माँ बनना दुनिया के सबसे सुखद अहसासों में से एक होता है। ऐसे में यदि आपके आसपास या फ्रेंड सर्कल में कोई महिला माँ बनी है तो आप यहाँ दिए मैसेज स्टेटस से उन्हें माँ बनने पर बधाई संदेश भेज सकते है। साथ ही इनके माध्यम से माँ बनने की खुशी को भी जाहिर किया जा सकता है।
किसी भी इंसान के लिए मां का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता होता है। माँ को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना गया है। हर महिला का सपना होता है कि वो जीवन में माँ जरूर बनें। जब किसी महिला के इस सफर की शुरुआत होती है तो उसकी खुशी को बढ़ाने के लिए माँ बनने की बधाई जरूरी दी जानी चाहिए।
माँ बनने पर बधाई संदेश
दुनिया के सबसे प्यारे रिश्ते में जुड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। हमेशा खुश रहें।
आशा है कि आपको आपका बेटा दुनिया की सारी खुशी दे और आप अपने बेटे को काबिल बनाएं। बधाई हो।
मां बनने की बहुत-बहुत बधाई। आपका नन्हा बच्चा दीर्घायु हो, ऐसी मेरी कामना है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका शिशु यशस्वी हो और जीवन के हर मोड़ पर सफल हो। मां बनने पर आपको बधाई।

आशा करूंगा कि आपका बेटा आप दोनो का नाम रोशन करे, आप दोनो को हर खुशी दे, प्रथम बार मां बनने पर बधाई।
यह भी पढ़ें- पिता बनने पर बधाई संदेश
यह नई यात्रा है, इस नई यात्रा के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। आप एक अच्छी मां बनेंगी।
आपकी सूरत से मिलता जुलता है आपके बच्चे का सूरत, लगता है ईश्वर ने आपको फिर से जमीन पर उतार दिया हो। मां बनने की बधाई।

मुझे अत्यंत खुशी हुई कि आपको पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है, स्वयं मां लक्ष्मी की आप पर कृपा है। बधाई।
आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत रिश्ते से जुड़ने के किए बधाई। आपका यह रिश्ता जन्मों जन्म तक इस संबंध की डोर से बंधा रहे।
आपके घर में छोटे बच्चे के आगमन और आपको मां बनने की कोटि-कोटि बधाई।
Maa Banne Ki Khushi Status in Hindi
हर रिश्तों से परे जीवन ने अंगड़ाई ली है,
मेरी बेटी बड़े भाग्य से तू जन्म ली है।
मेरे चांद का सितारा है तू, मेरा राज दुलारा है तू, आज मुझे सारी दुनिया की खुशी मिल गई है।
मेरे घर में मेरे बच्चे की किलकारी गूंज रही है,
आज मैं खुश हूं
आज मैं मां बन गई हूं।

मेरे लिए यह मां बनने के रिश्ते की नई यात्रा है, मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।
दुनिया के हर रिश्ते का भाव अलग होता है,
मां बनने का भाव सबसे अलग होता है।
हर दिन नई खुशी लेकर आता है,
मेरा बेटा मुझे मां कहकर बुलाता है।
ये नौ महीने की बात नही
ये मेरे जीवन का संकल्प हुआ,
तुम्हे जीवन देकर अब मेरा जीवन धन्य हुआ।
मां बनने की खुशी का भाव सबसे प्यारा एहसास होता है, इस एहसास के लिए आपको बधाई।
हवाओ से बाते करने का मन करता है, अब ये घटा मुझे प्यारी लगती है, अब मैं मां बन गई, मुझे सबकुछ अच्छा लगता है।

उसके नन्हे-नन्हे हांथ उसकी कोमल मुस्कान मुझे बहुत प्यारी लगती है, मां बनने पर मैं बहुत खुश हूं।
परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद करती हूं कि मुझे पुत्री रूप में संतान सुख का सौभाग्य दिया।
पूरे घर में चहलकदमी मचाएगा,
मेरा बेटा मुझे मां कहकर बुलाएगा।
माँ बनने पर शायरी
तुम्हारे दर्द की सरगोशी अब बीत गई, देखो अब तुम मां बन गई।
बचपना छोड़ अब समझदारी का दिन आ गया है,
अब तुम्हारे जीवन में तुम्हारा बच्चा आ गया है।
यह समय का पहिया कितनी जल्दी घूम गया,
नौ महीना भी बीत गया और मुझे बच्चा भी हो गया।

कब खिलाओगी हमे मिठाई,
मां बनने की तुम्हे बहुत-बहुत बधाई।
रंग लाई तुम्हारी पूजा और आराधना,
मां बनने की तुम्हे बहुत-बहुत शुभकामना।
तुम्हारे नखरों पर वो तुम्हे चिढ़ाएगा,
तुम्हारा बेटा तुम्हे मां कहकर बुलाएगा।
तुम संबंधों की डोर में बंध चुकी हो,
अब तुम मां बन चुकी हो।
दुनिया की सारी उहापोह का भेद तुम्हे बताऊंगी,
मेरी बेटी तुम्हे उंगली पकड़कर चलना सिखाऊंगी।
संबंधों की भावुकता का पाठ पढ़ाया जाता है,
मां बनने पर आंसुओ को क्या कोई रोक पाता है.
मीठे-मीठे बातो से वो तुमको फुसलाएगा और फिर धीरे-धीरे तुम पर प्यार लुटाता जाएगा।
तुम्हारे घर का चिराग आया है,
तुम्हारा बेटा तुम्हारे जीवन को रोशन करने आया है।
माँ बनने पर बधाई हो!!!
ये खूबसूरत रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा संबंध है, इस संबंध की डोर सबसे मजबूत होती है। एक इंसान के लिए सबसे गहरा और सबसे बड़ा संबंध कोई होता है तो वह है मां का। हमने यहाँ इसी मां बनने की बधाई संदेश पर लेख लिखा है। जो मां बनने पर खुशी का भाव मन में उत्पन्न होता है, वो सबसे खास होता है। इस भाव का एहसास सिर्फ एक महिला को मालूम होता है।