शक श्रीमान …. (name) को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदा स्वस्थ और प्रसन्न रखें।
आपका मेरे जीवन में आना सबसे बड़ी बात है। मैं आपको जन्मदिन की मुबारकबाद देता हूं और ईश्वर से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
आप ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि हजारों लोगों के लिए एक प्रेरणा है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।
आपके शब्द सिर्फ शब्द नहीं बल्कि वो दवाई है जिससे मन के हर मर्ज का इलाज किया जा सकता है। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। भोलेनाथ से आपके लंबे और सुख में जीवन की कामनाएं करता हूं।
उच्च विचार और सादे जीवन के धनी हम सबके प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां। 🎂🕯️
Birthday Wishes for Mentor in Hindi
आपने मेरी उम्मीदों को अपने पंख देकर जीवन को संवारा है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपके अनुभव और प्रोत्साहन ने मुझे बहुत मदद की है। आप वास्तव में एक सच्चे गुरु हैं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद।
मेरे मार्गदर्शक को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य, लम्बी उम्र तथा यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।
इस दुनिया में हर कोई दर्शक है लेकिन आप मेरे मार्गदर्शक है। आपको जन्मदिन के खास मौके पर ह्रदय की असीम गहराइयों से जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
हर किसी ने ‘मैं क्या हूं’ यह देखा लेकिन आपने ‘मैं क्या कर सकता हूं’ यह देखा। I’m wishing you a very happy birthday my mentor!
मैं उम्मीद करता हूं कि आपके लिए यह स्पेशल दिन ढेर सारी खुशियां, प्यार और मस्त लेकर आएं। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
आप मेरे लिए स्पेशल है तो आपके स्पेशल दिन का स्पेशल सेलिब्रेशन होना चाहिए। भगवान आपके सारे सपने सच करें। मार्गदर्शक को जन्मदिन की बधाई! हैप्पी बर्थडे!!! 🎂🕯️💐
जिंदगी में ऐसी कई सारी चीजें है जिन्हें मैंने आपसे सीखी है। you are my mentor. Have a great birthday sir
इसे भी पढ़ें- नेताजी को जन्मदिन की बधाई
आपके जन्मदिन का जश्न शानदार रहे।आपकी उम्र हजार साल से भी ज्यादा हो। इन्हीं दुआओं के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
अपने मार्गदर्शन से आपने किया है
मुझे भविष्य के लिए तैयार,
आया है आपका जन्मदिन तो मेरी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
मार्गदर्शक को जन्मदिन की बधाई शायरी
अगर आप ना होते मेरे मार्गदर्शक तो मैं नहीं पहुंच पाता अपनी मंजिल तक। Happy Birthday to You
खुशियों के समुंदर में आप हमेशा हिलोरे मार दे रहें,
दिल की गहराइयों से हम आपको हैप्पी बर्थडे कहे।
कभी कोई गम ना आएं,
जिंदगी में आप हमेशा मुस्कुराएं,
दुआ करते हैं ईश्वर से
आपके घर में सारी खुशियां आए,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपको घणी-घणी शुभकामनाएं।
मार्गदर्शक बन कर मेरा जीवन बनाया
शुक्रिया करने के लिए नहीं है अल्फाज,
दिल से बहुत-बहुत मुबारक हो आपको
खुशियों का अवसर आपका जन्मदिन आया है आज।
हम सभी को करते हो motivate
आप इंसान हो बड़े great,
बर्थडे के special occasion पर
हम चाहते हैं आपसे एक party treat.
A Very Happy Birthday to You!
दुख दर्द ना आए कभी जीवन में
सदा नए उत्साह से भरा हो हर सवेरा,
दिल से निकल रही है दुआ
खुशियों से चमकता रहे आपका चेहरा।
Happy Birthday to you My Mentor! 🎂
सदा सितारों की तरह चमकते रहो
कभी कम ना हो रोशनी,
खुशियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाओ
बस यही निकल रही है
आपके लिए दिल से ध्वनि।
मार्गदर्शक को जन्मदिन की बधाई
ALSO READ: Birthday Wishes for Sister in Hindi
यूं ही बढ़ाते रहना मेरा हौसला
अगर कोई मुश्किल की परिस्थिति आएं,
इस शुभ अवसर पर मेरे मार्गदर्शक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
You’re an amazing person
I’m sending you great wish,
आपको यानि मार्गदर्शक को जन्मदिन की बधाई in english. 😋😂
बढ़ाया आपने मेरा हौसला
मार्गदर्शन देकर बनाया अपना,
पहुंच गया हूं उस मंजिल पर
जिसका कभी ना देखा था सपना।
विश यू हैप्पी बर्थडे सर जी! 🎂
Birthday Message Quotes for Inspirational Person in Hindi
आप मेरे प्रेरणा स्रोत है। जीवन के हर अवसर पर आप मुझे प्रेरित करते हैं। मैं आपको जन्मदिन के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाइयां और मुबारक देता हूं।
जीवन के हर अवसर पर लेता हूं आपसे प्रेरणा
आप हैं मेरे प्रेरणा स्रोत,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर दुआ करती हूं भगवान से
आपका जीवन सदा रहे खुशियों से ओतप्रोत।
हैप्पी बर्थडे टू यू!
आप दिए की भांति है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशित करते हैं। हैप्पी बर्थडे!!!
क्या तारीफ करूं मैं आपकी
आपकी हर सीख से जीवन की राह हुई है आसान,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
पूरी हो आपकी हर इच्छा हर अरमान।
Happy Birthday My Inspiration! 🎂⚡️🎉
हर दिन हो प्रगति
नित नए बनाओ कीर्तिमान,
हर सफलता कदम चूमे आपके
सदा होठों पर रहे मुस्कान।
मार्गदर्शक को जन्मदिन की बधाई हो