दोस्ती एक सुहाना बंधन है जो दुनिया के हर रिश्ते से अलग है। जब किसी दोस्त का बर्थडे आता है तो WhatsApp पर बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी जरूर लगाया जाता है। अगर आपके भी best friend का बर्थडे आया है तो आपको इन दोस्ती बर्थडे शायरी स्टेटस इन हिंदी का जरूर use करना चाहिए।
दोस्ती एक ऐसी बुनियाद है जिसमें लोग बिना किसी की चिंता किये खुद के जीवन को एक नए रूप में जीते है। दोस्त के जन्मदिन वाला दिन दोस्त के लिए बहुत ही स्पेशल दिन होता है तो आप भी उसे जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए दोस्त के लिए बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी काम में लेना ना भूलें।
बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी
वक्त बदल गया पर नहीं बदला मेरा यार,
इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती,
आया है मेरे दोस्त का बर्थडे रूपी त्योहार।

ना कोई कहानी है
ना कोई तैयारी है
यह लंबे वक्त यारी है
जो हंसी खुशी के पलों से भरी चली आ रही है।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त!
किसी बात की फिक्र नहीं
जब बहुत अच्छी है हमारी यारी,
दुनिया वालों को दुनियादारी करने दो
हमारी दोस्ती है सब पर भारी।
Wish You Happy Birthday
दोस्तों के बिना जिंदगी में कहां सुकून है,
दोस्तों के होने से ही जिंदगी जीने का एक अलग ही जुनून है।
Happy Birthday Dear
यह रिश्ता ऐसा है जिसमें दिमाग से नहीं दिल से सोचा जाता है,
बड़ा खुशनसीब होता है वो इंसान जो तुम जैसे प्यारे दोस्त को पाता है।
विश यू ए वेरी हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड!!!

बड़ी गहरी है दोस्ती हमारी
इस दोस्ती के अलग है नजराने,
ना तोड़ पाएगा कोई यह बंधन
चाहे हजार कोशिशें कर लो जाने अनजाने।
Happy Birthday! 🎂🎂
अपनी यारी की बात ही अलग है,
ऐसी यारी पाने को तड़पता यह सारा जग है।
विश यू हैप्पी बर्थडे!!!
बर्थडे दोस्ती स्टेटस इन हिंदी
नाराज होने पर खुश कर दे
दुखी होने पर हंसी ले आएं,
जिंदगी के खास अवसर पर मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
याद करूं तेरे साथ बिताए लम्हें तो यादों से भर आता है यह दिल,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
सदा खुश रहे तू
कभी ना आए कोई जीवन में मुश्किल।
Wish You Happy Birthday! 🎂
दोस्तों के बिना जिंदगी का मजा नहीं आता है खास
जैसे सूरज की धूप के बिना चमक नहीं सकता चांद।
जन्मदिन की मुबारक हो!!!
हैप्पी बर्थडे दोस्त स्टेटस इन हिंदी
यारों के साथ के बिना अधूरा है जिंदगी का स्वाद,
यार साथ होते हैं तभी जिंदगी बनती है खूबसूरत याद।
Happy Birthday Sweetheart!
यारों के साथ होने से ही जिंदगी का हर सपना होता है पूरा,
यारों के बिना जिंदगी जीना होता है अधूरा। हैप्पी बर्थडे यार!!!
खुशी के सितारों से सजा रहे तेरा संसार,
सारे जहां में मिले तुझे प्यार,
बर्थडे के अवसर पर यह प्रार्थना है मेरी
जीवन के हर काम में बने तू महान।
Happy Birthday Dear

खुशियों के साथ आगे बढ़ता रहे
कभी ना आए कोई मजबूरी,
जन्मदिन पर यह दुआ है मेरी
रब करें तेरी हर ख्वाहिश पूरी।
हैप्पी बर्थडे!!!
खुशियों के सितारे सजे रहे जिंदगी में
कभी ना आए कोई गम,
हर पल आपके चेहरे पर हंसी हो
आंखें कभी ना हो नम।
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे!!!
दोस्त हैप्पी बर्थडे स्टेटस
एक साल के इंतजार के बाद खुशियां मनाने की घड़ी आई,
भेज रहा हूं तेरे जन्मदिन के लिए स्पेशल बधाई।
जिंदगी में हंसने मुस्कुराने के लिए
भगवान दें तुम्हें अनेक बहाने,
हमारी दोस्ती बनी रहे जन्मों-जन्मों तक
इस दोस्ती के किस्से हर पीढ़ी जाने।
हैप्पी बर्थडे टू यू!!!
सारे जहां की खुशियां है तेरे पास
फिर भी किसी अधूरी ख्वाइश को पूरी करें खुदा,
जन्मदिन की शुभ अवसर पर दुआ करता हूं
हम कभी ना हो एक-दूसरे से जुदा।
विश यू वेरी-वेरी हैप्पी बर्थडे! 🎂💐
हर इच्छा पूरी हो आपकी
ऐसा रहे आपका नसीब,
सदा अपनों का साथ रहे
सबसे रहें करीब,
खुदा से दुआ है मेरी
आप रहे हमेशा खुशनसीब।
हैप्पी बर्थडे!!!
दुनिया का हर गम रहे तुमसे अनजान,
होठों संग चेहरे पर रहे सदा मुस्कान,
बर्थडे पर यह दुआ है मेरी
भगवान पूरे करें तुम्हारे सारे अरमान।
हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे दोस्त!!!
बर्थडे दोस्ती स्टेटस funny
इस जन्म में हो गई तुमसे दोस्ती तो ना हो सकता दूर,
वरना अगले जन्म में तुमसे दोस्ती ना करूं
चाहे कितना भी हो जाऊं मजबूर। 😛
By The Way, Happy Birthday!
एक काम करने पर दस बार गिनाता है,
कैसा घोर कलयुग है यह प्रभु
यहाँ दोस्त ही दोस्त को भटकाता है।
प्रिय दोस्त को हैप्पी बर्थडे! (प्रिय तो नहीं है 🤪)
यह भी देखें: Funny Birthday Wishes in Hindi
आज हो लड़ाई तो कल फिर वापस आ जाता है,
सही मायने में तू ही मेरा सच्चा दोस्त कहलाता है. 😀
हैप्पी वाला बर्थडे!!!
दोस्ती बर्थडे शायरी इन हिंदी
तू आया मेरी जिंदगी में तो बदल गई जिंदगानी,
सूरज की तरह रहे तेरी चमक
चांद के जैसी हो तेरी चांदनी।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त! 🎂💐
यूं ही नहीं हैं हमारी दोस्ती के चर्चे
हम एक-दूसरे के लिए जान देने को तैयार है,
मेरा दोस्त ही मेरा भगवान है
इससे बड़ा जीवन में ना कोई उपहार है।
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे डियर फ्रेंड!!!

पार्टियां करते हैं हम ग्रैंड,
हद से ज्यादा है एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड,
क्या बताएं दुनिया को हमारे बारे में
हमारी दोस्ती है हर जगह ट्रेंड।
Happy Birthday Dost 🎂
तेरी तारीफ के हजार पुल बांध दूं
तू दोस्त है दुनिया का सबसे अच्छा,
सच बात बताऊं तो तेरे आने से ही मैं सीखा नशा। 😄🤗
Wish You Happy Birthday Dost!
हम यार है भाइयों
कोई गुनहगार कोनी,
म्हारी दोस्ती का खेल ऐसा है
कि हम ही हैं
दोस्ती के स्कूल के धोनी।
लाडले दोस्त को हैप्पी बर्थडे!
ऐसे ही नहीं है इस फ्रेंडशिप की चर्चा,
जेब खाली होने पर भी कर देते हैं खर्चा।
खुशी के साथ बर्थडे मनाओ
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।।
हैप्पी बर्थडे दोस्ती शायरी इन हिंदी
मेरे दोस्त का बर्थडे मेरे लिए खुशियों का पर्व है,
तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर मुझे बहुत गर्व है।
हैप्पी बर्थडे यारां नू।
यह भी पढ़ें: सहेली को जन्मदिन की बधाई संदेश
किसी बात की नहीं है चिंता
खुशियों से बीत रहा है जीवन सफर,
जब साथ खड़े होते हैं दोस्त तो नहीं रहता है किसी बात का डर।
Happy Birthday Mere Khas Dost!
दोस्ती दोस्ती होती है
इसमें नहीं होता है कोई रूल,
दोस्त बनाने से ही दोस्ती सीखते हैं
दोस्ती सिखाने के लिए आज तक ना बना कोई स्कूल.
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त मेरे यार!!!
आज की इस बेईमान दुनिया में कहां मिल पाते हैं तेरे जैसे दोस्त सगे,
तेरे साथ रहकर मैंने सीखे हैं जिंदगी में कई फलसफे।
Happy Birthday to You!
बर्थडे शायरी दोस्ती के लिए
जहां भी रखे तू अपने कदम
वहां पर हो फूलों की बरसात,
जन्मदिन का यह शुभ अवसर तुम्हारे लिए
लेकर आए खुशियों की नई सौगात।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
बड़ी प्यारी है दोस्ती हमारी
दोस्ती की मिसाल देते हैं लोग,
जन्मदिन के जश्न में ना रहेगी कोई कमी,
नाच-नाच के हिला देंगे डांस फ्लोर की जमीं।
Happy Birthday to Dost! 🎂🕯️
क्या तारीफ करूं मैं ऊपर वाले की
तुम से दोस्ती करा कर खुशियों से मालामाल किया है,
दुनिया के सबसे अच्छे दोस्त ने मेरी
जिंदगी में आकर मुझे खुशहाल किया है।
Wishing You Happy Birthday!

यह जिंदगी ही नहीं बल्कि
हर जिंदगी तेरे संग जिएं,
हर खुशियां तेरे संग बांटें
बस यही है मेरी हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी दोस्त के लिए।
हैप्पी बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी
आया है दोस्त का बर्थडे
अलग ही होगा celebration का मौका,
नाच गाकर खूब करेंगे पार्टी
लगाएंगे मस्ती के छक्के चौका।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
जान से प्यारा सबसे मीठे हैं उसके बोल,
मेरा दोस्त है हीरे जवाहरातों से भी अनमोल,
बर्थडे का शुभ दिन आया है तो पार्टी के लिए बजेंगे डीजे और ढोल।
हैप्पी बर्थडे!!!
बर्थडे दोस्ती स्टेटस in english
I hope you have a very special day with great celebration. happy birthday to you dear friend!
ऐसा कैसे हो जाए
यार का आये जन्मदिन
और मै ना दूं बधाई,
बहुत-बहुत मुबारक हो यार तुम्हें
दोस्त के साथ-साथ तू है मेरा भाई।
कभी न खोए आपा तू
हमेशा बना रहे m.s. धोनी की तरह कूल,
दुआ है मेरी भगवान से
जिंदगी में हमेशा खिले खुशियों और प्यार मोहब्बत के फूल।
Wish You A Very Happy Bday! 🎂
दोस्त का जन्मदिन यानि
दोस्ती के बर्थडे का है सेलिब्रेशन,
खाने पीने की ना कोई कमी
जब तक ना भर जाएं आपका मन।
अपने खास यार का जन्मदिन आने पर हर दोस्त फेसबुक और व्हाट्सएप पर बर्थडे दोस्ती स्टेटस लगाता है। विशेषकर आज सोशल मीडिया के जमाने में हैप्पी बर्थडे दोस्त स्टेटस लगाना एक फैशन है और हर कोई यह करता है।
हमे आशा है कि आपको इस पोस्ट से उनके लिये birthday dosti status hindi shayari मिल चुकी होगी। ऐसे में दोस्ती बर्थडे स्टेटस से दोस्ती के लिए बर्थडे शायरी जरूर भेजें।