अगर आज आपका जन्मदिन है तो आप सोशल मीडिया पर “आज मेरा जन्मदिन है” से जुड़ा कुछ न कुछ जरूर पोस्ट करना चाहेंगे। इस स्थिति में आपके लिए “आज मेरा जन्मदिन है शायरी स्टेटस मैसेज” बड़े काम आने वाले है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे द्वारा दिए हुए इस बेहतरीन संग्रह को पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा।
किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन उसका जन्मदिन होता है, जो उसे सबसे ज्यादा प्रिय होता है। ऐसे में जीवन के हर एक साल में अपने आपको सौभाग्यशाली समझकर और अपने आसपास मौजूद लोगों को धन्यवाद करके जीवन के एक नए साल को खूबसूरत ढंग से और बड़े उत्साह और उमंग से जन्मदिवस के इस दिन को मनाना चाहिए।
अपनी बातो को प्रकट करने का सबसे अच्छा माध्यम होता है कि अपनी बातो को लिखकर कहें। ऐसे में कई बार सही और सटीक शब्दो के अभाव में हम अपनी मन की बातें कह नही पाते। यहाँ हम आपके लिए लाए है “आज मेरा जन्मदिन है” की थीम पर आधारित बधाई संदेश शायरी और स्टेटस का संग्रह जिसकी मदद से आप अपने अपने जन्मदिन पर अपनी भावना को साझा कर सकते हैं।
आज मेरा जन्मदिन है
मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे भगवान स्वरूप माता-पिता के घर में जन्म दिया। हैप्पी बर्थडे टू मी।
हर जंग को हंसके जीत जाने का जज्बा है मुझमें, यही मेरे जीवन का अंदाज है। हैप्पी बर्थडे टू मी।

वो कहते रहेंगे मेरे बारे में कुछ भी, और हम उनकी परवाह के बिना बढ़ते रहेंगे यूं ही। हैप्पी बर्थडे टू माइसेल्फ।
मैं अकेला चला था जिंदगी की लड़ाई लड़ने और अकेले ही जीत के आऊंगा, ये वादा है मेरा। Happy Birthday to Myself.
मैं बड़ी बाते कहने वालो में से नहीं, बड़ी चीज़े करने वालों में से हूं। हैप्पी बर्थडे टू मी।
वो नफरत की आग में झुलस रहें होंगे,
हम प्रेम के अंगारों पर चलते रहेंगे।
Happy Birthday to Me.
ये जीवन इतना आसान नहीं, मंजिल एक है पर रास्ते अनेक। इस पर बढ़ते रहना हमारा काम है, मंजिल जरूर मिलेगी। हैप्पी बर्थडे टू मी।
मेरी कहानी की इतनी सौगात है कि हर पल मुझे मेहनत करने का और हौसला रखने का एहसास दिलाती है। Happy Birthday to Myself.

मेरे लिए नए साल का मतलब आज से शुरू होता है क्योंकि आज मेरा जन्मदिन जो है।
मैं अपने दोस्तो को इस दिन बुलाता नही, फिर भी वो आ जाते हैं मुंह उठाकर। Happy Birthday to Myself
यह भी देखें- जन्मदिन की शुभकामनाओं का धन्यवाद संदेश
मेरे सफलता का शोर गूंजेगा जरूर क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ मेरे संघर्ष भी बढ़ रहे हैं।
आज के दिन इस धरती पर एक किंग का जन्मदिन हुआ था। हैप्पी बर्थडे टू मी।
आज मेरा जन्मदिन है, और जिसे कॉमेंट करना है, कर सकते हैं वरना UPI से पेमेंट भी कर सकते हैं।
अपने उसूलों को जिंदा रखो, देखना जीवन आपको बहुत कुछ देगा।
ध्यान रहे कि आज मेरा जन्मदिन है। जिसे पार्टी में आना हो, आ सकता है। नही तो गिफ्ट के जगह पैसे भिजवा सकता है।
आज मेरा जन्मदिन है शायरी
नाजायज कुछ भी चाहा नही कभी,
खुद को हारा हुआ देखा नही कभी।
Happy Birthday to Myself
आज जन्मदिन है। हमारा ज्यादा कुछ नहीं, बस आप गिफ्ट के जगह कैश ले आना। दिल भर जाएगा हमारा।
दुनिया ख्वाबों की सैर करती होगी आंख बंद करके,
मैं आंख खोल कर ख्वाबों से समझौता करता हूं।
आज मेरा जन्मदिन है तो खुद को बधाई देता हूँ।।

पतझड़ की कहानी के राज बहुत हैं,
मेरे हिस्से में इंतकाम बहुत हैं।
हैप्पी बर्थडे टू मी!!!
पूरे न हो ऐसे शौक जरूर रखता हूं मैं,
क्योंकि पहाड़ों से लड़ने का जुनून रखता हूं मैं।
Happy Birthday to Me
न जाने किस मोड़ पर वो मुझसे मिलकर गया था ,
जब से मुझे उस रास्ते पर छोड़ा है उसने
मंजिल ने मुझे गले लगा लिया है।
देखो परिवेश में है हरियाली छाया,
क्योंकि आज है मेरा बर्थडे आया।

खुश रहोगे तो जीवन का हर एक तोहफा मिलेगा,
दुखी रहोगे तो जीवन में निराशा और सिर्फ निराशा मिलेगा।
Happy Birthday to Myself
खूबसूरत पलों की यह समा आई है,
देखो यह शाम मेरा जन्मदिन लाई है।
आज मेरा जन्मदिन है Status in Hindi
अब वो बचपन के दिन बीत गए कि सिर्फ केक से मान जायेंगे। अब केक के साथ गिफ्ट रूपी नोट भी चाहिएं।
वो मुझे पढ़ने की कोशिश में हैं, शायद उन्हें पता नही कि मेरे किताब का आखिरी पन्ना अभी आया नही है। हैप्पी बर्थडे टू मी।
मैं अपने रास्ते में आए हुए हर एक पत्थर पर लकीर खींचता हूं,
आज कल मैं खुद से ज्यादा अपने मंजिल को सोचता हूं।
Happy Birthday to Myself

उनसे अपनी बात करे भी तो कैसे!! सुना है आजकल वो मुझसे जलने का बहाना बहुत ढूंढ रहें हैं। हैप्पी बर्थडे टू मी।
आज मेरा जन्मदिन है, मुझे आशा है कि आप सब हमें अपने आशीर्वाद जरूर प्रदान करेंगे।
फ्री का खाने वाले मेरे दोस्तो को आज मैं सूचित कर दूं कि आज मेरा जन्मदिन है। वो मेरे घर पर आएं और फ्री की दावत उड़ाएं।
आपको बताते हुए यह खुशी हो रही है कि आज मेरा जन्मदिन है। आप आशीर्वाद देने खुद आएंगे या अपना सिर मैं खुद लेकर वहां आऊं।