दुनिया की सबसे प्यारी खुशी में से एक किसी व्यक्ति को पिता बनने की होती है। संतान प्राप्ति का सुख बेहद ही भावुक और खूबसूरत क्षण होता है। यह ऐसे पल हैं जिसे इंसान कभी नही भूलता। यहाँ दिए विशेज मैसेज से पिता बनने पर बधाई संदेश भेज सकते है। इसके अलावा इनसे आप WhatsApp पर पापा बनने की खुशी के स्टेटस भी लगा सकते है।
ऐसे में कई बार हमें बधाई संदेश लिखने मे परेशानी हो सकती है क्योंकि इस मौके पर हम सही शब्दों का समावेश नही कर पाते इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं “पिता बनने पर बधाई संदेश” का संग्रह जिसकी मदद से आप आपके प्रियजनों को पापा बनने पर बधाई दे सकते हैं।
पिता बनने पर बधाई संदेश in hindi
ईश्वर ने आपको एक नए रिश्ते से बांधा है। पिता बनने पर आपको बहुत-बहुत बधाई।

यह भावुक क्षण आपके जीवन का सबसे बेहतरीन पल है,आपके पिता बनने पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
अब कोई आपको परेशान बहुत करेगा, अपने अधिकार की लड़ाई भी लड़ेगा। पिता बनने की बधाई।
यह सुख समय अविरल चलता रहे, आप यूंही हमेशा मुस्कुराते रहें, नवजात शिशु का स्वागत और आपको पिता बनने की शुभकामनाएं।
परिवार में नन्हे मेहमान के आने और आपको पापा बनने की बहुत बधाई।

ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे, और आपका जीवन खुशहाल रहे। पिता बनने की आपको बधाई।
पिता बनने की खुशी में हमे भूल न जाना, इसलिए सबसे पहले हम आपको बधाई दे रहे हैं।
नन्हे से मेहमान के आने पर बधाई, आपका बच्चा खुशहाल और स्वस्थ हो। ऐसी मेरी कामना है।
यह भी देखें- Welcome Status for New Born Baby Girl in Hindi
आप अपना और अपने बच्चे का ख्याल रखे, ईश्वर आपको हमेशा ऐसी खुशियां देता रहे। पिता बनने पर आपको शुभकामनाएं।

आपके बेटे की कीर्ति पूरे जग में हो, ऐसी हम कामना करते हैं। बहुत बहुत बधाई।
पुत्र की प्राप्ति पर आपको बहुत-बहुत बधाई, आप इस ईश्वरीय कृपा को आशीर्वाद समझना।
पापा बनने की बधाई शायरी
आपके जीवन में एक समन हुआ है,
आपके घर में संतान का आगमन हुआ है।
आपको खुशियों की बरसा में नहला गया है कोई,
आपके घर में अधिकार करने आ गया है कोई।
लगता है अब इस शांत घर में शोर मचेगा,
अब कोई आपको पापा कहकर बुलाएगा।
यह भी पढ़ें- Parents बनने पर शुभकामना संदेश
यह समय आपका यूंही खुशियों से सुंदर लगे,
आपके बेटे को किसी की नजर न लगे।
हर ख्वाब को पूरा करने को वो तुम पर हक जताएगा,
अब कोई तुम्हे पापा कहकर पुकारेगा।

आशा के बादल का तर्पण हो रहा है,
आपके घर में आपके बेटे का आगमन हो रहा है।
वो जीवन के हर मोड़ पर तुम्हे याद रखेगा,
यह नया मेहमान अपने नाम के आगे तुम्हारा नाम लिखेगा।
सारे जग में रोशनी छाई है,
आपके घर बेटी आई है।
पापा बनने की खुशी स्टेटस
पुत्र रत्न प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।
चाहतों की एक अलग रवानी हुई है, मेरे घर में संतान आने से रोशनी हुई है।
एक बेटी का बाप बनना सबसे खास होता है। आज यह एहसास मुझे हो रहा है।
ईश्वर का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे पुत्र रत्न का सौभाग्य दिया।
आज मुझे संतान प्राप्ति हुई है, आप सबके आशीर्वाद का आकांक्षी।
आज एक नन्ही सी परी का पिता बना हूं, मुझे सारी दुनिया की खुशी मिल गई है।
हर ओर छाई रहे हरियाली,
मुझे मिली है पुत्र जन्म की खुशहाली।
एक इंसान का गहना होते हैं उसकी संतान, आज ईश्वर ने मुझे उस गहने से नवाजा है।

खुदा की रहमत हुई है
मुझे पुत्र की प्राप्ति हुई है।
खुशहाल जीवन की कहानी लिखूंगा मैं,
बेटे के जन्म पर उत्साह मनाऊंगा मैं।
पुत्री फूल-सी होती है, आज इस फूल का रखवाला बना हूं मैं।
Father banne ki wishes in hindi
यह नन्हा सा मेहमान आपको ढेर सारी खुशियां दे और आपके जीवन को उत्साह से भर दे। बधाई।
शुभकामनाएं अनगिनत आयेंगी, इसी कड़ी में हम भी आपको डैडी बनने की बधाई दे रहे हैं।
यह अनमोल तोहफा आपको हमेशा ढेर सारी खुशियां दे। पापा बनने पर आपको बहुत बहुत बधाई।

आपके पिता बनने की खुशी का एहसास मुझे है, आपके जीवन में आपका यह नन्हा मेहमान खुशियों की सौगात लेकर आए, ऐसी मेरी कामना है।
नवजात संतान प्राप्ति पर आपको अनंत शुभकामनाएं। हमेशा खुश रहें और मुस्कुराते रहें।
आपकी संतान आपके जीवन को सूर्य-सा ओज प्रदान करे और आप इस जग भर में अपनी रोशनी फैलाओ। पिता बनने पर बधाई।
एक पिता के लिए उसका पुत्र सबसे महत्वपूर्ण होता है, पिता बनने की बधाई।
मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आपकी पुत्री अपने जीवन में खूब सफलता प्राप्त करे। बधाई हो।
घर में लक्ष्मी के आगमन पर आपको बधाई। आशा है कि मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा जरूर करेंगी।
सम्हलने का एक मौका मिलता है, जब कंधे पर एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य मिलता है। पिता बनने की शुभकामनाएं।
लोग आपको संतान प्राप्ति पर बधाई और नए मेहमान को आशीर्वाद देते हैं। उम्मीद करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।