यदि आप कोई मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए कोई कार्यक्रम चला रहे है या पोस्टर बना रहे है तो यहाँ दिए मतदाता जागरूकता पर स्लोगन आपके लिए बड़े काम आने वाले है। इन voter awareness slogans in Hindi के माध्यम से
देश के हर नागरिक का मतदान के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उसे यह अधिकार अच्छे से मालूम हो कि उसका वोट देश की लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली का अहम हिस्सा है।
18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को अपने स्थानीय शासन, राज्य सरकार के चुनाव और लोकसभा चुनावों में अपना वोट (मत) डालकर सक्रियता से भाग लेना चाहिए। हर मतदाता के वोट की कीमत सरकार चुनने की क्षमता रखती है।
मतदाता जागरूकता पर स्लोगन
जागरूक मतदाता ही देश के उत्थान का भागीदार है।
लोकतंत्र का धर्म निभाएं, वोट करें और पुण्य कमाएं।
मिल-जुलकर वोट डालें, देश के लिए अपना फर्ज निभाएं।
मतदान है आपका अधिकार, इसे वोट डालकर करो स्वीकार।
मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे, सभी को इसका लाभ बताएंगे।
हाथ पर हाथ रखना काम न आयेगा हुजूर, इस बार मतदान करना जरूर।
पहचान पत्र का करो इस्तेमाल, वोट डालना आपका अधिकार।
आज रविवार है, वोट डालना अनिवार्य है।
जो जो नही करेगा मतदान, उसे झेलना पड़ेगा भरी नुकसान।
वोट के बदले नोट न लेना, पकड़े जाने पर पड़ जाएगा देना।
यह भी पढ़ें- चुनावी नारे हिन्दी में
मतदान एक अधिकार है। इसके मदद से आप देश की सूरत बदल सकते हैं।
लोकतंत्र के रखवाले हो तुम, वोट न देकर पीछे रह जाओगे तुम।
जो काम करेगा, उसे वोट दो। देश के लिए अपना योगदान दो।
वोट देना बेकार नहीं होगा, इससे आपको नुकसान नही होगा।
आपका वोट आपके देश के भविष्य की नीव रखता है, इसलिए वोट करें और दूसरो को भी वोट के लिए प्रेरित करें।
जो आपको देता नोट, उसे तुम कभी न देना वोट।
Sogan on voting awareness in hindi
हर घर में जागरूकता फैलाना,
वोट डालने के लिए सबको जाना।
ना समझें खुद को कमजोर,
आपका वोट ही है लोकतंत्र में आपका शोर।
18 साल से ज्यादा है उम्र,
मतदान के लिए जरूर करें सफर।
बनना है देश का सक्रिय नागरिक,
मतदान के लिए याद रखें तारीख।
ईमानदारी से करें मतदान,
वोट का ना करें मोल भाव।
आपका वोट आपकी आवाज है। अपने कर्तव्य को निभाएं और वोट जरूर दें।
भ्रष्टाचारी को करना है दूर,
वोट देने जाना है जरूर।
अपने मतदान के अधिकार पर करें गर्व,
वोट देकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व।
ना जाना है कहीं बारातों में,
न ही बहकना है किसी के जज्बातों में,
देश की सत्ता है आपके हाथों में।
अंगुली पर लगा सही का निशान,
देश के जिम्मेदार नागरिक की है पहचान।
अपने अधिकार को काम में लाएं,
वोट डालने के लिए जरूर जाएं।
मतदाता जागरूकता पर पोस्टर पेंटिंग कोट्स
सोच समझकर वोट करें ताकि आपके मनपसंद की सरकार बने।
मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने वाला इंसान ही सच्चा देश भक्त होता है।
आपके विचार और आपके व्यवहार आपकी सरकार बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
वोट की भूमिका समझो, देश के जागरूक नागरिक बनो और मतदान अपना अधिकार समझो।
जागरूक मतदाता बनो और अपने मनपसंद की सरकार बनाने में योगदान दो।
मतदान करके आप अपनी ताकत का परिचय दे सकते हैं, ये आपके देश की तस्वीर बदल सकता है।
वोट देने का प्रचार करने वाले देश की सेवा में अपना योगदान देने का काम करते हैं।
वोट देने के बाद आपके उंगली पर लगी हुई श्याही देश की तरक्की की पहचान है।
वोट देना न भूले ताकि आपके देश की तस्वीर बदल सके।
बाद में पछताने से अच्छा है की पहले ही वोट करें।
अपने समय को कीमती समझे और वोट देकर देश की अच्छे भविष्य में अपना निवेश करें।
वोट डालने के अधिकार का मतलब समझे, और देश की सेवा में अपना योगदान दें।
मतदान आपका कर्तव्य है न की केवल अधिकार।
सभी के प्रचार में शामिल होने का काम करें, पर अंत में अपने मन की सुनकर मतदान करे।
ये आपकी जिम्मेदारी है इससे मुंह न मोड़ें, सुबह उठे और बूथ पर जाकर मतदान करें।
जब जागो तभी सवेरा, मतदान करें और दूसरो को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
देश के सम्मान के लिए सभी को एक होना होगा, देश हित के लिए अपने पसंद के प्रतिनिधि को जिताना होगा।
आपके समझदारी से किया गया वोट इस देश का भविष्य निर्धारित करेगा।
वोट सोच समझकर डालें वरना पांच साल पछताना पड़ जाएगा।
आपका योगदान इस देश का भविष्य निर्धारित करेगा, तो घर से बाहर निकलें और मतदान करें।
किसी के बहकावे में आकर मतदान न करें, अपनी समझ से अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को वोट दें।
यदि आप अपने देश की सेवा में आगे बढ़ना चाहते हैं तो मतदान करें।
जीवन में एक बात याद रखें, देश सेवा के लिए आपके द्वारा किया गया मतदान काफी है।
वोट देते वक्त आपकी सोच के अनुसार अपने प्रतिनिधि को जिताना चाहिए।
मतदान हर व्यक्ति का सबसे कीमती अधिकार होता है, इस अधिकार का पालन जरूर करें।
मतदान करें और न करने वालो को इसके प्रति जागरूक करें।
अब चिंता किस बात की एक बटन ई वी एम पर दबाएं और अपना मतदान दें।
जब अपनी सरकार स्वयं चुनने का अधिकार है तो देर किस बात की अपने मत का उपयोग करें और मतदान करें।
चुनाव में जनमानस की हो भागीदारी, इसलिए वोट देना है हम सबकी जिम्मेदारी।
हर घर में यह संदेश पहुंचाना है, वोट दिलाकर अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को जिताना है।
Best Voting Awareness Slogans in Hindi
वोटिंग कार्ड का करो उपयोग, वोट देकर देश को करो निरोग।
वोट देने का काम करो। जो वोट न दे, उसे जागरूक करो।
सबको बताओ यह अधिकार, मतदान ही है आपका हथियार।
जनता के मन में बात फैलाओ, वोट देकर देश में नाम कमाओ।
जन जन को समझाओ बात, वोट देकर देश को बचाना है आपके हाथ।
मतदान केन्द्र पर जाओ यार, अपने पसंद की बनाओ सरकार।
अपने नेता का करो प्रचार, वोट देकर बनाओ अपनी सरकार।
वोट देना है आपका अधिकार, इसी बात का हम कर रहे हैं प्रचार।
जनता को यह बात बताओ, मतदान करो और पुण्य कमाओ।
देश हित की बात करो तुम, अपने मतदान का इस्तेमाल करो तुम।
नहा धोकर हो जाओ तैयार, वोट देकर बनाओ अपनी सरकार।
जो नही करता मतदान, वो नही है अच्छा इंसान।
देश हित की बात करो, वोट दिलाने का प्रचार करो।
वही है अच्छा इंसान जो करता है मतदान।
मतदान तुम्हारा अधिकार है, क्योंकि यह देश तुम्हारा परिवार है।
बूथ पर जाएं और वोट डालने का काम करें, दूसरे लोगो से वोट डलवाने का इंतजाम करें।
लोकतंत्र की एक ही है पहचान, मतदान करें और देश को बनाएं महान।
काम ऐसा न करो की हांथ जाएं कांप, इसलिए समय रहते वोट करो आप।
उम्र हो गई तो अपनी आवाज उठाएं, चुनाव आए तो मतदान जरूर करें।
आपकी नजर में जो भी करता हो मतदान, उसी को करना तुम मतदान।
आओ हम सभी मिलकर ये आह्वान करें, सुबह उठकर मतदान केन्द्र जाकर वोट करें।