हर नवजात शिशु किसी न किसी का दोहिता या दोहिती होता है। ऐसे में शिशु को जन्मदिन पर इस लेख में दिए गए मैसेज शायरियों से नाना बनने पर बधाई संदेश भेजे जा सकते है।
नाना-नानी का काम छोटे बच्चों को लोरियां सुनाने का होता है। यह लोरियां सुनकर बच्चे बड़े खुश होते है और नाना-नानी के पास रहना पसंद करते है।
नाना बनने पर बधाई संदेश
आज ईश्वर की असीम कृपा से मेरे घर दोहिती के रूप में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। एक नाना के लिए दोहिती को गोद में उठाने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती।
आप नाना बन गए हैं. आपको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं। प्यारी बिटिया हमेशा स्वस्थ, प्रसन्न, सुखी रहे व दीर्घायु हो।

आपको नाना बनने की हार्दिक बधाई। दोहिते को स्नेह और आशीर्वाद एवं स्वस्थ, सुदीर्घ, सफल जीवन के लिए अनंत शुभकामनाएं! 💐💐
आज मैं नाना बन गया। मेरे बेटी के यहाँ बेटी का आगमन हुआ है। परिवार में बेटी का आना बेहद खुशियों का क्षण होता है। दोहिती को आशीर्वाद और दामाद-बिटिया को बधाई।
परम पिता के आशीर्वाद से हमारे कुटुंब में नये सदस्य का आगमन हुआ। मेरी बड़ी बेटी के घर में लक्ष्मी स्वरूप बेटी का जन्म हुआ है। मैं नाना बन गया।
अब आप एक प्यारी-सी बच्चे के नाना बन गये है। आपको बहुत-बहुत मुबारक हो!
इसे भी पढ़ें: लड़का होने पर बधाई संदेश
प्यारी दोहिती के जन्म की खबर सुनकर बड़ी खुशी हुई और सुख महसूस हुआ। दामादजी और बिटिया को ढेर सारी बधाई हो। दोहिती के लिए सदा स्वस्थ रहने की दुआएं।

मुझे यह जानकर बड़ा आनंद महसूस हुआ कि मैं नाना बन गया हूं। अब मेरी गोद में दोहिता खेलेगा।
आपका दोहिता आपको नाना के रूप में पाकर बहुत खुश होगा। आप जैसे अनुभवी और समझदार व्यक्ति छोटे बच्चे को अच्छी तरीके से गाइड कर सकेंगे। आपको नाना बनने बनने की शुभकामनाएं हो!
आपने मेरे पिता के रूप में बहुत अच्छी का भूमिका निभाई है। उम्मीद है कि अब
आप शानदार नाना भी बनेंगे। घर में लक्ष्मी स्वरूप एक बिटिया आई है।
नाना नानी बनने की बधाई
इशारों में सब कुछ समझा देता है
नन्ने बच्चे की नहीं है कोई भाषा,
नाना नानी बनने की बधाई हो आपको
दोहिते को कुदरत ने अपने हाथों से तराशा।
मां की गोद में हंसती है,
मां की गोद में खेलती है,
मां की गोद में रोती है,
बहुत प्यारी आपकी दोहिती है।
मां के अलावा नहीं है
किसी की जरूरत,
आपकी दोहिती है बड़ी खूबसूरत,
बताओ नाना नानी जी
कब आ रहे हो देखने इसकी सूरत।
कोरे कागज की भांति है प्यारी बिटिया,
जैसे हो कोई खुशियों की विकीपीडिया,
नाना नानी बनने की शुभकामनाएं देते हैं
आपसे मिलने का इंतजार कर रही है बिटियां।

प्यारे दोहिते की तरफ से आपको
भेज रही हो ढेर सारा प्यार,
दोहिता भी कर रहा है
नाना-नानी से कहानियां सुनने का इंतजार।
खुले सपनों की किताब
होता है नन्ना बच्चा,
ना किसी का भेदभाव
दिल होता है बेहद सच्चा।
नाना बनने की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
मेरी बाजूएं दोहिती को
गोद में उठाने को तत्पर है,
के नाना भी निकला
दोहिते के घर के आने के सफर पर है।
काफी इंतजार के बाद अब आप नाना-नानी जी बन गए हैं तो अपने अनुभवों से दोहिते को सदा खुश रहने की जरूरत से ही प्रदान करें।
दिन में लेती है नींद
रात में जागती है,
यह दोहिती बड़ी बेईमान है आपकी
पूरी रात जगाती है।
घर में खुशियों की बहार आई है,
बचपन की पुकार आई है,
खुशियों के बादलें छाई है,
नाना नानी बन गये आप
आपको बहुत-बहुत बधाई है।
नाना-नानी जी बुजुर्ग लोग होते है तो पोते-पोतियाँ और दोहिते-दोहितियाँ इनके लिए खुशी का स्रोत होते है। ये इनके साथ खेलते है, चीजों को सिखाते है और अपने अनुभव को जीवन जीने की सीख देते है। हमें आशा है कि आपको ये नाना बनने की बधाई पसंद आई होगी।