जब किसी खास व्यक्ति का जन्मदिन आता है और उसके प्रति आपके मन में बहुत सम्मान है तो आप आदरणीय को जन्मदिन की बधाई देने के लिए संदेश और शायरी जरूर भेजना चाहेंगे।
इसके लिए आप यहाँ दिए गए आदरणीय को जन्मदिन मुबारक मैसेज कोट्स स्टेटस इन हिंदी & english का उपयोग करें और जन्मदिन पार्टी का जश्न मनाएं।
आदरणीय को जन्मदिन की बधाई संदेश
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो! भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।

आज आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं तहे दिल से आपको शुभकामनाएं देता हूं। आपका साथ और स्नेह हमेशा बना रहे, यही मेरी ईश्वर से दुआएं हैं।
हम सबके प्रिय, आदरणीय भाई साहब …(name) को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो! जन्मदिन के खास मौके पर भगवान आपके लिए खुशियों की नई सौगातें लेकर आएं।
जीवन में सदा असीम आनंद रहे। किसी चीज की कमी ना रहे। इन्हीं दुआओं के साथ आपको हृदय की असीम गहराइयों से जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद।

परम पिता परमेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हो। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं।
मेरे परम मित्र, बड़े भाई और आदरणीय ___ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां। भगवान आपको सदा उन्नति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।
ना सिर्फ धरती बल्कि ब्रह्मांड की हर जगह पर आपका नाम छा जाएं,
हम सबके आदरणीय को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
प्यार के फूल खिलते रहे जिंदगी में
ना हो किसी चीज की कमी,
आंखों में सदा उत्साह बना रहे
आंसू ना आए कभी
आए तो वो हो खुशियों की नमी।
Happy Birthday to You 🎂💐
तन मन से सदा स्वस्थ रहो
खुशियों का यह अवसर हर साल आएं,
आपको जन्मदिन की कोटि कोटि मंगल कामनाएं।

I’m so grateful to have you in my life. Wishing you lots of love and happiness on birthday. Have an amazing birthday and many more to come.
मत दो ध्यान इन पर
लोग पूछते हैं बेवकूफी भरे सवाल,
अपने कामों से यूं ही करते रहो कमाल,
दुआ करते हैं ईश्वर से
आप जियो हजारों साल।
आदरणीय को हैप्पी बर्थडे!!!
आदरणीय को जन्मदिन की बधाई शायरी
हर कोई आपकी तारीफ के गीत गाएं,
जीवन की हर सफलता आपके नाम आएं,
आदरणीय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी जिंदगी को संवारा है आपने
दिल में हमेशा रहेगा आपके लिए सम्मान,
सुख समृद्धि से भरा रहे जीवन
सदा खुशियों के छोड़ो तीर कमान।
Wish You Happy Birthday 🎂💐
अपना साथ देकर आपने मेरे जीवन को किया है खुशियों से सरोकार,
आदरणीय है आप मेरे
मुबारक हो आपको जन्मदिन का त्यौहार।

गुरु हो आप मेरे
मैं हूं आपका शिष्य,
जन्मदिन की बधाई हो आपको
आप है मेरे आदरणीय।
खुशियों, सफलता और आनंद उत्साह से सदा आपका जीवन बना रहे प्रिय,
बर्थडे की मुबारक हो आपको
आप हो हम सबके लिए आदरणीय।
सदा आनंद उत्साह के साथ जियो
जिंदगी के हर मोड़ पर हो खुशियां,
बर्थडे के स्पेशल दिन पर हमारी तरफ से आपको लाख करोड़ बधाइयां।
जीवन का हर पल हो सुखदाई,
कभी कम ना हो खुशियों की कमाई,
हर दिल अजीज मेरे खास मेरे आदरणीय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

आया है बड़ा खास दिन
हर दिल को यह दिन बड़ा है भाता,
सुख समृद्धि से कभी ना टूटे नाता,
ऐसा आशीर्वाद दे भाग्य विधाता।
happy birthday to you dear!
यह भी पढ़ें – Birthday Wishes for Father in Hindi
ईश्वर के आशीर्वाद से सुख, शांति और सुकून से भरी जिंदगी पाई है,
जन्मदिन का शुभ दिन है आया
इस दिन की आपको बधाई है।
सदा खुशियों का साथ रहे जीवन में
कभी कोई दुख दर्द ना आएं,
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आदरणीय को जन्मदिन की बधाई कविता
ऊपरवाला आपके जीवन को
हमेशा के लिए खुशियों से भर दे,
हमारी तरफ से आदरणीय को हैप्पी बर्थडे।
सुख समृद्धि से भरा रहे जीवन रूपी मंदिर,
खुशियों से कभी ना रूठे आपकी तकदीर,
जन्मदिन की शुभ अवसर पर बधाई दे रहा है
आपको यह छोटा सा वीर।
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
पूरी करें वो आपकी हर फरियाद,
आदरणीय को जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
आप वो खुशियों का ठिकाना है
जिनसे हम भी खुश हो लेते हैं,
बड़े खास हैं आप हमारे लिए
हम आपको जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं।
चांद सितारों की भांति चमकता रहे जीवन
खुशियों से भरा रहे जीवन का हर गलियारा,
दिल की गहराइयों से तुमको मुबारक हो जन्मदिन तुम्हारा।
Also Read: चाचा जी को जन्मदिन की बधाई
प्रेरणा स्रोत है आप मेरे लिए
आप यूं ही मुस्कुराते रहें जीवन भर,
सदा खुशियों से खेलें आप
यही दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर।

उसी के हाथों में लगती है सफलता
जो मुश्किलों को झेलने के लिए तैयार है,
यूं ही बढ़ते रहो आगे
जीवन में अवसरों की भरमार है,
ना कोई सीमा ना कोई पार है,
आगे बढ़ने के लिए पूरा संसार है,
आ रहा है आपका जन्मदिन
इस बात का पहले से ही समाचार है,
आपके जन्मदिन का
हम सबको रहता इंतजार है,
जन्मदिन के शुभ दिन पर
आपके लिए खुशियों की बौछार है।
हर इंसान के जीवन में कुछ महत्वपूर्ण व्यक्ति होते है जिनके लिए उसके मन में बहुत सम्मान और इज्जत होती है। इनमें से किसी भी सम्मानित / आदरणीय व्यक्ति का जन्मदिन आता है तो उन्हें बधाई देने के लिए ये शायरी संदेश कविता भेजें।